Salman Khan will not host Big Boss 18 : सलमान खान इस बार नहीं करेंगे बिग बॉस 18 को होस्ट। बहुत से दर्शक बिग बॉस को सिर्फ सलमान खान के लिए ही देखते है यही वजह है के वीकेंड के वार की टीआरपी सबसे ज़ादा होती है जब शो में सलमान खान दिखाए जाते है।
सलमान खान ने जब से बिग बॉस की डोर अपने हाथो में ली तब से लेकर बिग बोस 17 तक, बिगबॉस की पतंग आसमान में उड़ती रही बिना किसी रुकावट के । तो अब ऐसा क्या हो गया के सलमान खान बिग बॉस 18 को होस्ट नहीं करेंगे आइये जानते है।
When it comes to Salman Khan look, @NGEMovies never goes wrong. #SIKANDAR 🫡 pic.twitter.com/rDMdVptAhh
— DeviL PaSha 🚬 (@iBeingAli_Pasha) September 2, 2024
सलमान खान ने बिग बॉस 3 ott से भी बनाई थी दूरिया
सलमान खान ने इस बार बिग बॉस का जो ott वाला सीजन था उससे दूरी बना के रक्खी थी । इस बार बिग बोस ott में अनिल कपूर को एज ए होस्ट की तरह इस शो में लाया गया था और ऐसा लग रहा था के अनिल कपूर शो की सिचुवेशन को हैंडल कर लेंगे पर जैसा सोचा था वैसा हुआ नहीं।
क्युकी बिग बॉस ott के कई एपिसोड में हमने कंटेस्टेंट को अनिल कपूर पर भारी पड़ते हुए देखा था। वही अगर सलमान खान शो को होस्ट करते है तब कंटेस्टेंट की आवाज़ तक नहीं निकलती है उनके आगे फिर चाहे जितने भी बिगड़ैल कंटेस्टेंट हो।
सलमान खान का सेन्स आफ ह्यूमर बहुत अच्छा है। सलमान खान को किसी भी तरह की सिचुवेशन को हैंडल करना बखूबी आता है। सलमान खान के आगे बड़ी-बड़ी बाते करने वाले करण जोहर भी उतना टी आर पी नहीं ला पाते है
जितना की सलमान खान अपनी दमदार पर्स्नाल्टी से लाकर दिखाते है। यही वजह रही है के इस बार बिगबॉस सीजन ३ ott वाले को उतनी सफलता नहीं मिली जितनी पिछले साल वाले बिगबॉस सीजन 2 के ओटीटी को मिली था।
Seems like yesterday..
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) August 29, 2024
You Are Mine.. Song Out Today at 5 PM.. Stay Tuned!@ayaanagnihotri pic.twitter.com/JHhbEnbQJK
क्या सच में सलमान खान नहीं करेंगे बिगबॉस 18 को होस्ट
क्या इस बार बिग बॉस सीजन 18 को सलमान खान होस्ट करेंगे या नहीं और अगर नहीं करेंगे तो इसकी क्या वजह है आइये जानने की कोशिश करते है।
सलमान खान को लेकर जो खबर आरही है के सलमान खान का अभी थोड़ा हेल्थ इश्शु है। वो हेल्थ प्रॉब्लम इनकी पसली की प्रॉब्लम को लेकर है। अभी ईको फ्रेंडली गणेश चतुर्थी के जागरूकता प्रोग्राम में सलमान खान आये थे और सलमान खान को देख कर ऐसा लग रहा था के वो अभी पूरी तरह से फिट नहीं है।
सलमान खान को हम फिटनेस आइकन के रूप में देखते है। पसलियों में चोट होने के बाद भी सलमान खान ने प्रोग्राम में हिस्सा लिया और डांस भी किया था।इससे ये पता चलता है के सलमान खान का विल पावर कितना मज़बूत है। सलमान खान की फिल्म सिकंदर की शूटिंग को पैतालिस दिन के लिए लोक किया गया था।
सिकंदर की शूटिंग और बिग बॉस की 18 की शूटिंग एक समय पर होने वाली है अब सलमान खान की सिकंदर पसली की चोट और बिग बोस इन तीनो को कैसे हैंडल करेंगे सलमान खान ।
बड़े-बड़े मिडिया एजेंसी की खबरों को देखे तो वो सब यही कह रही है के इस बार सलमान खान बिगबॉस को होस्ट नहीं करेंगे।
instagram pic salman khan
क्या सिकंदर की शूटिंग कर पाएंगे सलमान खान
सलमान खान के फैन को सलमान खान की हेल्थ प्रॉब्लम की वजह से इस बात की टेंशन है के क्या सलमान खान सिकंदर की शूटिंग कर पाएंगे या ये फिल्म और डिले हो जाएगी पर अभी हाल ही में साजिद नाडियाडवाला और इनकी पत्नी वर्धा खान ने शोशल मिडिया पर एक फोटो लगाई वैनटी वैन का इसको देख कर यही लग रहा था के फिल्म की शूटिंग अभी चल रही है सलमान खान की हेल्थ प्रॉब्लम से फिल्म की शूटिंग पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा है।
बिगबॉस 18 में इस बार कौन कर सकता है इंट्री
ज़ी टीवी के एक शो कुंडली भाग्या में करण लूथर का करेक्टर प्ले करने वाले धीरज धूपर इस बार बिग बॉस 18 में शामिल हो सकते है। खबर ये भी है के सिंगर नूर चहल को भी बिग बॉस ऑफर किया गया था पर इन्होने शायद मना कर दिया है
अब ये एक रुमर है इसका तो बाद में ही पता लगेगा।एक और फेमस एक्टर जान खान ने टाइम्स नाव को दिए अपने एक इंटरव्यू में बताया के बिग बॉस 18 से उनके पास ऑफर आया है टीवी एक्टर जान खान ने इश्कबाज और क्यूँ उथे दिल छोड़ आया जैसे टीवी सीरियल में काम किया है। इश्क़ में मर जावा एक्टर अलीशा पंवार को भी बिग बॉस में शामिल होने के लिए ऑफर आया है।
अनुपमा में वनराज शाह का किरदार निभाने वाले सुधांशु पण्डे भी इस बार बिगबॉस का हिस्सा हो सकते है। एक्टर साहिर शेख और रीमा शेख भी इस बार बिगबॉस में शामिल हो सकते है। जन्नत जुबैर,मिस्टर फैजु,अंजलि आनंद,नुकूल मेहता,सुरभि चंद्र,शोएब इब्राहिम भी हो सकते है बिग बॉस 18 में दिखाई दे सकते है ।