Salman khan Films: सलमान खान फिर बनेंगे ‘प्रेम’: सूरज बड़जात्या के ताजा हिंट ने मचाई हलचल

Salman khan Films

बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान एक बार फिर अपने आइकॉनिक किरदार ‘प्रेम’ में नजर आने वाले हैं। हाल ही में निर्देशक सूरज बड़जात्या ने एक इंटरव्यू में इसकी झलक दी है, और पूरा बॉलीवुड गूंज उठा है। आइए, इस खबर को थोड़ा गहराई से समझते हैं।

सूरज बड़जात्या का वो स्पेशल हिंट

अभी कुछ दिन पहले, 2025 के अगस्त महीने में, सूरज बड़जात्या ने एक मीडिया इवेंट में कहा कि वो सलमान खान के साथ फिर से काम करने की प्लानिंग कर रहे हैं। उन्होंने साफ़ शब्दों में तो नहीं कहा, लेकिन हिंट दिया कि ये फिल्म ‘प्रेम’ की दुनिया से जुड़ी होगी। सूरज जी ने बताया “सलमान और मैंने हमेशा फैमिली वैल्यूज वाली कहानियां की हैं।

प्रेम का किरदार तो अमर है और शायद वक्त आ गया है इसे फिर से जिंदा करने का।” ये सुनकर फैंस एक्साइटेड हो गए हैं, क्योंकि पिछली फिल्मों में सलमान का ‘प्रेम’ अवतार कितना प्यारा था, ‘मैंने प्यार किया’ से लेकर ‘प्रेम रतन धन पायो’ तक, हर बार ये जोड़ी हिट रही है।

‘प्रेम’ की जर्नी:

सलमान खान और सूरज बड़जात्या की दोस्ती 1989 से चली आ रही है, जब फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ रिलीज हुई थी। उसमें सलमान ने प्रेम का रोल किया, जो एक साधारण, प्यार करने वाला लड़का था। फिर ‘हम आपके हैं कौन’ मूवी में भी प्रेम, जो फैमिली ड्रामा का सितारा बना।

‘हम साथ-साथ हैं’ और ‘प्रेम रतन धन पायो’ (2015) में भी ये किरदार लौटा। अब 2025 में, जब बॉलीवुड में फैमिली ओरिएंटेड फिल्मों की कमी महसूस हो रही है, सूरज जी का ये हिंट बिल्कुल सही वक्त पर आया है। ये फिल्म 2026 में रिलीज हो सकती है और इसमें मॉडर्न ट्विस्ट के साथ ट्रेडिशनल वैल्यूज होंगी। सलमान खुद भी कह चुके हैं कि वो सूरज के साथ काम करना पसंद करते हैं, क्योंकि उनकी फिल्में दिल को छूती हैं।

क्या उम्मीद करें नई फिल्म से?

अगर ये प्रोजेक्ट सच में शुरू होता है, तो हम एक ऐसी स्टोरी देख सकते हैं जहां प्रेम आज की दुनिया में फिट होता है। शायद इस बार कहानी का फोकस सोशल मीडिया, रिलेशनशिप्स और फैमिली बॉन्ड्स पर हो। सूरज बड़जात्या की फिल्में हमेशा से क्लीन एंटरटेनमेंट वाली रही हैं, कोई वायलेंस नहीं, बस प्यार और हंसी।

सलमान के फैंस तो इंतजार कर ही रहे हैं, लेकिन इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स का मानना है कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा सकती है। 2025 के ट्रेंड्स देखें तो, ऑडियंस अब फिर से फैमिली फिल्मों की तरफ लौट रही है, जैसे ‘लापता लेडीज’ या ‘बधाई हो’ की सक्सेस से साबित हुआ। सलमान की पिछली फिल्म ‘टाइगर 3’ (2023) में हिट रही, लेकिन ‘प्रेम’ जैसा किरदार उन्हें फिर से रोमांटिक हीरो बनाएगा।

फैंस की प्रतिक्रिया

सोशल मीडिया पर तो तहलका मच गया है, एक फैन ने लिखा, “भाईजान प्रेम बनकर आएंगे तो ईद पर डबल धमाका!” सूरज बड़जात्या ने भी कन्फर्म किया कि स्क्रिप्ट पर काम चल रहा है और जल्द ही ऑफिशियल अनाउंसमेंट हो सकता है। ये फिल्म राजश्री प्रोडक्शंस के बैनर तले बनेगी, जो हमेशा से क्वालिटी कंटेंट देती आई है।

READ MORE

Bigg Boss 19: शहीद लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की पत्नी हिमांशी नरवाल की एंट्री, एक भावुक कहानी

Urfi Javed Boyfriend: उर्फी जावेद का बॉयफ्रेंड कौन है? जानें अफवाहें और हकीकत

4.5/5 - (2 votes)

Author

  • Movie Reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है, मैने अपने ब्लॉगिंग करियर की शुरवात साल 2023 में न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी। वर्तमान समय मे,भारत की सबसे तेज़ी से बढ़ती हुई डेडीकेटेड हिंदी एंटरटेंमंट वेबसाइट,फिल्मीड्रीप के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ। मुख्य तौर पर मै फिल्मों और एंटरटेनमेंट से जुड़ी हुई ट्रेंडिंग और वायरल खबरों का एक्सपर्ट हूं। आशा करता हूँ की मेरे द्वारा दी गई हर एक जानकारी सटीक और भरोसेमंद हो,जिसे पढ़ कर आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे, धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now