Salman khan upcoming music album update:बॉलीवुड के भाईजान यानी सुपर स्टार सलमान खान की फिल्म का तो फैन्स इंतजार कर रहे हैं खबरें आ रही हैं कि सलमान खान की फिल्म सिकंदर भी जल्दी ही देखने को मिलेगी।जब तक सलमान खान की फिल्म नहीं आ रही तब तक सलमान खान ला रहे अपने फैन्स के लिए एक नया म्यूजिक एल्बम जिसे सुनकर प्रशंसक मदहोश हो जाएंगे।
हैंगओवर जैसे गाने से जीता था फैन्स का दिल
दोस्तो सलमान खान एक्टिंग के तो किंग है ही साथ ही सलमान खान को पेंटिंग का भी काफी शोक है और यही नहीं सलमान खान को सिंगिंग का भी शोक है और सलमान खान ने अपनी कई फिल्म में गाने गाए हैं जो दरशको को काफी पसंद भी आये है।
सलमान खान को देख कर नहीं लगा था कभी कि वे गाना भी गाएंगे पर “हैंगओवर”, “मैं हूं हीरो तेरा” जैसा गाना गा कर अपने प्रशंसकों को हैरान कर दिया,हालांकी सलमान खान के फैन्स की तो वैसे भी कमी नहीं है उन्होंने अपनी एक्टिंग के दम पर फैन्स की लाइन लगा दी है और साथ ही सिंगिंग से भी सबका दिल जीता है।
अपने भांजे के साथ दिखाएंगे टैलेंट
दोस्तो सलमान खान एक नया म्यूजिक एल्बम ले कर आ रहे हैं जिसके डायरेक्टर हैदर खान हैं। बहुत जल्द गाने का टीज़र भी आ सकता है। और इस म्यूजिक एल्बम में सलमान खान अपने भांजे अग्नि के साथ टैलेंट दिखाते नजर आएंगे।सलमान खान के आने वाले म्यूजिक एल्बम का नाम “यू आर माइन” है।सलमान खान के प्रशंसकों के लिए ये बेहद खुशी की बात है
कि एक बार फिर से वे सलमान खान का गाना सुनेंगे ,इस संगीत एल्बम में गायक के रूप में सलमान खान काम करेंगे और गाने के बोल भी सलमान खान ने ही लिखे हैं ।बात करे रैपिंग की तो वो अयान अग्निहोत्री करेंगे और रैपिंग के बोल अयान अग्निहोत्री ने ही लिखे हैं। अब ये गाना दर्शकों को कितना पसंद आने वाला है ये तो म्यूजिक एल्बम आने के बाद पता चलेगा।
विशाल मिश्रा करेंगे कंपोजिशन
जब भी कोई म्यूजिक एल्बम आता है तो उसके गायक के बारे में सब जानना चाहते हैं की गाने में आवाज किसकी है। पर गायक के साथ-साथ एक म्यूजिक एल्बम में संगीतकार का भी काफी योगदान होता है।तो दोस्तो सलमान खान की आने वाली एल्बम “यू आर माएन” के संगीतकार विशाल मिश्रा हैं।
विशाल मिश्रा संगीतकार के साथ-साथ गायक भी हैं विशाल मिश्रा ने कई सारे बॉलीवुड गानो में अपना टैलेंट दिखाया है जैसे- कबीर सिंह फिल्म का गाना “कैसे हुआ” और “पहला प्यार”, नोटबुक फिल्म का “नइ लगदा” , एनिमल फिल्म का “पहले भी मैं”, और खुदा हाफिज का “जान बन गए” सॉन्ग वगैरह।और अब सलमान खान की एल्बम में विशाल अपना जादू चलाने वाले हैं तो कुछ तो मजेदार होने वाला है ये बात तय है।
Priyanka Chopra Kaminey Tribute: कमीने के 16 साल: प्रियंका चोपड़ा की यादें और फिल्म की कहानी