Salman Khan TV show will be closed:कलर्स टीवी का फेमस रियलिटी शो बिग बॉस जिसके अब तक टोटल 18 सीजन कंप्लीट हो चुके हैं, यानी यह शो 18 साल से चल रहा है। जिसका मुख्य कारण बिग बॉस की थीम और इसके होस्ट हैं।
जिसे बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान होस्ट करते हैं पर अब बिग बॉस के आने वाले नए सीजन यानी बिग बॉस 19 अपडेट निकल कर सामने आ रही है। जिसमें बताया जा रहा है कि इस बार बिग बॉस का नया सीजन देखने को नहीं मिलेगा,आईए जानते हैं क्या है पूरा मामला।
क्या बिग बॉस सीजन 19 की होगी छुट्टी:
बीते दिनों कलर्स टीवी चैनल पर आने वाले शो खतरों के खिलाड़ी को भी इसके मेकर्स द्वारा कंफर्म किया गया कि शो का पिछला सीजन कुछ खास कामयाब नहीं रहा था, साथी शो की टीआरपी भी काफी कम रही। जिसके कारण अब खतरों के खिलाड़ी का नया सीजन नहीं बनाया जाएगा।
ठीक उसी तरह बिग बॉस के मेकर्स द्वारा अब बताया जा रहा है कि इस शो के पिछले सीजन की टीआरपी काफी कम और निराशाजनक रही थी। जिसके चलते अब से बिग बॉस का कोई भी नया सीजन देखने को नहीं मिलेगा, जिसकी मुख्य वजह घटती लोकप्रियता यानी लो टीआरपी को बताया जा रहा है।
बिग बॉस फैंस में दिखी नाराज़गी:
जैसे ही बिग बॉस का नया सीजन ना आने की खबर दर्शकों में फैली,वैसे ही सभी काफी हताश और निराश दिखाई दिए। क्योंकि बिग बॉस जैसा टीवी शो जोकी काफी लंबे समय से प्रसारित हो रहा है, जिसे अचानक बंद किया जाना, बिग बॉस प्रेमियों के लिए किसी सधमे से कम नहीं। हालाकि फिलहाल अभिनेता सलमान खान की ओर से बिग बॉस को लेकर कोई भी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
क्या घट रही है सलमान खान की लोकप्रियता:
बीते दिनों सलमान खान की फिल्म सिकंदर रिलीज हुई जोकि सिनेमा घरों में कुछ ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाई, और दर्शकों ने इसे फ्लॉप का तमगा दिया। बिग बॉस का नया सीजन ना आने की एक वजह यह भी हो सकती है क्योंकि जिस तरह से निरंतर सलमान की फिल्में फ्लॉप हो रही है जिससे यह माना जा सकता है की उनकी लोकप्रियता दिन पर दिन कम हो रही है।
READ MORE
तारक मेहता का उल्टा चश्मा: राखी सावंत की एंट्री या फिर डूबते को तिनके का सहारा?