Salman khan property nominee: सल्लू भाई की प्रॉपर्टी के वारिस का नाम आपको कर देगा हैरान

by Anam
Salman khan property nominee

इंडस्ट्री के भाईजान,जिनका नाम इंडिया के टॉप एक्टर्स में लिया जाता है और जिनके नाम कई हज़ार करोड़ की संपत्ति है उनके वारिस का पता चल गया है। सलमान खान फिल्म इंडस्ट्री का एक बहुत बड़ा नाम है जिन्होंने कई बड़ी बड़ी फिल्मे की है और करोड़ो रूपये कमाए है।

जिनकी फैन फॉलोइंग इंडिया से लेकर विदेशो तक फैली हुई है। उनके वारिस को लेकर फैन्स के दिलों में एक सवाल हमेशा रहता था के सलमान खान जैसे हाईएस्ट पेड एक्टर जिसके पास कई हज़ार करोड़ की संपत्ति है उसके बाद उस सम्पत्ति का मालिक आखिर कौन होगा।


अभी हाल ही में एक पोडकास्ट में सल्लू भाई के दोनों छोटे भाईयो ने इस बात को क्लियर कर दिया है कि उनके बाद प्रॉपर्टी का हकदार कौन होगा। आज इस आर्टिकल में हम जानेंगे सल्लू भाई की सारी प्रॉपर्टी किसको मिलने वाली है वो कौन है जो बनेगा करोड़ो की प्रॉपर्टी का मालिक।

कौन बनेगा तीन हज़ार करोड़ का मालिक?

सलमान खान जो अपनी फिल्म की लगभग सौ करोड़ तक की कमाई करने के लिए जाने जाते है उनकी हर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सौ करोड़ के आसपास तो हर हाल में कमा लेती है और आज सलमान खान इंडस्ट्री के टॉप एक्टर्स में से एक है

लेकिन आप जानते होंगे कि सलमान खान ने अभी तक शादी नहीं की है और उनकी कोई संतान भी नहीं है तो ऐसे में उनकी प्रॉपर्टी का वारिस आखिर कौन होगा? ये सवाल हर फैन और आम जनता के दिल में हमेशा रहता है। इस सवाल का जवाब मिल गया है।


खुद सलमान खान के भाई अरबाज खान और सोहैल खान से भी एक पॉडकास्ट में इस बात को पूछा गया तो उन्होंने यही कहा कि सलमान खान अकेले रह रहे है और उन्होंने शादी भी नहीं की है तो उनकी प्रॉपर्टी का वारिस उनके बाद वो ही तय करेंगे।

सलमान की प्रॉपर्टी के लगेंगे चार हिस्से-

सूत्रों की माने तो यह खबर पूरी तरह से पक्की है कि सलमान खान की करोड़ों की प्रॉपर्टी के चार हिस्से लगने वाले हैं। सलमान खान ने खुद तो शादी भी नहीं की है और उनकी कोई संतान नहीं है ऐसे में उनकी प्रॉपर्टी का मालिक उनके परिवार के करीबी लोगों में से ही होने वाला है। बल्कि इस बात को आप यूं कह सकते हैं सलमान खान की प्रॉपर्टी के हकदार कोई एक नहीं बल्कि चार-चार हकदार होने वाले हैं। सलमान खान के बेहद करीबी लोगों में से उनके परिवार के चार लोग शामिल है और वह है सलमान खान की दोनों बहने और दोनों भाई।

सलमान खान की प्रॉपर्टी दोनों भाई और दोनों बहनों में बटेगी –

सलमान खान की करोड़ों की प्रॉपर्टी उनके चारों भाई बहनों में बटने वाली है। सलमान खान की सारी प्रॉपर्टी उनके भाई अरबाज सोहेल और बहन अर्पिता और अलवीरा में बटेगी। सलमान खान अक्सर अपने भाई बहनों को प्यार करने के लिए चर्चाओं में बने रहते हैं और खास करके चारों भाई बहनों में बराबरी का ध्यान भी खूब रखते हैं ऐसे में यह खबर कई हद तक सच है कि उनकी प्रॉपर्टी के हकदार उनके चारों भाई बहन होने वाले हैं।

Shahrukh Khan Son Aryan Khan’s Debut As Director For Stardom

Author

  • Anam

    हैलो मैं अनम खान, मै एक एक्सपीरियंस न्यूज़ ब्लॉगर हूँ। मुझे फिल्मों और इस इंडस्ट्री से खासा लगाव है। मेरी विशेषज्ञता, एंटरटेंमेंट जगत के सेलेब्रिटीज़ के जन्मदिन और ट्रेंडिंग न्यूज़ को आपके सामने लाने में है। मेरा लक्ष्य है कि सबसे ताज़ा और भरोसेमंद मनोरंजन जगत से जुडी हुई खबरें सरल और दिलचस्प अंदाज़ में आप तक पहुँचाऊँ। मेरे साथ जुड़ें और मनोरंजन जगत की चमकती दुनिया का हिस्सा बनें।

    View all posts

Optimized Notification Watermark