salman khan gun fire attack,सलामन खान गन फायर अटैक

salman khan gun fire attack

salman khan gun fire attack:दोस्तो आज हम बात करेंगे बीते दिनों सलमान खान के घर पर हुए गन फायरिंग अटैक की जिसके सिलसिले में उनके भाई अरबाज खान ने खुल कर बात की।अरबाज खान ने बताया की सभी लोग बहुत परेशान थे सभी सदमे में थे इस दुनिया में हर इंसान अपनी फैमिली को प्रोटेक्ट करने की कोशिश करता है।


वैसे ही हम सभी ने भी एक दूसरे को प्रोटेक्ट किया ये जो भी हुआ बहुत बुरा हुआ जो की बहुत सी चीज़ों पर सवाल उठाता है।हालाकि पुलिस भी अपनी तरफ से पूरी कोशिश कर रही है और हर जरूरी कदम उठा रही है।
सलमान खान के बारे में जब अरबाज से पूछा गया तो उन्होंने यही बताया की जैसी एक नार्मल आदमी बिहेव करेगा वैसे ही सलमान का भी यही कहना था की ये सब क्या हो रहा है और क्यों हो रहा है मेरे साथ।


अरबाज से बिग बॉस में होस्ट बनने को लेकर भी सवाल किए गए जिस पर उन्होंने कहा की कोई किसी का रीप्लेसमेंट नही होता है ।सबको अपनी जगह बनानी पड़ती है जिसमे बहुत वक्त लगता है।अगले सवाल में उनसे दबंग 4 के बारे में भी पूछा गया जिसपर उन्होंने हंसकर जवाब दिया की उसकी कहानी पर काम चल रहा है जैसे वो कंपलीट होगी वैसे ही इसका कन्फर्मेशन दे दिया जाएगा।


उन्होंने ये भी बताया की चुलबुल पांडे का कैरेक्टर बहुत फेमस हो चुका है जभी इसको ऐसे ही कुछ भी नही बना सकते , हालाकि ये प्रोजेक्ट अरबाज खान ही सलमान के पास ले कर आए थे।उन्होंने ये भी बताया कि सलमान ने दबंग के लिए कितनी मेहनत की थी ये कोई समझ नही सकता।


उन्होंने ये भी बताया की वे हिंदुस्तान में रहते है और सभी धर्मो की इज्जत करते है उन्होंने कहा उनकी मां भी हाफ डोगरा राजपूत हाफ महाराष्टर्न हैं उनके फादर पठान है, इनकी स्टेप मदर क्रिस्चन है।उनका मानना है सभी रिलीजन अपनी जगह ठीक है पर वे प्यार और इंसानियत में विश्वास रखते है।

मर्डर मस्ट्री कोर्ट रूम ड्रामा,Presumed Innocent Series Review

Author

  • Movie Reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है, मैने अपने ब्लॉगिंग करियर की शुरवात साल 2023 में न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी। वर्तमान समय मे,भारत की सबसे तेज़ी से बढ़ती हुई डेडीकेटेड हिंदी एंटरटेंमंट वेबसाइट,फिल्मीड्रीप के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ। मुख्य तौर पर मै फिल्मों और एंटरटेनमेंट से जुड़ी हुई ट्रेंडिंग और वायरल खबरों का एक्सपर्ट हूं। आशा करता हूँ की मेरे द्वारा दी गई हर एक जानकारी सटीक और भरोसेमंद हो,जिसे पढ़ कर आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे, धन्यवाद।

    View all posts