जियोहॉटस्टार के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर एक नया शो 8 अगस्त 2025 से रिलीज किया गया है जिसका नाम है “सलाकार” (Salakaar)। यह एक स्पाई थ्रिलर शो है जिसमें पाकिस्तान को एक न्यूक्लियर वेपन तैयार करते हुए दिखाया गया है और इंडिया का मुख्य उद्देश्य पाकिस्तान के इस मंसूबे को पूरा होने से रोकना है। इस पूरी कहानी को जानने के लिए आपको टोटल 5 एपिसोड देखने होंगे जिनका रनिंग टाइम आधे घंटे के आसपास का है।
देशभक्ति से ओतप्रोत इस सीरीज में मुख्य भूमिका निभाते हुए अयान लाल, मौनी रॉय, सूर्य शर्मा, मुकेश ऋषि, मीर सरवर, जानवी हरिदास, नवीन कस्तूरिया, असरार खान जैसे कलाकारों की एक्टिंग देखने को मिलेगी। थ्रिलर से भरपूर यह शो माहिर फिल्म्स और स्फेयर ओरिजिन द्वारा बनाया गया है।

इस शो में आपको 1978 से जुड़े कई इवेंट देखने को मिलेंगे जिसमें उस समय की दशा को दिखाने की कोशिश की गई है जब पाकिस्तान ने यह दावा किया था कि वह एक न्यूक्लियर बॉम्ब बना रहा है। यह सब कुछ पाकिस्तान ने इसलिए किया था क्योंकि 1974 में इंडिया पहले ही न्यूक्लियर पावर बन चुका था जब पोखरण-1 का परीक्षण पूरी तरह से कामयाब हुआ था। अब पाकिस्तान को अपनी ताकत भी दिखानी थी, यही वजह थी कि 1978 में इस घटना को अंजाम दिया गया था।
सलाकार स्टोरी:
शो की कहानी की शुरुआत नवीन कस्तूरिया के साथ होती है जो इंडियन एजेंट के रूप में पाकिस्तान जाते हैं ताकि वहां डेवलप हो रही न्यूक्लियर पावर से जुड़ी सभी जानकारी हासिल करके उसे कामयाब होने से रोका जा सके। वहीं साथ में आपको मौनी रॉय भी एक इम्पोर्टेंट रोल में देखने को मिलेंगी जो पाकिस्तान में फंसी हुई हैं। कैसे ये अपने देश वापस आएंगी, जानने के लिए आपको इस शो को देखना होगा।
Decades changed, his mission didn't ♟️#HotstarSpecials #Salakaar, streaming from 8th August only on #JioHotstar. pic.twitter.com/pt8d5uiCb5
— JioHotstar (@JioHotstar) August 7, 2025
कैसी है प्रोडक्शन क्वालिटी?
यह एक ऐसी सीरीज है जिसमें आपको कई एलिमेंट्स एक साथ देखने को मिलेंगे जैसे स्पाई थ्रिलर के साथ-साथ खूब सारी पॉलिटिक्स और ड्रामा भी देखने को मिलेगा। शो की शूटिंग काफी अच्छी तरह से की गई है जिसकी पेसिंग भी फास्ट रखी गई है। शो को देखने पर आपको यह नहीं लगेगा कि आप किसी वेब सीरीज को देख रहे हैं, बल्कि इस तरह की पेसिंग के साथ बनाया गया है कि यह एक फिल्म जैसा फील देगी।
शो के माइनस और प्लस पॉइंट:
इंडिया और पाकिस्तान के टॉपिक पर बनी हम पहले भी कई फिल्में और शो देख चुके हैं, यही वजह है कि अब इस शो से हमें उम्मीदें थोड़ी ज्यादा थीं कि शायद कहानी में कुछ नयापन देखने को मिले, कुछ अलग दिखाने की कोशिश की जाए, लेकिन इस एक्सपेक्टेशन को छोड़कर आप यह शो देखें।
#StreamingAlert #Salakaar is now streaming on @JioHotstar pic.twitter.com/WtWmGeumU8
— BINGED (@Binged_) August 8, 2025
कहानी में कुछ भी नया नहीं है, उसी पुराने इंडिया और पाकिस्तान के टॉपिक पर शो को बनाया गया है जो हम कई बार एक्सपीरियंस कर चुके हैं, लेकिन उसके साथ ही शो में कई प्लस पॉइंट भी हैं कि एक पुरानी कहानी होने के बावजूद यह शो आपको पूरी तरह से बांधे रखता है और जरा सा भी बोरियत फील नहीं होने देता है।
निष्कर्ष:
ये शो एक ऐसी सीरीज की कैटेगरी में आने वाला शो है जो भले ही स्टोरी-वाइज कुछ भी नया प्रोवाइड न करें, लेकिन फिर भी आपको आखिरी तक जोड़े रखने की ताकत रखता है। सभी कैरेक्टर्स की अच्छी परफॉर्मेंस देखने को मिलेगी।
अगर आपको इंडिया-पाकिस्तान से जुड़ी कहानी देखने में इंटरेस्ट है तो कुछ नए कलाकारों के साथ पुरानी कहानी को नए तरीके से इस शो में दिखाया गया है जिसे आप एक बार जरूर ट्राई कर सकते हैं अच्छे एक्सपीरियंस के लिए। फिल्मीड्रिप की तरफ से इस शो को 5 में से 3 स्टार की रेटिंग दी जाती है।
READ MORE