Saiyaara X Review: अहान पांडे और अनित का जादू चला ट्वीटर पर।

saiyaara x review

सैयारा का ट्रेलर 14 जुलाई 2025 को रिलीज हुआ था और X पर इसने तहलका मचा दिया है। यूजर्स ने इसे मोहित सूरी की आशिकी 2 और मलंग का मिक्चर बताया है। एक यूजर ने पोस्ट किया “ट्रेलर में प्यार और दर्द का मेल जबरदस्त है, म्यूजिक दिल को छूता है” अहान पांडे और अनीत पड्डा की नई जोड़ी ने कई लोगों को उत्साहित किया है। मशहूर डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा ने X पर लिखा “मोहित सूरी का जादू है, रिलीज के दिन देखूंगा।”

म्यूजिक की तारीफ लेकिन एक्टिंग पर सवाल

X पर फिल्म के गाने बरबाद और तुम हो तो की खूब तारीफ हो रही है। एक यूजर ने कहा “अरिजीत सिंह की आवाज ने गानों को जादुई बनाया है” लेकिन कुछ लोगों को अहान की डायलॉग डिलीवरी में कमी दिखी। एक पोस्ट में लिखा “कहानी और म्यूजिक टॉप है, पर मेल लीड की एक्टिंग औसत है” अनीत की सादगी को सराहना मिली, पर उनकी केमिस्ट्री को कुछ ने कमजोर बताया है।

हिट या फ्लॉप?

X पर कई यूजर्स को लगता है कि सैयारा रोमांटिक ड्रामा फैंस के लिए हिट होगी। एक यूजर ने लिखा “इमोशंस गहरे हैं और कहानी दिल को छू जाती है” लेकिन कुछ ने इसे “वही पुरानी लव स्टोरी” कहा, जिसमें फ्लैशबैक और स्लो मोशन ज्यादा हैं। एक यूजर ने मजे लेते हुए लिखा “BOGO ऑफर शुरू हो गया, मतलब फिल्म को डर है”।

क्या है खास?

X पर यूजर्स म्यूजिक और मोहित सूरी के डायरेक्शन को फिल्म की सबसे बड़ी ताकत मानते हैं। ट्रेलर के इमोशंस और यशराज की मार्केटिंग ने हाइप बनाया है। लेकिन नए एक्टर्स की वजह से कुछ लोग शक में हैं, एक पोस्ट में लिखा “अगर एक्टिंग दमदार हुई तो फिल्म ब्लॉकबस्टर होगी”।

रिलीज का इंतजार

X पर चर्चा से साफ है कि सैयारा को लेकर उत्साह है। बुकमायशो पर टिकट बिक्री तेज है, जो दर्शकों की बेसब्री दिखाती है। कुछ यूजर्स ने इसे “युवाओं की कहानी” बताया जो प्यार और जुनून को नया रंग देगी। रिलीज के बाद और रिव्यूज तस्वीर साफ करेंगे।

READ MORE

D P Korean Drama: कोरिया के हर बंदे के लिए सेना में शामिल होना है ज़रूरी?

Katrina Kaif Birthday 2025: कैटरीना कैफ ने की इन एक्टर के साथ सबसे ज्यादा फिल्में रियल लाइफ़ में भी फैंस चाहते थे ये जोड़ी

Rate this post

Author

  • Movie Reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है, मैने अपने ब्लॉगिंग करियर की शुरवात साल 2023 में न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी। वर्तमान समय मे,भारत की सबसे तेज़ी से बढ़ती हुई डेडीकेटेड हिंदी एंटरटेंमंट वेबसाइट,फिल्मीड्रीप के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ। मुख्य तौर पर मै फिल्मों और एंटरटेनमेंट से जुड़ी हुई ट्रेंडिंग और वायरल खबरों का एक्सपर्ट हूं। आशा करता हूँ की मेरे द्वारा दी गई हर एक जानकारी सटीक और भरोसेमंद हो,जिसे पढ़ कर आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे, धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now