बॉलीवुड की नई सनसनी सैयारा ने थिएटर्स में धूम मचा दी और अब फैंस इसके ओटीटी डेब्यू का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। मोहित सूरी के डायरेक्शन वाली ये रोमांटिक ड्रामा फिल्म डेब्यूटेंट्स अहान पांडे और अनीत पड्डा की जोड़ी के साथ दिल छू लेने वाली कहानी पेश करती है। फिल्म की म्यूजिक और इमोशनल डेप्थ ने दर्शकों को खूब पसंद आई है। अगर आप भी इसे घर बैठे देखने के शौकीन हैं, तो चलिए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से।
सैयारा की ओटीटी रिलीज डेट और प्लेटफॉर्म
फिल्म की ओटीटी रिलीज को लेकर काफी अफवाहें चल रही थीं लेकिन अब ये साफ हो गया है। YRF की कास्टिंग डायरेक्टर शानू शर्मा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए ऐलान किया कि सैयारा 12 सितंबर से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी। हालांकि मेकर्स की तरफ से अभी ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं आया है,
लेकिन शानू का ये पोस्ट फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी है। ये फिल्म थिएट्रिकल रन के बाद ओटीटी पर आने वाली YRF की एक और हिट प्रोजेक्ट है जो ग्लोबल ऑडियंस को टारगेट करेगी। अगर आप नेटफ्लिक्स सब्सक्राइबर हैं, तो 12 सितंबर को इसे जरूर चेक कीजिए, ये आपके वीकेंड को रोमांटिक बना देगी।
अहान पांडे की कास्टिंग जर्नी और ट्रेनिंग
अहान पांडे, जो चंकी पांडे के भतीजे हैं उन्होंने सैयारा फिल्म से बॉलीवुड में धमाकेदार एंट्री की है, उनकी परफॉर्मेंस को क्रिटिक्स और फैंस दोनों ने सराहा है। द हॉलीवुड रिपोर्टर के एक इंटरव्यू में शानू शर्मा ने बताया कि अहान को तीन साल तक ट्रेनिंग दी गई थी,
वो शरवरी के साथ इम्प्रोवाइजेशन और सीन प्रैक्टिस करते थे। कोविड के दौरान जब इंतजार बढ़ा तो अहान ने ‘द रेलवे मेन’ में असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम किया। ये ट्रेनिंग ने उन्हें एक परफेक्ट एक्टर बनाया। अहान की ये डेब्यू फिल्म उन्हें स्टारडम की राह पर ले जा रही है।
फिल्म की कास्ट, कहानी और बॉक्स ऑफिस परफॉर्मेंस
फिल्म 18 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और इसने ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर 531 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाए।
घरेलू बाजार से 382.5 करोड़ और इंटरनेशनल से 148.5 करोड़ की कमाई हुई, जैसा कि बॉक्स ऑफिस मोजो रिपोर्ट करता है। कहानी एक इमोशनल लव स्टोरी है जो युवाओं की जिंदगी की उलझनों को दिखाती है और इसका म्यूजिक खासकर टाइटल ट्रैक चार्टबस्टर्स में शामिल रहा।
क्यों देखनी चाहिए सैयारा?
अगर आप रोमांटिक फिल्मों के शौकीन हैं, तो सैयारा को बिलकुल भी मिस न करें। मोहित सूरी की डायरेक्शन की स्टाइल जो आशिकी 2 जैसी हिट्स से मशहूर है, यहां भी कमाल दिखाती है। फैंस का कहना है कि ये फिल्म रीयल लाइफ इमोशंस को टच करती है।
READ MORE
Baaghi 4 Trailer Review – 5 सितंबर, 2025 को रिलीज होने वाला एक हाई-ऑक्टेन इमोशनल रोलरकोस्टर