बॉलीवुड में नई फिल्में आती रहती हैं लेकिन कभी कभी उनकी कहानी पर इतना बवाल मचता है कि हर कोई चर्चा में लग जाता है। हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘सैयारा‘ इसी तरह की सुर्खियां बटोर रही है। ये म्यूजिकल रोमांस ड्रामा 18 जुलाई को थिएटर्स में उतरी, और पहले ही दिन इसने 21 करोड़ रुपये की कमाई कर ली।
स्टार कास्ट में अहान पांडे और अनीत पड्डा हैं, और डायरेक्टर हैं मोहित सूरी। फिल्म की इस जबरदस्त ओपनिंग ने कई रिकॉर्ड्स तोड़ दिए, जैसे कि नए एक्टर्स की डेब्यू फिल्म के लिए सबसे बड़ी ओपनिंग वगैरह। लेकिन असली बात ये है कि कई लोगों को लग रहा है कि सैयारा की स्टोरी किसी पुरानी कोरियन फिल्म से मिलती-जुलती है।
चलो, इस पर गहराई से बात करते हैं, क्योंकि मैंने खुद दोनों को देखा है और सोशल मीडिया पर चल रही बहस को फॉलो किया है। ये आर्टिकल इसी पर आधारित है, जहां हम फैक्ट्स को सामने रखेंगे और देखेंगे कि क्या वाकई कॉपी का मामला है या बस एक आम ट्रॉप।
"A lot of senior filmmakers told me, Why are you wasting your time and money writing #Saiyaara; no one's going to make it. The script found #AdityaChopra and he bet on it saying, Find new faces; you can't have 35-olds playing these parts."- #MohitSuri pic.twitter.com/sbXDyoNiEf
— $@M (@SAMTHEBESTEST_) July 19, 2025
फिल्म की कहानी
सैयारा की प्लॉट काफी इमोशनल है, इसमें एक गुस्सैल म्यूजीशियन Krish Kapur (अहान पांडे) और एक शर्मीली, महत्वाकांक्षी जर्नलिस्ट Vaani (अनीत पड्डा) की लव स्टोरी दिखाई गई है। दोनों का प्यार परवान चढ़ता है, लेकिन अचानक Vaani को अर्ली ऑनसेट अल्जाइमर डिजीज हो जाती है।
ये बीमारी उनकी जिंदगी में तूफान ला देती है जिससे यादें मिटने लगती हैं, रिश्ते टूटने के कगार पर आ जाते हैं। फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे Krish Vaani के साथ खड़ा रहता है, पुरानी यादों को फिर से जीवित करने की कोशिश करता है।
स्पॉइलर अलर्ट:
फिल्म में ऐसे सीन हैं जहां लड़की भाग जाती है, पुराने प्रेमी से कन्फ्यूजन होता है और आखिर में एक इमोशनल क्लाइमेक्स जहां पास्ट को रीक्रिएट किया जाता है। मोहित सूरी की डायरेक्शन स्टाइल हमेशा इमोशनल डेप्थ वाली होती है और यहां भी वो झलकता है। लेकिन यही प्लॉट पॉइंट्स कई लोगों को 2004 की कोरियन फिल्म ‘A Moment to Remember’ की याद दिला रहे हैं।

कोरियन फिल्म से कितनी समानताएं?
अब आते हैं मुद्दे की जड़ पर। ‘A Moment to Remember’ एक कोरियन रोमांटिक ड्रामा है जिसे जॉन एच.ली ने डायरेक्ट किया था। इसमें मुख्य किरदार हैं Su-jin (सोन ये-जिन) और Chul-soo (जंग वू-सुंग)। कहानी भी वैसी ही है , एक औरत को अर्ली-ऑनसेट अल्जाइमर होता है, वो अपने प्यार से अलग होने का फैसला करती है, लेकिन लड़का उसके साथ रहता है और पुरानी यादों को दोबारा जोड़ने की कोशिश करता है।
फिल्म में इमोशनल डेप्थ है, जहां बीमारी के बावजूद रिश्ता मजबूत होता जाता है। अब सैयारा में भी यही एलिमेंट्स हैं: अल्जाइमर का डायग्नोसिस, लड़की का भागना, एक्स लवर से कन्फ्यूजन और आखिरी में पास्ट को रिवाइव करने वाला सीन। सोशल मीडिया पर लोग कह रहे हैं कि ये सिर्फ इंस्पिरेशन नहीं, बल्कि सीधी कॉपी लगती है।
एक रेडिट यूजर ने लिखा कि “मेजर प्लॉट पॉइंट्स एक जैसे हैं, जैसे अल्जाइमर, एक्स के साथ भ्रम, लड़की का भागना, और एंडिंग जहां वो पुरानी यादें दोबारा बनाता है” वाकई, अगर आप दोनों देखें तो समानताएं साफ नजर आती हैं।
लेकिन क्या ये कॉपी है? मोहित सूरी पहले भी साउथ कोरियन फिल्मों से इंस्पायर्ड रहे हैं, जैसे ‘एक विलेन’ जो ‘I Saw the Devil’ से मिलती जुलती थी, लेकिन वो एक एक्शन रिवेंज ड्रामा था जबकि ये रोमांटिक है। फिर भी फिल्म इंडस्ट्री में ऐसे एडाप्टेशन्स आम हैं, और कई बार क्रेडिट नहीं दिया जाता।
सोशल मीडिया पर बहस का तूफान
सोशल मीडिया तो जैसे जल रहा है इस मुद्दे पर। रेडिट, ट्विटर, इंस्टाग्राम हर जगह लोग अपनी राय दे रहे हैं। कुछ यूजर्स ने इसे सीधी नकल बताया, जैसे एक कमेंट में लिखा “सैयारा तो A Moment to Remember पर बेस्ड लगती है? मोहित सूरी को साउथ कोरियन मूवीज से कितना प्यार है।

एक विलेन और I Saw the Devil भी कुछ ऐसा ही था, लेकिन वो अलग जॉनर था” लेकिन कई लोग इसे डिफेंड भी कर रहे हैं। एक यूजर ने कहा “हर बड़ा आर्टिस्ट एक दूसरे से कॉपी करता है, लेकिन अपना फ्लेवर डालना जरूरी है। अगर टैलेंट नहीं तो कॉपी भी सही से नहीं कर पाओगे” दूसरा बोला “ये अल्जाइमर वाली लव स्टोरी एक कॉमन ट्रॉप है कई फिल्मों में। ये इमोशनल कनेक्ट देती है,
इसलिए काम करती है,जरूरी नहीं कि कॉपी हो।” ये बहस दिखाती है कि ऑडियंस अब ज्यादा अवेयर है, और ओरिजिनल कंटेंट की डिमांड कर रही है। मैंने खुद कई बॉलीवुड फिल्मों को एनालाइज किया है, और लगता है कि ऐसे केस में मेकर्स को क्रेडिट देना चाहिए ताकि ट्रस्ट बना रहे।
मेकर्स का साइलेंस और फिल्म की तारीफें
अब तक सैयारा के मेकर्स ने इस पर कोई बयान नहीं दिया है कि क्या सैयारा रीमेक है या नहीं। फिल्म को संकल्प सदनाह ने लिखा है, और डायलॉग्स रोहन शंकर के हैं। प्रोड्यूसर हैं यश राज फिल्म्स के सीईओ अक्षय विडानी। शायद वो इसे इंस्पिरेशन मान रहे हैं, लेकिन ऑफिशियल स्टेटमेंट न होने से कंट्रोवर्सी बढ़ रही है।
Yes brother, Mohit Suri has worked very hard on the story, he must have watched "A Moment to Remember" only four-five times. 😭🤣#Saiyaara https://t.co/2J6jC6MJFU pic.twitter.com/sljuvRdt58
— Suraj (@surya33__) July 19, 2025
लेकिन फिल्म की अच्छी बातें भी हैं जिसमे परफॉर्मेंस की तारीफ हो रही है अहान पांडे का डेब्यू इम्प्रेसिव है और अनीत पड्डा ने शर्मीली लड़की का रोल बढ़िया निभाया। म्यूजिक तो कमाल का है! मिथून, सचेत परम्परा, ऋषभ कांत, विशाल मिश्रा, तनिष्क बागची,
फहीम अब्दुल्लाह और अर्सलान निजामी ने कम्पोज किया है, जो फिल्म की यूएसपी है। गाने दिल को छूते हैं और रोमांटिक थीम को सपोर्ट करते हैं। क्रिटिक्स कह रहे हैं कि भले स्टोरी पुरानी लगे लेकिन डायरेक्शन और म्यूजिक ने इसे फ्रेश बना दिया है।
क्या देखनी चाहिए Saiyaara?
अब सवाल ये है कि क्या सैयारा देखनी चाहिए? अगर आप इमोशनल लव स्टोरीज पसंद करते हैं, तो हां ये फिल्म बीमारी के जरिए रिश्तों की गहराई दिखाती है, जो कई लोगों को कनेक्ट करती है। लेकिन अगर आप ओरिजिनल कंटेंट चाहते हैं, तो A Moment to Remember देखकर कंपेयर करें।
बॉलीवुड में एडाप्टेशन्स कोई नई बात नहीं, लेकिन क्रेडिट देना जरूरी है ताकि ट्रस्ट बना रहे। मैंने कई फिल्म रिव्यूज किए हैं और मेरा मानना है कि सैयारा एक अच्छी एंटरटेनमेंट है, भले इंस्पिरेशन जहां से भी हो।
अगर आप थिएटर में जाना चाहते हैं, तो क्रिटिक रिव्यूज चेक करें, क्या वो आपके डिसीजन पर असर डालते हैं? एक पोल में कई लोगों ने कहा हां, कुछ ने कहा थोड़ा बहुत। कुल मिलाकर फिल्म ने पहले दिन 21 करोड़ कमाए, जो साबित करता है कि ऑडियंस को पसंद आ रही है।
read more