“सैफ और करीना” की जोड़ी 12 साल बाद साथ पर्दे पर, जानिए कौन सी फिल्म में थे साथ

saif kareena prabhas spirit

saif kareena prabhas spirit:बॉलीवुड के नवाब पटौदी खानदान के बेटे और बहू एक बार फिर से एक साथ बड़े पर्दे पर नजर आने वाले है। आखिरी बार इस जोड़ी को 12 साल पहले “एजेंट विनोद” नाम की फिल्म में साथ देखा गया था।एजेंट विनोद एक एक्शन थ्रीलर फिल्म थी जिसमें सैफ एक विनोद नाम के एजेंट के रोल में थे और करीना इरम परवीन के रोल में नजर आई थी।

करीना और सैफ के फैन्स के लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी है सालों बाद एक बार फिर ये जोड़ी साथ आकर अपने फैन्स के लिए बेहतरीन फिल्म बनाने के लिए तैयार है और फैन्स के लिए आने वाली इस फिल्म का इंतज़ार करना मुश्किल हो गया है। करीना और सैफ की अपकमिंग फिल्म फैन्स के लिए मोस्ट अवेटेड होने वाली है।

किस फिल्म में होगी ये जोड़ी एक साथ?
सैफ और करीना के फैन्स को इंतज़ार होगा ये जानने का कि आखिर वो कौन सी फिल्म होने वाली है जिसमें ये डैशिंग जोड़ी एक साथ नजर आयेगी। आपको बता दें संदीप रेड्डी वांगा की आने वाली फिल्म जिसमें मुख्य कलाकार के तौर पर प्रभास नजर आएंगे उसी फिल्म में आपको ये जोड़ी भी नजर आने वाली है। फिल्म का नाम है “स्पिरिट”, जिसकी कहानी लिखी है संदीप रेड्डी वांगा ने और फिल्म का डायरेक्शन भी संदीप रेड्डी वांगा ने ही किया है।

Saif Kareena Prabhas Spirit

pic credit imdb

स्पिरिट में किस रोल में नजर आयेगी ये जोड़ी?
संदीप रेड्डी वांगा की एक्शन थ्रीलर फिल्म जिसमें प्रभास एक पुलिस ऑफिसर के रोल में नजर आएंगे वहीं करीना और सैफ की जोड़ी उसके विपरीत नेगेटिव रोल में नजर आयेगी। वांगा की फिल्म की विलेन बनेगी ये नवाबो के खानदान की जोड़ी। एक पैन इंडिया फिल्म जिसका नाम स्पिरिट है फिल्म में प्रभास अपने कॉप सीरीज को कंटिन्यू करते हुए नजर आएंगे और उनके साथ विलेन के रोल में करीना और सैफ मचाएंगे तहलका।

फिल्म का बजट –
प्रभास,करीना और सैफ की ये आने वाली फ़िल्म बजट के मामले में भी काफी आगे है। फिल्म की कास्ट की तरह ही फिल्म का बजट भी काफी दमदार है। इस एक्शन थ्रीलर फिल्म को बनाने के लिए मेकर्स ने 500 करोड़ का बजट तैयार किया है। एक बड़े बजट की फिल्म होने वाली है सैफ करीना और प्रभास की ये फिल्म जिसमें खूब सारी मार काट के साथ आपको खूब सारा रोमांस और अच्छी केमिस्ट्री देखने को मिलेगी जो फिल्म की हीरोइन नहीं बल्कि फिल्म के नेगेटिव करैक्टर्स यानि विलेन जोड़ी सैफ अली खान और करीना के ज़रिये देखने को मिलेगी।

निष्कर्ष :

स्पिरिट एक तेलुगु भाषा की कॉप यूनिवर्स की फिल्म है जिसे पैन इंडिया लेवल पर रिलीज किया जायेगा। इस फिल्म को भूषण कुमार के द्वारा प्रोडूस किया जा रहा है और आने वाली इस फिल्म को आप अगले साल 2026 में थिएटर्स में एन्जॉय कर पाएंगे।सैफ अली और करीना की जोड़ी को इस फिल्म में देखने के लिए आपको थोड़ा इंतज़ार करना होगा।

READ MORE

नेटफ्लिक्स की इन 5 फिल्मो को आप फैमिली के साथ भूलकर भी न देखें

Rate this post

Author

  • Amir Khan

    हेलो दोस्तों मेरा नाम आमिर खान है और मैंने मॉस कॉम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है । मै बॉलीवुड से जुडी हुई न्यूज़ पब्लिश करता हूँ ये न्यूज़ मै इंस्टाग्राम और अलग अलग शोशल नेटवर्किंग साईट से निकालता हूँ ताकि आप लोगो तक बॉलीवुड से जुडी खबर सबसे पहले पंहुचा सकूँ मेरे द्वारा लिखी गई कोई भी न्यूज़ अभी तक फ़र्ज़ी साबित नहीं हुई है मै यही कोशिश करता हूँ के अपने पाठको तक सही खबर ही पहुचाऊं धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment