इस दिन देखे गोधरा कांड का सच “साबरमती रिपोर्ट” इस ओटीटी प्लेटफार्म पर

sabarmati report 10 january 2025 on zee5 ott

sabarmati report 10 january 2025 on zee5 ott:विक्रांत मैसी की बहु प्रतीक्षित फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ को 15 नवंबर 2024 को भारत के सभी सिनेमाघरो में रिलीज कर दिया गया था। जिसका अनुमानित बजट था 50 करोड़ और इसने बॉक्स ऑफिस पर 31.20 करोड़ का कलेक्शन किया है।

2 घंटे 3 मिनट की इस फिल्म का निर्देशन धीरज सरना ने किया है। एकता कपूर के द्वारा बनाई गई इस फिल्म का दर्शकों को बेसब्री से ओटीटी रिलीज का इंतजार है तो आईए जानते हैं कब और कहां यह फिल्म किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होती दिखाई देगी।

साबरमती रिपोर्ट ओटीटी रिलीज

साबरमती रिपोर्ट विक्रांत मैसी कि वह फिल्म है। जिसको बनाने के बाद विक्रांत को बहुत सी धमकियां मिली जिससे आहत होकर उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री को छोड़ने का फैसला भी कर लिया था।पर अपने नए अपडेट में विक्रांत ने यह बताया है कि वह अभी ओटीटी फिल्मों को साइन कर रहे हैं और अगर भविष्य में उनको किसी अच्छी स्क्रिप्ट पर काम करने का मौका मिलेगा तो वह फिल्मों में भी काम करते नजर आएंगे।

बात करें अगर साबरमती रिपोर्ट के ओटीटी रिलीजिंग प्लेटफार्म की तो अब इसकी आधिकारिक रूप से घोषणा कर दी गई है कि यह किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली है।विक्रांत मैसी के जितने भी फैन है वह इस फिल्म को ज़ी 5 के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 10 जनवरी 2025 से देख सकेंगे।

क्या खास है साबरमती रिपोर्ट में

साबरमती रिपोर्ट गोधरा जैसे सेंसिटिव टॉपिक पर बेस है। जिसे शायद आपने गोधरा कांड के नाम से भी सुना होगा। 2002 में जो गोधरा कांड हुआ था साबरमती ट्रेन के अंदर दो बोगियों को जला दिया जाता है ,जिसमें 59 लोगों की जलकर मृत्यु हो गई थी पर मीडिया ने उस टाइम इसे एक एक्सीडेंट के तौर पर दिखाया था। अब एक असली रिपोर्टर जिसके किरदार में विक्रांत मैसी दिखाई देते हैं उसकी आत्मा जागती है और वह इस इंसिडेंट की सच्चाई को सबके सामने लाना चाहता हैं।

फिल्म की कहानी एक रिपोर्टर की निजी जिंदगी के इर्द-गिर्द घूमती दिखाई देती है कहानी में आपको न्यूज़ चैनल की सच्चाई भी देखने को मिलेगी के किस तरह से यह मीडिया हाउस काम करते हैं किस तरह से मीडिया के द्वारा एक ट्रेन के दो डिब्बे में 57 लोगों के मरने के बाद उसे सिगरेट या गैस के द्वारा लगी आग बताया जाता है।

उस टाइम पर समाचार पत्र और टीवी ही एकमात्र जरिया था खबरें पाने का तब हिंदुस्तान के करोड़ों लोग इस बात पर यकीन कर लेते हैं पर सच्चाई कुछ और ही होती है जो आपको इस फिल्म को देखने के बाद पता लगेगी जो की 10 जनवरी 2025 शुक्रवार के दिन ज़ी 5 के ओटीटी स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म पर देख सकेंगे

READ MORE

कब और कहा देखे मैक्स हिंदी में

Squid Game Season 2 Ending Explained:क्या होगा सीजन 3 में जानिए यहाँ

Author

  • amir khan

    हेलो दोस्तों मेरा नाम आमिर खान है और मैंने मॉस कॉम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है । मै बॉलीवुड से जुडी हुई न्यूज़ पब्लिश करता हूँ ये न्यूज़ मै इंस्टाग्राम और अलग अलग शोशल नेटवर्किंग साईट से निकालता हूँ ताकि आप लोगो तक बॉलीवुड से जुडी खबर सबसे पहले पंहुचा सकूँ मेरे द्वारा लिखी गई कोई भी न्यूज़ अभी तक फ़र्ज़ी साबित नहीं हुई है मै यही कोशिश करता हूँ के अपने पाठको तक सही खबर ही पहुचाऊं धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment