Sabari Movie Review: एक माँ, जिसकी बेटी के है दो बाप,क्यों और कैसे देखिये इस फिल्म में

Sabari Movie Review In Hindi

एक तेलुगु फिल्म, जिसे 3 मई 2024 को शुरूआती तौर पर रिलीज़ किया गया था, अब आपके लिए इस एक्शन थ्रिलर फैमिली ड्रामा को हिंदी डब में भी रिलीज़ किया जा रहा है। यह अब प्राइम वीडियो पर हिंदी में देखने को मिलेगी। यह एक बेहतरीन फिल्म है, जिसमें एक महिला के जीवन पर फोकस किया गया है।

इसके दो पति होते हैं – एक तो पति, लेकिन दूसरा बॉयफ्रेंड, जो पति से ज्यादा करीब होता है। लेकिन किसी भी तरह, दोनों उसके लिए बिल्कुल भी सहारा देने लायक साबित नहीं होते, बल्कि और ज्यादा परेशानी का सबब बनते हैं, जिसकी वजह से उसे अकेले ही अपनी बेटी का पालन-पोषण करना पड़ता है। संजना नाम की यह मुख्य महिला किरदार को किस तरह अपनी बेटी को कई तरह की चुनौतियों से बचाना है, यह सब जानने के लिए आपको इस फिल्म को देखना होगा।

क्या है सबरी की कहानी

फिल्म की कहानी की शुरुआत संजना से होती है, जो फिल्म की मुख्य महिला किरदार है। इसके बाद फिल्म में आपको अस्पताल का एक सीन देखने को मिलेगा, जहाँ सूर्या नाम का एक आदमी भाग रहा है। अस्पताल के बाहर पहुँचकर एक ऑटोमैन को मारकर उसके ऑटो पर सवार होता है।

वह एक दूसरे अस्पताल पहुँच जाता है, जहाँ से उसे संजना नाम की लड़की की फाइल ढूँढनी होती है। फाइल तो उसे मिल जाती है, लेकिन इस चोरी-छिपे वाले काम को करते हुए एक नर्स, जो अस्पताल के स्टाफ मेंबर में से एक है, देख लेती है। अब यह सूर्या उस लेडी को भी जान से मार देता है।

अगले सीन में आप देखेंगे कि सूर्या इस नर्स के शव को एक कमरे में ले जाता है, जहाँ पहले से ही एक आदमी को बाँधकर रखा है। उससे पूछा जाता है कि क्या उसने संजना को देखा है? तो वह पूरी तरह से मना कर देता है और पहला सीन यहीं खत्म हो जाता है। जैसे-जैसे कहानी आगे बढ़ेगी, आप कहानी से जुड़ते रहेंगे।

अब अगले सीन में संजना एक जंगल в भागती हुई दिखती है और उसके पीछे सूर्या हाथ में हथियार लिए हुए दिखता है, जिसमें से खून टपक रहा होता है। जब संजना को होश आता है, तब पता चलता है कि यह सब ख्वाब है।

अब संजना अपनी बेटी को पालने के लिए अपनी दोस्त के साथ चर्चा करती है, जो संजना को उसके कॉलेज बॉयफ्रेंड अरविंद के साथ रिश्ता शुरू करने की सलाह देती है। लेकिन संजना इस सुझाव को ठुकरा देती है और अपने लिए नौकरी की तलाश में निकल जाती है।

क्यों देखें यह फिल्म?

अगर आप रहस्यमयी ड्रामा देखने में रुचि रखते हैं, तो आप यह फिल्म देख सकते हैं। यह जानने के लिए कि आखिर क्यों सूर्या संजना को मारना चाहता है और अरविंद और संजना की क्या कहानी है, जो कॉलेज से शुरू होकर आखिर कहाँ खो जाती है। साथ ही, संजना अपनी बेटी को कैसे कई तरह के खतरों से बचाएगी, यह सब जानने के लिए आपको इस फिल्म को देखना चाहिए।

फिल्म का रनिंग टाइम 2 घंटे 9 मिनट है और फिल्म की IMDb रेटिंग 8.4 है। इस फिल्म के डायरेक्टर हैं अनिकेत और कहानी लिखी है सन्नी नागा बाबू ने। फिल्म के मुख्य कलाकार हैं वरालक्ष्मी सरतकुमार, गणेश वेंकट रमन, शशांक सिद्दमसेट्टी आदि। वरालक्ष्मी सरतकुमार की एक्टिंग आपको इस फिल्म में इतनी शानदार लगेगी कि आप उनके फैन हो जाएँगे।

निष्कर्ष

एक बेटी को बचाने के लिए एक माँ को किस हद तक जाना पड़ता है, ऐसी थ्रिलिंग कहानी जो आपके होश उड़ा देगी। अगर आपको ऐसी चौंकाने वाली सस्पेंसफुल कहानी देखना पसंद है, तो यह फिल्म एक बार ज़रूर देखें।

READ MORE

ZindagiNama Sony LIV Review: अलग-अलग कहानियों का एक संगम,क्या यह वेब सिरीज़ आपका दिल जीत पाएगी?

Author

  • Arshi

    हेल्लो दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान है,मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ। मै २१ वर्ष की आयु से मनोरंजन से सम्बंधित ब्लॉग्स विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ। मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है,जिनमे से एक अमर उजाला लखनऊ है। मुझे फ़िल्में और कोरियन ड्रामा,देखना बहुत पसंद है,यही वजह है कि मै फिल्मों की समीक्षा के साथ साथ कोरियन ड्रामा रिव्यू एक्सपर्ट भी हूं। अभी मै अपनी सभी सेवाएं फिल्मीड्रिप को दे रही हूँ। आशा करती हूँ के मेरे द्वारा फैक्ट चेक करके लिखे गए सभी भरोसेमंद आर्टिकल्स लोगो को पसंद आएं, धन्यवाद।

    View all posts
ott

Related Post

Leave a Comment