Sabari Movie Review In Hindi : एक माँ, जिसकी बेटी के है दो बाप,क्यों और कैसे देखिये इस फिल्म में

Sabari Movie Review In Hindi

एक तेलुगु फिल्म जिसे 3 मई 2024 को इनीशियली रिलीज किया गया था और अब आपके लिए इस एक्शन थ्रीलर फैमिली ड्रामा को हिंदी डब में भी रिलीज किया जा रहा है।जो अब प्राइम विडिओ पर हिंदी में देखने को मिल जायेगी एक बेहतरीन फिल्म है जिसमें एक महिला के जीवन पर फोकस किया गया है।

जिसके दो पति होते है एक तो पति लेकिन दूसरा बॉयफ्रेंड जो पति से ज्यादा होता है,लेकिन किसी भी तरह दोनों उसके लिए बिलकुल भी सहारा देने लायक साबित नहीं होते है बल्कि और ज्यादा परेशानी का सबब बनते है जिसकी वजह से उसे अकेले ही अपनी बेटी का पालन पोषण भी करना होता है।संजना नाम की ये मेन फीमेल करैक्टर को किस तरह अपनी बेटी को भी कई तरह की चुनौतियों से बचाना है ये सब जानने के लिए आपको इस फिल्म को देखना होगा।

क्या है सबरी की कहानी –

फिल्म की कहानी की शुरुआत संजना से होती है जो फिल्म की मेन फीमेल करैक्टर है उसके बाद फिल्म में आपको अस्पताल का एक सीन देखने को मिलेगा जहाँ सूर्या नाम का एक आदमी भाग रहा है।अस्पताल के बाहर पहुंच कर एक ऑटो मैन को मार कर उसके ऑटो पर सवार होता है।

और एक दूसरे अस्पताल पहुंच जाता है जहाँ से उसे संजना नाम की लड़की की फ़ाइल ढूंढ़नी होती है। फ़ाइल तो उसे मिल जाती है लेकिन इस चोरी छुपे वाले काम को करते हुये एक नर्स जो हॉस्पिटल के स्टॉफ मेंबर में से एक है, देख लेती है अब ये सूर्या उस लेडी को भी जान से मार देता है।

अगले सीन में आप देखेंगे सूर्या इस नर्स के शव को एक कमरे में लेजाता है जहाँ पहले से ही एक आदमी को बांध कर रखा है जिससे पूछा जाता है कि क्या उसने संजना को देखा है? तो वो पूरी तरह से मना कर देता है और पहला सीन यही खत्म हो जाता है। जैसे जैसे कहानी आगे बढ़ेगी आप कहानी से जुड़ते रहेंगे।

अब अगले सीन में संजना एक जंगल में भागती हुई दिखती है और उसके पीछे सूर्या हाँथ में हथियार लिए हुए दीखता है जिसमें से खून टपक रहा होता है।जब सनजना को होश आता है तब पता चलता है कि ये सब ख्वाब है।


अब संजना अपनी बेटी को पालने के लिए अपनी फ्रेंड के साथ डिस्कशन करती है जो संजना को उसके कॉलेज बॉयफ्रेंड अरविन्द के साथ रिश्ता शुरु करने कि सलाह देती है लेकिन संजना इस टिप को रिजेक्ट कर देती है और अपने लिए जॉब की तलाश में निकल जाती है।

क्यों देखें ये फिल्म?

अगर आप मिस्टेरियस ड्रामा देखने में इंट्रेस्ट रखते है तो आप ये फिल्म देख सकते है जानने के लिए कि आखिर क्यों सूर्या संजना को मारना चाहता है और अरविन्द संजना कि क्या कहानी है जो कॉलेज से शरू होकर आखिर कहाँ खो जाती है और संजना अपनी बेटी को कैसे कई तरह के खतरों से बचाएगी ये सब जानने के लिए आपको इस फिल्म को देखना चाहिए।

फिल्म का रनिंग टाइम है 2 घंटे 9 मिनट और फिल्म की imdb रेटिंग है 8.4*।इस फिल्म के डायरेक्टर है अनिकात्ज़ और कहानी लिखी है सन्नी नागा बाबू ने।फिल्म के मुख्य कलाकार है वरा लक्ष्मी सरथकुमार,गणेश वेंकेथ रमन,शशांक सिद्दमसेट्टी आदि।वरालक्ष्मी सरथ कुमार के आप फैन हो जायेंगे इस फिल्म को देखने के बाद जैसी एक्टिंग आपको फिल्म में उनकी देखने को मिलेगी।

निष्कर्ष : एक बेटी को बचाने के लिए किस हद तक जाना पड़ता है एक माँ को ऐसी थ्रीलिंग कहानी जो आपके होश उड़ा देगी। अगर आपको ऐसी शॉकिंग सस्पेंसफुल कहानी देखना पसंद है तो ये फिल्म एक बार ज़रूर देखें ।

Author

  • Arshi

    हेल्लो दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान है,मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ। मै २१ वर्ष की आयु से मनोरंजन से सम्बंधित ब्लॉग्स विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ। मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है,जिनमे से एक अमर उजाला लखनऊ है। मुझे फ़िल्में और कोरियन ड्रामा,देखना बहुत पसंद है,यही वजह है कि मै फिल्मों की समीक्षा के साथ साथ कोरियन ड्रामा रिव्यू एक्सपर्ट भी हूं। अभी मै अपनी सभी सेवाएं फिल्मीड्रिप को दे रही हूँ। आशा करती हूँ के मेरे द्वारा फैक्ट चेक करके लिखे गए सभी भरोसेमंद आर्टिकल्स लोगो को पसंद आएं, धन्यवाद।

    View all posts