कोरियन लैंग्वेज में बना एक के ड्रामा जिसका नाम “एस लाइन” है लोगों के बीच बहुत ज्यादा पॉपुलर हो रहा है और इसकी पापुलैरिटी की वजह इसका यूनीक कंटेंट है जो हमारे सामने एक ऐसी कहानी रखता है जिसे देखकर आप पूरी तरह से शॉक्ड रह जाएंगे। किसी भी आम या खास इंसान के जीवन से जुड़ी एक ऐसी सच्चाई हम सबके सामने लाई जाती है जिसे हर कोई छुपाना चाहता है।
दरअसल शो में मुख्य भूमिका निभाने वाली ली ग्यु जिन (ली दा ही) एक ऐसी हाई स्कूल स्टूडेंट है जिसे जन्म जन्म से ही लाल रंग की एक विचित्र लाइन दिखती है जो किसी भी इंसान को उसे इंसान से जोड़ती है जिसके साथ उसने कभी ना कभी यौन संबंध बनाया होता है।वहीं कहानी में आपको हान जी यूके (ली सू ह्युक) नाम का कैरेक्टर नहीं देखने को मिलेगा जो इसके पीछे की मिस्ट्री जानने के लिए लगा होता है के आखिर इस लाल लाइन का मतलब्य क्या है और कैसे कोई इस लाइन को देख सकता।
शो की कहानी बहुत ज्यादा स्लो पासिंग के साथ आगे बढ़ती है लेकिन अगर आपको डार्क मिस्ट्री और सस्पेंस से भरी कहानी देखना पसंद है जिसमें बहुत सारे सीक्रेट और मिस्ट्री सुलझाने को मिले तो यह शो आपके लिए है जिसमें कुछ मडर्स भी होते हुए देखने को मिलेंगे और साथ ही कुछ मिस्टेरियस ग्लासेस से जुड़ी कहानी भी।एक दम यूनिक कॉन्सेप्ट के साथ शो को बनाया गया है जिसकी वजह से आपको यह शो एक बार जरूर ट्राई करना चाहिए। लेकिन हां इस बात का पूरा ध्यान रखना है कि शो फैमिली फ्रेंडली की कैटेगरी में नहीं आता है जिसमें आपको कई ऐसे सीन्स देखने को मिलेंगे जो फैमिली के साथ देखने में आपत्तिजनक हो सकते हैं।
शो का प्रीमियर 11 जुलाई 2025 को किया गया था हर हफ्ते शुक्रवार को दो एपिसोड रिलीज किए गए हैं। टोटल 6 एपिसोड 3 हफ्तों में पूरे कर दिए गए हैं। एक एपिसोड को देखने के लिए आपको टोटल 50 मिनट के आस पास का टाइम देना होगा। अभी यह शो कोरिया की ऑफिशियल वेबसाइट वेव पर रिलीज किया गया है। वर्ल्डवाइड ऑडीयंस स्पेशली इंडिया में इसके हिंदी डब का इंतज़ार बेसब्री से है कब ये इंतज़ार खत्म होगा आइये जानते है।
हाल ही में शो के मेकर्स से एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में ये सवाल पूछा गया कि आपके शो को लोगों का बहुत ज्यादा अच्छा रेस्पॉन्स मिल रहा है तो क्या ये शो किसी विशेष ओटीटी प्लेटफॉर्म पर वर्ल्डवाइड रिलीज किया जाएगा?
जिसके जवाब में पता चला है कि प्रोडक्शन टीम एक बहुत बड़े ओटीटी प्लेटफॉर्म के साथ टाइप करने की कोशिश में लगी हुई है। तो फैंस के लिए यह एक अच्छी खबर है कि जल्द ही किसी न किसी बड़े ओटीटी प्लेटफॉर्म पर यह शो आपको हिंदी डब के साथ देखने को मिलेगा। जैसे ही कोई कन्फर्मेशन आती है आपके साथ शेयर की जाएगी।
READ MORE
प्यार जलन और गलतफहमियां इस के-ड्रामा का सीजन 2 क्यों है खास?
Kingdom Movie X Review: साम्राज्य मूवी का धमाकेदार अर्ली रिव्यू, विजय देवरकोंडा की तूफानी एंट्री