हाल ही में कोरियन लैंग्वेज में बना एक शो wave के प्लेटफार्म पर रिलीज़ किया गया है जिसके टोटल 6 एपिसोड है। कहानी इतनी ज़्यादा इंट्रेस्टिंग है कि आप इस शो को देखे बिना नहीं रह सकते हैं। शो का नाम है एस लाइन S Line जिसके डायरेक्टर है आहन जो यंग और कहानी भी इनके द्वारा ही लिखी गई है जिसमें आपको खूब सारा थ्रिलर मिस्ट्री और फेंटेसी एक्सपीरियंस करने को मिलेगा। शो में मुख्य कलाकार के तौर पर ली सू ह्युक,ली डा ही,ए रिन,ली एउन साएम के साथ सपोर्टिंग रोल में जांग सन और ली गा सब के साथ और भी कई बेहतरीन कोरियाई कलाकार देखने को मिलेंगे।
कैसी है कहानी?
लिटिल बी के इसी नाम के वेवटून एस लाइन पर आधारित इस शो की कहानी हमें एक ऐसी मिस्टीरियस रेड लाइन के पीछे की कहानी दिखाती है जिसे जानकर आपके होश उड़ जाएंगे। दरअसल यह रेड लाइन इस बात का संकेत देती है कि किसी व्यक्ति ने कितनी बार सेक्सुअल रिलेशन बनाया है। और अगर वह व्यक्ति आसपास मौजूद है जिसके साथ रिलेशन बनाया गया है तो यह रेड लाइन उस व्यक्ति के सिर से जाकर मिल जाती है।

इस सब के पीछे कर रहस्य जानने के लिए एक जासूस हान जी युक (ली सू ह्युक) देखने को मिलेगा जो इस रहस्यमई लाल लाइन के पीछे का राज जानना चाहता है। आपको बता दें कि यह लाइन देखने वाली सिन ह्योन हॉप नाम की हाईस्कूल लड़की है जिसका जन्म इस पावर के साथ हुआ है जो उस मिस्टीरियस रेड लाइन को देख सकती है। इसके साथ ही इस लड़की के पास एक और पावर है जो इम्मोर्टालिटी का है वह चाहे जितने भी कोशिश कर ले मर नहीं सकती है।
मर्डर मिस्ट्री भी सुलझाने को मिलेगी:
इस शो में आपको एक मर्डर मिस्ट्री भी देखने को मिलेगी जिसे सुलझाने के लिए एक डिटेक्टर आता है लेकिन उसने खुद पहले कई सारे रिलेशनशिप बना रखे हैं। साथ ही एक हाईस्कूल लड़की और देखने को मिलेगी जिससे उसे कॉलेज में एक ऐसा चश्मा मिलता है जिसे लगाने के बाद उसे भी वह रेड लाइन दिखने लगती है जो सिन ह्योन हॉप को दिखती है। इस सबके पीछे की मिस्ट्री सुलझाने के लिए की कैसे आखिर सिन ह्योन को ये पावर मिला आपकोनिस शो को देखना होगा।
एपिसोड रिलीज इनफॉरमेशन:
शो के टोटल 6 एपिसोड है जिन्हें देखने के लिए आपको लगभग आधे घंटे का समय देना होगा। 11 जुलाई 2025 फ्राइडे के दिन इसके शुरुआती दो एपिसोड का प्रीमियर किया गया था। यह दोनों एपिसोड दर्शकों के द्वारा बहुत ज्यादा पसंद किए गए हैं इसके अकॉर्डिंग अच्छी खासी हाईएस्ट रेटिंग भी हासिल की है। पहले दो एपिसोड की रिलीज के पूरे एक हफ्ते के बाद 18 जुलाई 2025 को शो का तीसरा और चौथा एपिसोड रिलीज कर दिया जायेगा और बात करें अगर लास्ट के 5वें और 6ठे एपिसोड की तो 25 जुलाई 2025 को लास्ट दो एपिसोड रिलीज किए जाएंगे।
READ MORE
Head Over Heels 2025: कोरियन रोमांटिक हॉरर थ्रिलर शो क्या आपका दिल जीत पाएगा ?
Disha Patani Surgery Rumors: दिशा पाटनी और रिब्स रिमूवल सर्जरी, सच या अफवाह?