Ruslaan Movie REVIEW hindi :अंतिम फिल्म के बाद आयुष शर्मा रुसलान फिल्म को लेकर आये है इस फिल्म के लिये आयुष शर्मा ने बहुत मेहनत भी की है जैसा की उन्होंने अपने दिए गए इंटरव्यू में बताया भी। बात करे अगर आयुष शर्मा की पिछली फिल्म अंतिम की तो इन्होने इस फिल्म में बहुत अच्छा काम किया था,और सभी ने इनके काम की खूब तारीफ भी की थी। रुसलान फिल्म का ट्रेलर काफी अच्छा था तो फिल्म से भी उम्मीदे थोड़ी बढ़ गयी थी। इस आर्टिकल में हम आपको बताएँगे के क्या आपको अपना कीमती वक़्त इस फिल्म को देना चाहिए या नहीं।
फिल्म में क्या खामिया है
सबसे पहले इस फिल्म की खामियों के बारे में बात करते है फिल्म में आयुष शर्मा को देख कर पता नहीं ऐसा क्यों लग रहा था के वो सलमान खान की एक्टिंग कर रहे है। उसी ढंग से चलना वैसे ही बात करना कभी-कभी ऐसा लगने लगता है के सलमान खान आयुष शर्मा के अंदर घुस कर उनसे एक्टिंग करवा रहे है।
पूरी फिल्म में आयूष शर्मा ने अपनी आइब्रो से एक्टिंग की है। फिल्म में किसी भी प्रकार के डायलॉग चल रहे होंगे पर आयुष का फेस इम्प्रेशन एक जैसा ही होता है।आयुष शर्मा को फिल्म में रो एजेंट दिखाया है पर इनका लुक छपरी के जैसा है। बस दो घंटे की ये फिल्म है पर अगर देखा जाए तो ये फिल्म अपने कम टाइम का सही इस्तमाल न कर सकी जो की इसे करना था। फिल्म की स्टोरी इतना इधर उधर होती हुई दिखाई गयी है के फिल्म अपने को एक जगह पर फोकस करना ही भूल जाती है। कही से भी इस फिल्म से आप जुड़ नहीं पाते है। हमारी तरफ से बस इतना ही कहा जा सकता है के रुसलान एक ब्लो एवरेज फिल्म है। आप इस फिल्म को अपनी फैमिली के साथ बैठ कर देख सकते है फिल्म में किसी भी तरह की गालिया और एडल्ट शाट को नहीं दिखाया गया है।
कहानी
कहानी की अगर बात की जाए तो ये रुसलान की कहानी है, जिसने अपने बचपन में ही अपने परिवार को खो दिया है ये एक अनाथ बच्चा है इनके माँ बाप को एक इनकाउंटर में मार दिया जाता है और इनके बाप को टेरिरिस्ट घोशित कर दिया जाता है जिसका दर्द उसके दिल में आज तक है।जगबती बाबू एक पुलिस ऑफिसर की भूमिका में दिखाए गए है जो की रुस्लान को गोद ले लेता है। रुसलान बड़ा होता है तब वो एक म्युज़िशियन के रूप में दिखाया जाता है पर असल में वो होता कुछ और है वो रो के लिए काम करता है और उसके पास एक मिशन है।
क्या है ख़ास रुसलान फिल्म में
आज का टाइम है मॉस मसाला एक्शन फिल्मो का रुस्लान फिल्म में भी आपको मॉस एक्शन भर-भर के देखने को मिलने वाला है। ज़हीर इक़बाल और आयूष शर्मा के बीच में इस तरह का एक्शन सीक्वेंस दिखाया गया है जो की परदे पर देख कर बहुत अच्छा लगने वाला है। आप को सुनील शेट्टी का भी एक छोटा सा कैमियो दिखाई देगा वो भी फिल्म के लास्ट में। फिल्म में हीरो की इंट्री बहुत अच्छे से दिखाई गयी है किसी भी फिल्म की जान होती है फिल्म की स्टोरी और इस फिल्म की स्टोरी ठीक-ठाक है न ही बहुत अच्छी है न बहुत बुरी ।
आयूष शर्मा को मॉस एक्शन हीरो के रूप में पेश किया गया है। फिल्म में एक्शन के साथ रोमांस कॉमेडी और इमोशन भी देखने को मिलते है। फिल्म की सिनेमाटोग्राफी अच्छे से की गई है। जो बहुत आसानी से रुसलान की ज़िंदगी को दर्शको तक पहुंचाने का काम करता है। फिल्म के अगर एक्शन की बात की जाये तो फिल्म देखते समय आपको ऐसा लगेगा के एक्शन डायरेक्टर ने अपना काम बखूबी निभाया है। फिजिकली एक्शन हो या चेज़,गन शॉट सभी आपको अच्छे लगने वाले है।
अगर आप एक एक्शन फिल्म देखने के शौक़ीन है तब आप इस फिल्म को देख सकते है। फिल्म में आपको एक ऐसा सस्पेंस देखने को मिलने वाला है जिसे देख कर आप काफी प्रभावित होंगे। फिल्म का bgm ठीक ठाक सा है। फिल्म में ज़बरदस्त लोकेशन हमें देखने को मिलते है फिर चाहे वो अज़रबाइजान हो या इस्ताम्बुल हो बहुत प्यारे दृश्य हमें देखने को मिलते है। फिल्म का कलाइमेक्स अच्छा है देख कर मज़ा आता है।