Rudraksha jaiswal movies and tv show list:दोस्तो हाल ही में एक वेब सीरीज आई जो मिनी टीवी पर स्ट्रीम हुयी “तुझपे मैं फिदा” सीरीज जिसे लोगो ने काफी पसंद किया और इसका 2 सीजन पहले ही आ चुके है और दर्शक तीसरे सीजन का इंतजार कर रहे है,अब जब सीरीज इतनी पसंद आई है तो जहीर सी बात है सीरीज के मुख्य किरदार मार्कस के बारे में भी प्रशंसक जानना चाहते होंगे तो आज हम मार्कस से जुड़ें बहुत सी बातें आपको बताएंगे।
10 साल की उमर से हो गई थी करियर की शुरुआत
मार्कस का असली नाम रुद्राक्ष जयसवाल है, रुद्राक्ष जयसवाल का जन्म मुंबई में 2003 में हुआ था उस हिसाब से रुद्राक्ष की उम्र 21 साल है।और महज़ 21 साल में रुद्राक्ष काफी शो में काम कर चुके हैं।रुद्राक्ष जायसवाल को बचपन से एक्टिंग और डांसिंग का शौक था।
रुद्राक्ष के करियर की शुरुआत साल 2013 में हुयी जब वह 10 साल के थे तब उनका पहला शो आया था,हम बात कर रहे हैं स्टार प्लस के हिट शो “महाभारत” की जिसमें रुद्राक्ष ने काम किया था,”महाभारत” में रुद्राक्ष जायसवाल ने पांडव के छोटे भाई “सहदेव” का किरदार निभाया था।
2017 में रुद्राक्ष जायसवाल ने “नूर” फिल्म में भी काम किया ये एक एडवेंचर रोमांस फिल्म थी जिसमें मुख्य भूमिका में सुनाक्षी सिन्हा थीं।
वहीं 2020 में रुद्राक्ष जायसवाल ने अपने पसंदीदा अभिनेता क्रिस हेम्सवर्थ के साथ काम किया इनकी सीरीज का नाम “एक्सट्रैक्शन” था जो की एक एक्शन थ्रिलर सीरीज थी, ये सीरीज 2020 में आई और फिर इसका “एक्सट्रैक्शन सीजन 2” 2023 में देखने को मिला।
2021 में स्टार प्लस के शो “रुद्रकाल” में भी रुद्राक्ष जायसवाल ने अंशुमान का किरदार निभाया,और “दा टीनेंट” सीरीज में भरत का किरदार निभाते नजर आए, वहीं बात करे साल 2022 की तो 2022 में अमेज़न मिनी टीवी के शो “किरशड”में भी , रुद्राक्ष जायसवाल ने काम किया है।
अब हाल ही में रुद्राक्ष अमेज़ॅन मिनी टीवी के शो “तुझपे मै फिदा” में मार्कस का रोल प्ले करते नजर आए, जिसे दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं, “तुझपे मै फिदा” के 2 सीज़न पहले ही आ चुके है और अब प्रशंसकों को इसके तीसरे सीज़न का बेसबरी से इंतज़ार है। इतनी कम उम्र में इतना काम करना काबिले तारीफ है इससे पता चलता है कि रुद्राक्ष जायसवाल अपने काम को लेकर कितना गंभीर है और साथ ही वे काफी टैलेंटेड भी हैं और यहीं नहीं वे शूटिंग के साथ-साथ अपनी पढ़ाई भी जारी रखते है।
फ्री में उपलब्ध ऐसी हिंदी क्राइम थ्रिलर फिल्मे जिन्हे देख कर आपकी आत्मा तृप्त हो जाएगी।