Ruber एक भूतिया टायर की अजीबो गरीब फ़िल्म,Ruber A strange film about a haunted tyre

Ruber A strange film about a haunted tyre

Ruber A strange:दोस्तो आज हम बात करेंगे एक ऐसी साइंस फिक्शन फिल्म के बारे में जो को एक बहुत अलग कांसेप्ट पर बनी है जिसे आपने न तो कभी देखा होगा और न तो कभी सुना होगा।

स्टोरी–

फिल्म की स्टोरी की बात करे तो इसमें एक टायर को दिखाया गया है जो की रोबोट है और ये कोई मामूली रोबोट नही बल्कि इसमें टेलिकाईनेटीक शक्ति आ जाती है।जिससे वो टायर लोगो की जान लेने लग जाता है।सुनने में ये बहुत अलग और अजीब लग रहा है यकीन माने देखने में ये और ज्यादा डरावना लगता है।


फिल्म के पहले सीन में हमे ढेर सारे लोगों का एक टूरिस्ट ग्रुप दिखाया जाता है जिसको एक इंस्पेक्टर ने ऑर्गनाइज किया होता है जिसका नाम चैन होता है।और वो इन सभी लोगो से बोलता की लाइफ में बहुत कुछ ऐसा होता है जो बहुत अजीब होता है और सभी को समझ से परे होता है।


और आज मैं आपको सभी को यहां कुछ ऐसा दिखाने वाला हूं जो की बहुत अजीबों गरीब है।और यह कहकर वो पुलिस वाला उन सभी ट्यूरिस्टस को बायनोक्यूलर दे देता है और उनको एक दिशा में देखने को बोलता है और वहा से चला जाता है,वो सभी लोग उस टायर को देखने लगते है।


किस तरह से वो टायर लोगो को मारता है ये सभी लोग लाइव अपने दूरबीन से देखते है मानो कोई लाइव टीवी शो चल रहा हो।कहानी की बात करे तो ये शुरू होती है कैलीफोर्निया से वहा पर एक टायर जिसका नाम रॉबर्ट है वो चलना शुरू कर देता है।


रॉबर्ट चलना शुरू करता है एक सुनसान रेगिस्तान से जहां हाईवे पर एक डिजर्ट होता है उसी डिजर्ट से एक औरत अपनी गाड़ी लेकर निकलती है और वो उसका पीछा करना शुरू कर देता है।अब आप ये सोच रहे होगे की एक टायर भला बिला वजह किसी का पीछा क्यो करेगा, पर मैं आपको बता दूं बिना किसी कारण के यह उस औरत के पीछे लग जाता है और उसे किस तरह से मारता है आप देखकर हैरान रह जाओगे।


इस फ़िल्म को देखकर या तो आप हस हस कर पागल हो जाओगेया फिर अपना सिर पीटने लगोगे,इसे बहुत ही ड्रामाटाइज़ तरीके से बनाया गया है।इसके डायरेक्शन की बात करें तो ये काफी खराब है इसका डायरेक्शन क्विंटन डुपेक्स ने किया है जिन्होंने 2012 में आई फिल्म रॉन्ग का भी डायरेक्शन किया है।

इस फिल्म के बजट की बात करे तो इसे बनाने में लगभग $800,000 की लागत आई थी।
इसके वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करे तो $680,924 है।

Rate this post

Author

  • movie reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है मैने अपनी ब्लॉगिंग की शुरवात न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी अभी के टाइम पर मै कई मीडिया संस्थानों के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ उनमे से एक फिल्मीड्रीप है मै हिंदी इंग्लिश तमिल तेलगु मलयालम फिल्मो का रिव्यु लिखता हूँ । आशा करता हूँ के मेरे द्वारा दिए गए रिव्यु से आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment