Roti Kapada Romance Hindi Review : रोटी कपड़ा की टेंशन मिटाने वाली रोमांस से भरी हुई फिल्म

Roti Kapada Romance Hindi Review

Roti Kapada Romance Hindi Review : लकी मीडिया और मेराकी फिल्म प्रोडक्शन हाउस के द्वारा एक तेलुगू फिल्म का निर्माण किया गया है जिसका नाम रोटी कपड़ा रोमांस (Roti Kapada Romance) जिसमें आपको खूब सारी कॉमेडी से भरा हुआ रोमांटिक ड्रामा देखने को मिलेगा।

ये फिल्म 22 नवंबर 2024 को इंडिया में थिएटर में रिलीज कर दी गई है। इस फिल्म को लोगों के द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है। थिएटर में अच्छा परफॉर्मेंस दे रही है यह फिल्म। इमोशंस,डेली नीड्स और प्यार भरी इस कहानी से आप पूरी तरह से कनेक्ट हो जायेंगे।

फिल्म के डायरेक्टर है विक्रम रेड्डी और इन्हीं के द्वारा फिल्म की कहानी भी लिखी गई है। फिल्म की
कहानी से आज के युवा पूरी तरह से रिलेट कर पाएंगे क्योंकि जिस सब्जेक्ट पर कहानी को बनाया गया है उस दौर से लगभग हर युवा को होकर गुजरना पड़ता है। इस फिल्म की पूरी कहानी देखने के लिए आपको 2 घंटा 33 मिनट का समय देना होगा।

फिल्म के मुख्य कलाकारों में आपको हर्षा नर्रा,तरुण पोनुगोटी,सुप्रज रंगा,संदीप सरोज, नुवेक्षा, मेघा लेखा खुशबू चौहान, श्री राम रेड्डी पोलासाने, सोनू ठाकुर आदि कलाकारों की बेहतरीन एक्टिंग देखने को मिलेगी।

आईए जानते हैं फिल्म की कहानी के बारे में कैसी है यह फिल्म,क्या आपको अपना कीमती समय इस फ़िल्म को देना चाहिए???

फिल्म की कहानी-

फिल्म की कहानी की शुरुआत बचपन के चार दोस्तों से होती है जो अपने अपने जीवन को सफल बनाने के लिए जॉब वगैरा के तलाश में एक दूसरे से अलग हो जाते हैं और अपनी अपनी लाइफ में बिजी हो जाते हैं।

लेकिन एक बार फिर से चारों का मिलना होता है, जहां सब अपने अलग-अलग उद्देश्य से आए होते हैं। 4 साल के बाद यह चारों दोस्त गोवा में एक दूसरे से मिलते हैं जब इनके कॉलेज की यादें एक बार फिर से ताजा हो जाती है और सब अपने अपने कॉलेज अफेयर्स को एक बार फिरसे याद करते हैं।

दरअसल इन चारों के कॉलेज अफेयर्स होते हैं जिसमें से एक की कहानी एक दुखमयी मोड़ ले लेती है जब उसकी गर्लफ्रेंड उसे छोड़ कर चली जाती है।

अब जब यह चारों दोस्त एक साथ मिलते हैं और उनकी वह गर्लफ्रेंड भी मिलती है जिसने अपने कॉलेज बॉयफ्रेंड को छोड़ दिया होता है तो इन सब का एक ही मकसद होता है उसे एहसास दिलाना कि उसने जो भी किया था उस समय वह बहुत ही गलत किया था।

लेकिन यह सब इतना आसान नहीं होता है जितना आपको सुनने में लग रहा है। एक रोमांचकारी स्टोरी है जिसमें आपको खूब सारा रोमांस और कॉमेडी भी देखने को मिलेगी जो आपको शुरू से आखिर तक खुद से जोड़ लगी।

निष्कर्ष

तेलुगु भाषा की ये एक बेहतरीन फिल्म है अगर आप आज की युवा पीढ़ी से हैं तो इसमें दिखाए गए हर सीन और हर डायलॉग आपको खुद से जुड़े हुए लगने वाले हैं।

फिल्म की प्रोडक्शन वैल्यू भी बेस्ट है जिसमें आपको म्यूजिक स्क्रीन प्ले सिनेमैटोग्राफी सब कुछ बेस्ट मिलने वाला है। अच्छे एक्सपीरियंस के लिए और फील गुड के लिए आप इस फिल्म को एक बार जरूर देख सकते हैं,जिसे फिल्मीड्रिप की तरफ से 5 में से 4 स्टार की रेटिंग दी जाती है।

Thukra Ke Mera Pyaar :क्या ये आपके समय के लायक है ?

Raanti movie:KGF और SALAR की सस्ती कॉपी, मराठी इंडस्ट्री की एक्शन फिल्म।

Author

  • arshi

    दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान और मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ मै २१ वर्ष की आयु से मनोरजन से सम्बंधित सामग्री विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है जिनमे से एक है अमर उजाला मुझे फिल्मे देखना बहुत पसंद है और बॉलीवुड के विभिन्न प्रकार के मुद्दे पर चर्चा करना भी। अभी मै अपनी सभी सेवाये फिल्मी ड्रिप को दे रही हूँ मै आशा करती हूँ के मेरे द्वारा लिखे गए कॉन्टेंट लोगो को पसंद आये धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment