riva arora movies with big stars:रीवा अरोरा एक भारतीय अभिनेत्री और सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर हैं, इन्होंने बहुत कम उम्र में अपने करियर की शुरुआत की थी और आज वह लाखों दिलों की धड़कन हैं, इस समय वह डिज्नी प्लस हॉटस्टार के चर्चित शो पावर ऑफ पांच में नजर आ रही हैं।ऐसा कहा जाता है कि रीवा का महज डेढ़ साल में एक्टिंग करियर शुरू हो गया था, चलिए जानते हैं उनकी फिल्मों और टीवी शोज के बारे में।
बड़े बड़े सितारों के साथ फिल्मों में किया काम:
रीवा ने अपने करियर की शुरुआत 2011 में आई रणवीर कपूर की सुपर हिट फिल्म ‘रॉकस्टार’ से की थी जिसमें उन्होंने छोटा सा रोल किया था। बताया जाता है कि तब रीवा सिर्फ डेढ़ साल की थीं। इसके बाद उन्होंने बॉलीवुड की बेहतरीन अभिनेत्री जो अब हमारे बीच नहीं हैं श्रीदेवी के साथ 2017 में आई फिल्म ‘मॉम’ में अभिनय किया। इस फिल्म में रीवा ने पिया सबरवाल का किरदार निभाया था।
रीवा 2018 में आई फिल्म ‘मर्द को दर्द नहीं होता’ की भी हिस्सा रही हैं। यह एक एक्शन कॉमेडी फिल्म थी जिसमें रीवा ने सुप्री का किरदार निभाया था।
साल 2019 में रीवा दो फिल्मों में नजर आईं। एक तरफ विक्की कौशल की फिल्म ‘उरी द सर्जिकल स्ट्राइक’ और दूसरी तरफ ‘सेक्शन 375’ जिसमें अक्षय खन्ना जैसे अभिनेता शामिल थे। रीवा की लास्ट फिल्म 2023 में ‘छत्रीवाली’ आई थी जिसमें रकुल प्रीत सिंह जैसी अभिनेत्री के साथ रीवा ने काम किया था जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया।
टीवी शोज और वेब सीरीज में भी आई हैं नजर:
रीवा फिल्मों के अलावा टीवी शोज में भी काम कर चुकी हैं। उन्होंने 2018 के टीवी शो ‘मेरे पापा हीरो हीरालाल’ में एक ऐसे पिता सरवर आहूजा की बेटी का किरदार निभाया था जो ऑटो ड्राइवर था। यह शो पहले डिस्कवरी जीत पर आता था और अब नेटफ्लिक्स पर भी उपलब्ध है।
इसके अलावा रीवा अमेजन प्राइम की सीरीज बंदिश बैंडिट्स का भी हिस्सा रही हैं। इस सीरीज के सीजन 1 में रीवा का अभिनय तारीफ के लायक था।और अब वह हॉटस्टार के शो पावर ऑफ पांच में लीड रोल में नजर आ रही हैं जो एक साइंस फिक्शन शो है और यह शो दर्शकों के बीच लोकप्रिय हो रहा है।
सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर:
रीवा एक्टिंग के साथ साथ सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं बल्कि उनको ज्यादातर लोग सोशल मीडिया के थ्रू ही जानते हैं। उनके इंस्टाग्राम पर 11.5 मिलियन फॉलोअर्स हैं वहीं यूट्यूब पर भी उनका चैनल है जिसपर 2.06 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं।
वह आए दिन अपनी नई नई वीडियो से फैन्स का मनोरंजन करती हैं और आज के युवाओं के बीच काफी लोकप्रिय हैं।
READ MORE
अजय देवगन की आने वाली फिल्मे,लास्ट वाली जान कर चौक जायेगे