Reunion:दोस्तो की रियूनियन पार्टी, कैस बन जाती है मौत का खूनी खेल।

Reunion review in hindi 2024

Reunion review in hindi 2024:नेटफ्लिक्स के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर एक नई फिल्म रिलीज़ की गई है जिसका नाम ‘रियूनियन’ है। बात करें इसके जॉनर की तो यह मिस्ट्री और कॉमेडी कैटेगरी में आता है। फ़िल्म की लेंथ तक़रीबन १ घंटा ३० मिनट की है।

जिसका डायरेक्शन ‘क्रिस नेल्सन‘ ने किया है जिन्होंने इससे पहले साल २०१९ में आई फ़िल्म ‘द परफेक्ट डेट’ का निर्देशन किया था।फिल्म की कहानी कुछ हाइ स्कूल स्टूडेंट्स की रियूनियन पार्टी पर आधारित है। जिसमे इनमें से एक दोस्त का मर्डर हो जाता है।

कहानी-

फ़िल्म की स्टोरी कॉलेज स्टूडेंट्स की लाइफ पर बेस्ड है। जिनमे “मैथिव,जैस्मीन पार्क,रे,विवियन,लिसा,मैगन, स्टेसी,मिस्टर बकली,निकोल” ये सभी अपने कॉलेज के दिनों को फिर से याद करने के लिए एक रियूनियन पार्टी रखते हैं।

और फिर से एक दूसरे से मिलते हैं। जिसमे ये सभी दोस्त एक साथ एक घर में इकट्ठा होते है। तभी किसी कारण से इनमें से एक दोस्त मैथिव की गोली मारकर हत्या कर दी जाती है। लेकिन कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब इस जगह पर तेज़ बर्फ़ का तूफ़ान आ जाता है।जिससे ये सभी इस घर में फस कर रह जाते हैं।

और इस मर्डर की खबर पुलिस में भी नहीं कर पाते क्यों कि इस तेज तूफान में न तो फोन लाइन काम करती है और न ही आने जाने का रास्ता जिससे कहानी में नए ट्विस्ट देखने को मिलते हैं। कैसे ये सभी एक साथ रहकर इस घर में फस जाते हैं। इसी पर फिल्म की कहानी बुनी गई है जिसे देखने के लिए आपको जाना होगा नेटफ्लिक्स के ओटीटी प्लेटफार्म पर जहां पर यह मूवी हिंदी भाषा में उपलब्ध है।

खामियां-

फिल्म की सबसे बड़ी खामी इसमें थ्रिलिंग मोमेंट का ना होना है। कहानी में किसी भी प्रकार का सस्पेंस नहीं दिखाई देता है जो की फिल्म को काफी स्लो और बोरिंग बना देता है। बात करें फिल्म की दूसरी कमी की तो यह इसकी पटकथा है जो की काफी सिंपल है, जिसे और भी यूनिक बनाया जा सकता था लेकिन मेकर्स से एक बड़ी चूक निकलकर सामने आई है।

अच्छाइयां-

बात करें फिल्म की खूबियों की तो इसमें सबसे अच्छी बात यह है की कहानी में इसके करेक्टर डेवलपमेंट को काफी अच्छे से दिखाया गया है जिसे देखकर आप भी अपने जवानी के दिनों को याद कर पाते हैं। फिल्म में किसी भी प्रकार की न्यूडिटी को नहीं दिखाया गया है।

जिसके कारण आप इसे अपनी फैमिली के साथ भी देख सकते हैं। बात करें इसकी तीसरी बड़ी खूबी की तो फिल्म की लोकेशन काफी बढ़िया है जिसमें बाहर के दृश्यों में बर्फानी तूफान देखने को मिलता है जो देखकर काफी रियल भी फील होता है।

फ़ाइनल वर्डिक्ट-

अगर आपको थ्रिलर मिस्ट्री फिल्में देखना पसंद है तो आप इस फिल्म को जरूर रिकमेंड कर सकते हैं हालांकि फिल्म की कहानी में कोई यूनीक कॉन्सेप्ट नहीं दिखाया गया है इससे पहले भी इस तरह की कहानी पर बनी दर्जनों फिल्में आप देख चुके होंगे लेकिन फिर भी फिल्म के मेकर्स ने कुछ नया दिखाने की कोशिश की है जिसमें वह कुछ हद तक कामयाब भी हुए हैं।

READ MORE

Mirzapur the Film:मुन्ना भैया और कम्पाउंडर की वापसी के साथ

Author

  • movie reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है मैने अपनी ब्लॉगिंग की शुरवात न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी अभी के टाइम पर मै कई मीडिया संस्थानों के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ उनमे से एक फिल्मीड्रीप है मै हिंदी इंग्लिश तमिल तेलगु मलयालम फिल्मो का रिव्यु लिखता हूँ । आशा करता हूँ के मेरे द्वारा दिए गए रिव्यु से आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment