अब आप मरेंगे नहीं बल्कि अपनी लाइफ को कर सकेंगे रिस्टोर, कैसे? जानने कै लिए देखें यें फिल्म

Restore Point Movie Hindi Review

Restore Point Movie Hindi Review: दोस्तों एक फिल्म रिलीज हुई है जिसका नाम है रिस्टोर पॉइंट, नाम की ही तरह इस फिल्म में एक ऐसी कहानी दिखाई गयी है जो उन लोगों के लिए बेहद खुशी की बात होगी जो लोग अपने जीवन से बहुत प्यार करते है और मरना नहीं चाहते हैं। फिल्म में एक ऐसे पॉइंट को दिखाया गया है जहाँ आप हर चीज को रिस्टोर कर सकते है यहां तक के अपने जीवन को भी इसीलिए फिल्म का नाम रखा गया है रिस्टोर पॉइंट।


आज इस आर्टिकल में हम इसी फिल्म का रिव्यु करने जा रहे है कि यें फिल्म कैसी है आपको अपना कीमती समय देकर ये फिल्म देखनी चाहिए या नहीं ये सब जानने के लिए आपको पूरा आर्टिकल पढना होगा।

क्या है फिल्म की कहानी?


बात करें अगर फिल्म की कहानी की तो एक ऐसे एरा को दिखाया गया है जहाँ के सिस्टम में हर चीज को रिस्टोर करने का इंतेज़ाम बना हुआ है यहां तक के अगर कोई इंसान मर भी जाता है तो उसे रिस्टोर कर दिया जाता है और वापस से उसे जिंदा कर दिया जाता है। इस पूरे सिस्टम को संभालने के लिए पूरी साइंटिस्ट की टीम बैठी हुई है और इस पूरे सिस्टम को संभाले हुए है।
ये पूरा सिस्टम क्यों बनाया गया है ये लोग ऐसा क्यों कर रहे है सब कुछ जानने के लिए आपको फिल्म के शुरुआत में ही सब कुछ समझ आजायेगा बहुत जादा उलझी हुई कहानी नहीं है। इंट्रेस्टिंग वे में आगे बढ़ती हुई कहानी है।

मर्डर मिस्ट्री भी देखने को मिलेगी –


इस रिस्टोर सिस्टम के साथ साथ आपको एक मर्डर मिस्ट्री भी साथ ही साथ सुलझाने को मिलेगी ये मर्डर किसने किया है और क्यों किया है ये इन्वेस्टीगेटर कौन है और क्यों इस केस को इन्वेस्टीगेट कर रही है ये सब भी जब आप फिल्म देखेंगे तब पता चलेगा बस इतना कहना चाहेंगे कि एक अच्छी कहानी है जिसे आपको देखना चाहिए।एक साइंस फिक्शन ड्रामा है कहानी आपको देखने पर लगेगी कि पहले देखी हुई है लेकिन आपका इंट्रेस्ट भी साथ साथ मजबूत होता जायेगा।

फैमिली फ्रेंडली जोनर की फिल्म –


आप इस फिल्म को अपनी फैमिली के साथ बैठकर इंजॉय कर सकते हैं। इसमें आपको कोई भी एडल्ट या वल्गैरिटी से भरा हुआ सीन देखने को नहीं मिलेगा। फिल्म में आपको एक मर्डर का सीन दिखाया जाएगा जहां आपको पूरी तरह से एक्साइटमेंट थ्रिलिंग फील होने वाला है। फिल्म में दिखाई गई फीमेल लीड कैरेक्टर सबसे ज्यादा मजबूत कैरेक्टर दिखाया है जिसके साथ आप खुद को रिलेट कर पाएंगे।

हाई क्वालिटी कैमरा वर्क-


फिल्म का प्रोडक्शन वर्क बहुत ही हाई क्वालिटी का रखा गया है आपको जंगल के कुछ सीन देखने को मिलेंगे जिन्हें एकदम से चेंजिंग मोड पर रखा गया है उस सीन में लाइटनिंग का वर्क बहुत ही बेहतरीन तरीके से किया गया है जो फिल्म को एक अलग लेवल का बना रहा है।


एक अच्छी साइंस फिक्शन कहानी है जिसमें आपको बीच-बीच में थ्रिलिंग एक्शन और सस्पेंस सब कुछ एक्सपीरियंस करने को मिलेगा एक अच्छे कैमरा वर्क के साथ। अगर आप एक अच्छी फिल्म देखकर अपना समय बिताना चाहते हैं तो यह फिल्म आपके लिए ही बनी है एक बार इसे जरूर देखना चाहिए।बहुत ज्यादा हाईली रिकमेंडेड फिल्म नहीं है मेरी तरफ से इस फिल्म को 10 में से 7 स्टार्स की रेटिंग दी जाती है।

एक समय पर SALMAN KHAN पर भी भारी पड़ रहे थे।भाभीजी जी घर पर हैं के विभूति मिश्रा

Rate this post

Author

  • arshi

    दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान और मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ मै २१ वर्ष की आयु से मनोरजन से सम्बंधित सामग्री विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है जिनमे से एक है अमर उजाला मुझे फिल्मे देखना बहुत पसंद है और बॉलीवुड के विभिन्न प्रकार के मुद्दे पर चर्चा करना भी। अभी मै अपनी सभी सेवाये फिल्मी ड्रिप को दे रही हूँ मै आशा करती हूँ के मेरे द्वारा लिखे गए कॉन्टेंट लोगो को पसंद आये धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment