Thalaivan Thalaivii OTT Release:22 अगस्त 2025 को प्राइम वीडियो पर रिलीज, परिवार के साथ देखने के लिए बेस्ट चॉइस।

Thalaivan Thalaivii OTT Release22 अगस्त 2025 को प्राइम वीडियो पर रिलीज, परिवार के साथ देखने के लिए बेस्ट चॉइस।

थलाइवान थलाइवी रोमांटिक कॉमेडी एक्शन के भरपूर डोज के साथ (विजय सेतुपति) और पेरारसी (नित्या मेनन) की यह 2 घंटे 20 मिनट की फिल्म 25 जुलाई 2025 को सिनेमा घरों में रिलीज की गई थी। शायद विजय सेतुपति के फैन को इस बात की जानकारी होने पर हैरानी हो कि यह विजय की 51वीं फिल्म है। ये फिल्म एक इमोशनल रिश्ते को दर्शाने का काम करती है।

विजय के फैन बेस हिंदी बेल्ट में भी काफी है। यही एक वजह है कि इसका ओटीटी रिलीज का इंतजार हो रहा था क्योंकि सभी हिंदी दर्शक यह बात अच्छे से जानते हैं कि इस फिल्म को ओटीटी पर हिंदी डबिंग के साथ पेश किया जाना है। आइए जानते हैं कब और किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर थलाइवान थलाइवी देखने को मिलेगी।

थलाइवान थलाइवी ओटीटी रिलीज डेट

थलाइवान थलाइवी की ओटीटी रिलीज डेट आधिकारिक तौर पर निकल कर आ गई है। इसे 22 अगस्त 2025, शुक्रवार के दिन प्राइम वीडियो पर रिलीज किया जाना है, जहां पर यह हिंदी डबिंग के साथ उपलब्ध होगी। इसी दिन प्राइम वीडियो के रेंट पर एफ वन द मूवी को भी रिलीज किया जाना है। विजय सेतुपति के हिंदी दर्शकों के लिए यह शुक्रवार होने वाला है कुछ खास। पांडिराज के निर्देशन में बनी यह फिल्म आप अपने पूरे परिवार के साथ बैठकर देख सकते हैं और इसका मजा ले सकते हैं।

थलाइवान थलाइवी के बारे में

फिल्म के अंदर विजय सेतुपति (आगासा वीरन) और नित्या मेनन (पेरारसी) के किरदार में दिखाई देंगे। विजय एक पराठा मेकर हैं, मतलब कि इनके खाने-पीने की दुकान है। एक दिन इनके हाथ का बना खाना नित्या मेनन खा लेती हैं। खाने के स्वाद से वह विजय की दीवानी हो जाती हैं।

अब नित्या मेनन के घरवाले नहीं चाहते कि यह विजय से शादी करे, पर प्यार इतना गहरा हो जाता है कि इन दोनों को भागकर शादी करनी पड़ती है। शुरुआत में तो इन दोनों में सब कुछ ठीक रहता है, पर कुछ समय के बाद छोटी-छोटी बातों पर लड़ाई होना शुरू हो जाती है। किसे पता था कि यह छोटी लड़ाई एक दिन इतना विकराल रूप ले लेगी कि इन्हें एक-दूसरे से अलग होना पड़ेगा।

पेरारसी एक दिन अपनी छोटी बेटी को लेकर घर से चली जाती हैं। कुछ समय आगासा अकेले गुजारता है, पर बाद में वह पेरारसी को अपने खाने के जरिए एक बार फिर से मनाने में लग जाता है। अब किस तरह से आगासा पेरारसी को मनाता है, यह देखने में काफी मजा आता है। आगे कहानी में क्या होगा, इसके बारे में आपको फिल्म देखने के बाद पता लगाना होगा।

यह ऐसी फिल्म है जिसे देखकर लगता है कि ये कहानी न होकर एक हकीकत हो, जो हमारे आस-पास चल रही हो। यह हमें रोमांटिक ढंग से हंसाकर, गुदगुदाकर एक संदेश देने का काम भी करती है। आजकल की शोर-शराबे से भरी फिल्मों से दूर, थलाइवान थलाइवी एक प्यारा सा अहसास देने में दर्शकों को कामयाब रही है।

READ MORE

Shahrukh Khan Video: चोट से जूझ रहे हैं, लेकिन हौसला बुलंद है

हर्षवर्धन राणे की नई फिल्म ‘एक दीवाने की दिवानीयत’ सुर्खियों में, टीजर की धमाकेदार एंट्री जल्द

Author

  • Amir Khan

    हाय! मैं आमिर खान, FilmyDrip के लिए लेखक और सिनेमा का दीवाना हूँ। बॉलीवुड की चमक, फिल्मों की कहानियाँ और सितारों का जलवा मुझे बहुत पसंद है। मैं अपने लेखों में लेटेस्ट फिल्म रिव्यू, मनोरंजन की खबरें और मजेदार विश्लेषण लाता हूँ। चाहे ब्लॉकबस्टर मूवी हो या नए सितारों की कहानी, मैं हर लेख को रोचक और सच्चा बनाने की कोशिश करता हूँ। FilmyDrip के साथ, मेरा मकसद है सिनेमा प्रेमियों को मनोरंजन की दुनिया से जोड़े रखना। मेरे लेख पढ़ें और बॉलीवुड के मज़ेदार सफर का हिस्सा बनें!

    View all posts

Optimized Notification Watermark