बॉलीवुड अभिनेत्री रीमा लागू का जन्म 21 जून 1958 में हुआ था उनका असली नाम नयन भड़भड़े था।फिल्मी जगत में आने के बाद और विवेक लागू से शादी के बाद उन्हें रीमा लागू के नाम से जाना गया।उन्होंने कई फिल्मों में बड़े बड़े स्टार्स की मां का किरदार निभाया जिसमें सलमान खान,संजय दत्त, और माधुरी दीक्षित जैसे स्टार्स शामिल है।रीमा की मृत्यु 18 मई 2017 में हुई थी वह भले ही आज हमारे बीच नहीं है पर उनकी यादें आज भी उनके फैंस के दिलों में जिंदा है।उनकी जन्मदिन के मौके पर देखे उनकी यह फिल्में।
हम आपके है कौन:
रीमा लागू ज्यादातर परिवारिक फिल्मों का हिस्सा रही उन्हीं में से एक है 1994 में आई निर्देशक सूरज बड़जात्या की फिल्म हम आपके है कौन जिसने बॉक्स ऑफिस पर खूब अच्छा प्रदर्शन किया इस फिल्म में मुख्य किरदार में सलमान खान,माधुरी दीक्षित,अनुपम खेर जैसे सितारे थे।रीमा लागू ने फिल्म में माधुरी दीक्षित की मां का किरदार निभाया था।
मैने प्यार किया:
यह फिल्म साल 1989 में आई थी जिसमें रीमा लागू के साथ सलमान खान ,भाग्यश्री, आलोक नाथ और राजीव वर्मा जैसे सितारे थे।इस फिल्म में रीमा ने सलमान खान की मां का किरदार निभाया था।मैने प्यार किया सलमान खान की शुरुआती हिट फिल्म थी जिसे दर्शकों से सराहना मिली थी।
हम साथ साथ है:
सूरज बड़जात्या की फिल्मों में हम साथ साथ है एक ऐसी पारिवारिक फिल्म है जिसे दर्शक आज भी परिवार के साथ देखना पसंद करते है इस फिल्म में कॉमेडी,रोमांस और इमोशंस का मिश्रण है।फिल्म में रीमा लागू ने सलमान खान,सैफ अली खान और मोहनीश बहल तीन बेटों की मां का किरदार निभाया है।
वास्तव :द रियलिटी:
वास्तव: द रियलिटी 1999 की एक एक्शन थ्रिलर फिल्म थी इस फिल्म में रीमा लागू एक गैंगस्टर बेटे संजय दत की मां के किरदार में नजर आई थी।इस फिल्म के लिए उन्हें बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस फिल्मफेयर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था।
कुछ कुछ होता है:
1998 की सुपरहिट फिल्म कुछ कुछ होता है में भी रीमा लागू नजर आई थी।इस फिल्म में मुख्य किरदार में रानी मुखर्जी,शाहरुख खान और काजोल थे।रीमा लागू ने काजोल की मां का किरदार निभाया था।उनके इस रोल को दर्शकों द्वारा बहुत पसंद किया गया।
कल हो न हो:
साल 2003 में यश जौहर के प्रोडक्शन हाउस में बनी फिल्म कल हो न हो में रीमा लागू ने एक बीमार मां का किरदार निभाया था जो शाहरुख खान की मां के किरदार में दिखी।फिल्म में इनके किरदार ने दर्शकों की आंखे नम कर दी थी।साथ ही फिल्म में सैफ अली खान और प्रीति जिंटा भी नजर आए थे।
READ MORE
Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट
क्या मैनेजर किम में मर्सी फॉर नन के “सो जी सब” दिखेंगे मुख्य भूमिका में?







