Rebel Ridge Movie Review In Hindi:नेटफ्लिक्स के प्लेटफार्म पर एक हॉलीवुड फ़िल्म रिलीज हुई है जिसका नाम है ” रेबेल रिज ” इस फ़िल्म मे आपको एक्शन तो मिलेगा ही लेकिन बहुत ज़ादा नहीं। ये एक ऐसी फ़िल्म है जिसमें आपको खूब सारे डार्क थ्रील सीन्स देखने को मिलेंगे।फ़िल्म को आप बहुत ज़ादा एक्शन के एक्सपेक्टेशन के साथ देखने की गलती न करें।
ये फ़िल्म उन लोगों के लिए बनी है जिनको स्लो डार्क थ्रीलर ड्रामा देखना पसंद है।फ़िल्म मे बहुत सारे करैक्टर्स का आपसी कन्फलिंक्ट देखने को मिलेगा।ये फ़िल्म 6 सितम्बर 2024 को रिलीज हुई है।आज इस आर्टिकल मे हम जानेंगे रेबेल रिज फ़िल्म से जुड़ी सारी बातें,ये फ़िल्म आपको देखनी चाहिए या नहीं। क्या ये अमेरिकी फ़िल्म आपके टाइम वर्थी है या नही।
कलाकार – आरोन पिएर्रे, अन्ना सोफीया रोब, डॉन जॉनसन, डेविड डेनमान, इमोरी कोहेन, एरिन डोहेरती, जेम्स क्रोमवेल, स्टीव जेसेस, डाना ली, माथेव रिम्मेर आदि।
डायरेक्टर – जेरेमी सौलनिर
राइटर – जेरेमी सौलनिर
प्रोडक्शन कम्पनी – बोनविले पिक्चर्स, फ़िल्म विज्ञान
लैंग्वेज – हिंदी, इंग्लिश, तमिल, तेलुगु
रनिंग टाइम – 2 घंटे 11 मिनट
रेटिंग – 95% रोटेन टोमेटोज
क्या है इस फ़िल्म की कहानी?
इस फ़िल्म मे आपको एक रिटायर्ड मरीन की कहानी दिखाई जाएगी जो अपने कजिन की जमानत के लिए पैसों का इंतेज़ाम करता है लेकिन वहां के स्थानीय पुलिस ऑफिसर उसके पैसों को जब्त कर लेते है।
कहानी बहुत ही इंट्रेस्टिंग वे मे आगे बढ़ती है जिसमें टेरी नाम का ये रिटायर्ड मरीन अपने कजिन की जमानत के लिए जो जेल मे बंद है, 36000 डॉलर का अरेंजमेंट करता है लेकिन दो पुलिस वाले उसको लूट लेते है।आगे चलकर पता चलता है की उस गाँव का पूरा सिस्टम करप्ट है जिसे ठीक करने के लिए ये पूर्व मरीन एक्शन मे आ जाता है।
कहानी और भी ज़ादा दिलचस्प तब हो जाती है जब उसी समय पुलिस वालों को उस मरीन की उपलब्धियों और विशेष ट्रेनिंग के बारे मे पता चलता है और वो सब पूरी तरह से इस पूर्व मरीन से डरे हुए दिखते है और खुद को बचाने के लिए रास्ता ढूंढ़ते है। अच्छी एक्शन थ्रीलर फ़िल्म है जिसमें आपको शुरु से बाँधने की क्षमता देखने को मिलेगी।
क्या है कमियाँ?
इस फ़िल्म मे सबसे पहले आपको करैक्टर रिप्रेजेंटेशन को लेकर थोड़ी सी शिकायत हो सकती है। करैक्टर्स से आप जिस तरह अपना बॉन्ड बना सकते थे उसे बनाने मे कामयाब नहीं रह पाएंगे।कहानी को बहुत ज़ादा अट्रैक्टिव तरीके से नहीं पेश किया गया है।
फ़िल्म से ये शिकायत आपको हमेशा रहेगी की फ़िल्म को जिस तरह के करैक्टर्स के साथ आगे बढ़ाया है फ़िल्म मे थोड़ी और पोटैँशियल एनर्जी दी जाती तो फ़िल्म के पॉजिटिव पॉइंट को बढ़ाया जा सकता था।
क्यों देखें ये फ़िल्म?
फ़िल्म मे खूब सारा मिर्च मसाला साथ ही डार्क वाले थ्रीलर को देखना आप पसंद करते है तो एक बार इस फ़िल्म को ज़रूर देखें इस मे आपको खूब सारे रोमांचक सीन्स देखने को मिलेंगे। एक्शन भी दिखाया गया है लेकिन बहुत ज़ादा नहीं।
अगर आपको एक्शन देखना अच्छा लगता है तो आप इस एक्शन फ़िल्म को एन्जॉय कर सकते है।अच्छे एक्सपीरियंस के लिए एक बार आपको इस फ़िल्म को ज़रूर देखना चाहिए। ये फ़िल्म आपके टाइम वर्थी है जिसे देख कर आपको कुछ अच्छा देखने का एहसास होने वाला है। फ़िल्म को मेरी तरफ से 7 स्टार्स की रेटिंग दी जाती है 10 मे से।
READ MORE
फरदीन और रितेश के साथ ‘विस्फोट’ – क्या ये फिल्म दर्शको के दिमाग में करेगी विस्फोट