रवीना टंडन ने 1994 में की थी 8 फिल्मे जिनमे से 2 फिल्मे थी टॉप कमर्शियल हिट

Published: Wed Oct, 2024 12:59 PM IST
Raveena Tandon, her combinations are hit with all heroes

Follow Us On

Raveena Tandon her combinations are hit with all heroes:रवीना टंडन भारतीय सिनेमा जगत की एक बेहतरीन एक्ट्रेस जिन्हे उनकी बेस्ट फिल्मों के लिए जाना जाता है ख़ासकर रवीना टंडन को अक्षय कुमार के साथ बेस्ट कॉम्बिनेशन के तौर पर फैंस के द्वारा बहुत जादा पसंद किया गया है। इस टैलेंटेड अभिनेत्री ने बॉलीवुड को पिछले 3 दशकों में कई बेहतरीन फिल्मे दी है ओर ये सिलसिला अब भी जारी है।

रवीना टंडन की अभी हाल ही में,नए साल पर पटना शुक्ला ओर वेलकम टू द जंगल जैसी फिल्मे दर्शकों के लिए हाजिर है रवीना टंडन फिल्म इंडस्ट्री की वो अभिनेत्री है जिन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत में ही 1994 में मात्र एक साल में 8 फिल्मे की थी जो लगभग सभी हिट फिल्मे थी लेकिन इनमें से दो फिल्मे बॉक्सऑफिस पर टोग्रॉसिंग फिल्मों में गिनी जाती है।



इस खूबसूरत अभिनेत्री ने अभी तक लगभग जिस भी हीरो के साथ काम किया है एक जोड़ी की तरह वो दर्शकों को खूब पसंद आयी है, इस बात को हम इस तरह भी कह सकते है की रवीना टंडन वो हीरोइन है जिन्होंने जिस भी हीरो के साथ काम किया है उस फिल्म में उनकी जोड़ी हिट साबित हुई है।


आइये जानते है रवीना टंडन की फिल्मे बॉलीवुड के हीरो के साथ कौन कौन सी है। आज इस आर्टिकल में हम जानेंगे रवीना टंडन की बॉलीवुड में बेस्ट जोड़ी के बारे में –

1- रवीना टंडन और अक्षय कुमार

इंडस्ट्री की सबसे हिट जोड़ी रवीना टंडन और अक्षय कुमार की है in दोनों ने अपने करियर की कई फिल्मे एक साथ की है साल 1998 में बारूद इसके अलावा कीमत 1998,मोहरा 1994, खिलाड़ियों का खिलाड़ी 1996, दावा 1997 में रिलीज हुई फिल्मे है ये सभी फिल्मे अपने टाइम की हिट फिल्मे है जिसमें अक्षय और रवीना की जोड़ी को खूब पसंद किया गया।

2- रवीना टंडन और सलमान खान

रवीना टंडन के करियर की पहली फिल्म जिसमें आपको इनके साथ सलमान खान फिल्म के हीरो की तरह नज़र आये थे ये एक एक्शन से भरी हुई रोमांटिक फिल्म थी फिल्म का नाम था पत्थर के फूल 1991 इसके अलावा अंदाज़ अपना अपना 1994 में रिलीज हुई फिल्मे है।

3- रवीना टंडन और गोविंदा

गोविंदा इंडस्ट्री में कॉमेडी फिल्मों के लिए जाने जाते है और इन्होंने रवीना के साथ कई फिल्मे भी की है।90s की फिल्मों में अनाड़ी नंबर वन 1999,परदेसी बाबू 1998,राजा जी 1999, सैंडविच 2006,आंटी नंबर वन 1998, दूल्हे राजा 1998,अँखियों से गोली मारे 2002 आदि फिल्मे शामिल है।

4- रवीना टंडन और सनी देओल

रवीना टंडन ने अपने एक इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने अपने करियर में जिस हीरो के साथ भी फिल्म बनाई है उनकी जोड़ी हिट ही हुई है और इस लिस्ट में सनी देओल और रवीना की जोड़ी भी शामिल है साल 1997 में ज़िद्दी,सलाखे 1998,दामिनी 1993 आदि फ़िल्मे है जिनमे इनकी जोड़ी को खूब पसंद किया गया है।

5- रवीना टंडन और अजय देवगन

रवीना के साथ की गई फिल्मे जिसमें इनकी जोड़ी को खूब पसंद किया गया है और वो जोड़ी है रवीना और अजय देवगन की। इन्होंने अपने फिल्मी करियर में कई बेहतरीन फ़िल्में की है जो दर्शकों को खूब पसंद आयी है।इस जोड़ी की मुख्य फ़िल्में इस प्रकार है – दिव्य शक्ति 1993, एक ही रास्ता 1993,गैर 1999 आदि।

अमेरिका में कोडिंग करते करते भारत आगये और बना लिया बॉलीवुड में अपना नाम

Author

  • Amir Khan

    हाय! मैं आमिर खान, FilmyDrip के लिए लेखक और सिनेमा का दीवाना हूँ। बॉलीवुड की चमक, फिल्मों की कहानियाँ और सितारों का जलवा मुझे बहुत पसंद है। मैं अपने लेखों में लेटेस्ट फिल्म रिव्यू, मनोरंजन की खबरें और मजेदार विश्लेषण लाता हूँ। चाहे ब्लॉकबस्टर मूवी हो या नए सितारों की कहानी, मैं हर लेख को रोचक और सच्चा बनाने की कोशिश करता हूँ। FilmyDrip के साथ, मेरा मकसद है सिनेमा प्रेमियों को मनोरंजन की दुनिया से जोड़े रखना। मेरे लेख पढ़ें और बॉलीवुड के मज़ेदार सफर का हिस्सा बनें!

    View all posts

Also Read

Leave a Comment