Ratsasan 2 release:एक्टर-निर्देशक विष्णु विशाल (विशाल कुडावला) जो बनना चाहते थे क्रिकेटर और बन गए एक्टर।विष्णु ने वेनिला कबड्डी कुझु से फिल्मों में डेब्यू किया था । अभी हाल ही में मीडिया से रूबरू होते हुए विष्णु विशाल ने बताया कि वह 2026 से अपनी दो फिल्में गट्टा कुश्ती 2 और रत्सासन 2 पर काम करने जा रहे हैं। ये दोनों ही फिल्में इनके ही बैनर विष्णु विशाल स्टूडियो के द्वारा बनाई जाएंगी।
रत्सासन के बारे में
विष्णु विशाल की मनोवैज्ञानिक थ्रिलर रत्सासन, इस फिल्म ने अपनी शानदार स्टोरीलाइन और कॉन्सेप्ट के बल पर दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई। अब रत्सासन 2 के आने की खबर से जिन लोगों ने रत्सासन फिल्म देखी उनमें उत्साह देखने को मिल रहा है। रत्सासन ने तमिल फिल्म उद्योग को एक नई परिभाषा दी। यहाँ टॉम एंड जेरी की तरह पुलिस की ओर से एक सीरियल किलर को पकड़ने की होड़ लगी रहती है।
इसमें तनावपूर्ण स्थिति में रोमांच से भरपूर कथानक चौंकाने वाले ट्विस्ट्स और टर्न्स के साथ दर्शकों को शुरू से लेकर अंत तक बांधे रखता है। यही वजह है कि इसने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन किया था। 10 दिनों में 12 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया, जिसका वर्ल्डवाइड करोबार तकरीबन 20 से 25 करोड़ रुपये का था। 5 से 8 करोड़ में बनी अगर कोई फिल्म 20 से 25 करोड़ रुपये कमाती है, तब आसानी से इसे ब्लॉकबस्टर का दर्जा दिया जा सकता है।
The sequel of one of theBest Indian thriller is happening 🎯
— AmuthaBharathi (@CinemaWithAB) July 7, 2025
VishnuVishal confirms that he is gonna join once again with Director Ramkumar #Ratchasan sequel 🔥🔥#Ratchasan2 coming Next year💯 pic.twitter.com/wNeC3APoQT
रत्सासन की कहानी
यहाँ एक ऐसा सस्पेंस देखने को मिला था जो ज्यादातर हॉलीवुड फिल्मों में हुआ करता है। रत्सासन का मतलब होता है राक्षस। इसका रीमेक बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में अक्षय कुमार की कठपुतली के रूप में किया गया था। यहाँ एक ऐसे इंस्पेक्टर की कहानी दिखाई गई है जो बनना चाहता था फिल्म डायरेक्टर पर बन जाता है,
पुलिस ऑफिसर। कहानी में आए आगे ट्विस्ट्स की वजह से इनकी पुलिस की नौकरी भी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं दिखती। शहर में लड़कियों के मर्डर हो रहे हैं उनके अंगों को काटकर अलग-अलग जगह पर फेंका जा रहा है। यह लोगों को इस तरह से मार रहा है जो दिमाग से पागल इंसान ही कर सकता है।अब इंस्पेक्टर साहब को इस सीरियल किलर को ढूंढना है।
क्या पुरानी जोड़ी एक बार फिर से दिखेगी रत्सासन 2 में
रत्सासन वन के निर्देशक राम कुमार थे। हो सकता है कि इस बार भी रत्सासन 2 का निर्देशन करते दिखें पर अभी इस बात की आधिकारिक रूप से पुष्टि नहीं की गई है। लेकिन एक बात पता है कि विष्णु विशाल पहले की तरह ही यहाँ मुख्य अभिनेता के रूप में दिखाई देंगे। अमाला पॉल अभिनेत्री के रूप में होंगी या नहीं, यह तो वक्त बताएगा। यह फिल्म अभी अपने प्री-प्रोडक्शन में है। 2026 में अगर इसकी शूटिंग होती है, तब हो सकता है कि हमें 2027 की शुरुआत में यह दिखाई दे।
सीक्वल के फायदे
ज्यादातर सीक्वल फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सफल होने के चांस रखती हैं। कुछ ही ऐसी फिल्में होती हैं जो नहीं चलतीं। ज्यादातर फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सफलता हासिल करती ही हैं। बॉलीवुड में बनाई गई रत्सासन का रीमेक कठपुतली डायरेक्ट ओटीटी पर रिलीज की गई थी और इसे खूब पसंद भी किया गया।
रत्सासन 2 और सोशल मीडिया चर्चाएँ
रत्सासन 2 के बारे में जैसे ही सोशल मीडिया पर खबर चली दर्शकों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। लोग इस फिल्म को लेकर अपनी-अपनी बातें एक्स पर साझा कर रहे हैं। हो सकता है इस बार इसे पैन इंडिया लेवल पर रिलीज किया जाए, क्योंकि रत्सासन जब हिंदी डबिंग के साथ यूट्यूब पर रिलीज हुई, तब हिंदी पट्टी में भी खूब पसंद की गई थी।
READ MORE
Bigg Boss 19: बिगबॉस 19 के लिए वीर हनुमान की कैकई को किया गया है अप्रोच 4 महीने तक चलेगा शो
Aamir Khan Marriage:आमिर खान गौरी स्प्रेट से तीसरी शादी का खुलासा