Ranjeet bedi:रंजीत ने अपने दिए गए एक इंटरव्यू में बताया था के मै एक आउट साइडर था और बड़े-बड़े कलाकारों से इतना घुल मिल गया था के मेरा आपस में हंसी मज़ाक चलता रहता था। रंजीत ने बताया के उस टाइम पर भी इंडस्ट्री में ग्रुप बाज़ी हुआ करती थी पर मेरा कोई भी ग्रुप नहीं हुआ करता था मै अकेला ही रहा करता था।
रंजीत पियोर वेजिटेरियन है
रंजीत वेजिटेरियन थे और बॉलीवुड इंडस्ट्री की पार्टियों में चिकन मटन के सिवा किसी भी चीज़ की बात ही नहीं होती है। रंजीत बताते है के पहले के ज़माने में एक फैशन स्टार्ट हुआ था जो आज भी चल रहा है। जैसे ही सूरज अस्त होता था फिल्म इंडस्ट्री के लोगो को महंगी शराब पीने की आदत हो गयी थी वो बताते है के एक टाइम पर धर्मेंद्र ,अमिताभ बच्चन ,संजीव कुमार,शत्रुघन सिन्हा ,रणधीर कपूर ,विनोद खन्ना ,राजेश खन्ना सभी के साथ शराब पी चुके है इनमे से बहुत से लोग इस दुनिया में रहे नहीं है और बहुत से लोगो ने शराब से दूरी बना चुके है।
रंजीत के घर पर लगती थी रौनक
रंजीत आगे बताते है के मेरे पैरेंट्स दिल्ली में रहा करते थे मुंबई में मेरा घर खाली था नौकर चाकर हुआ करते थे यही वजह थी के ये सब कलाकार मेरे घर पर आकर पार्टी किया करते थे मै जब शूटिंग से वापस घर आया करता था तब देखता था के मौसमी चटर्जी पराठा बना रही है रीना राय मछली बना रही है।
परवीन बॉबी पैक बना रही है। उस टाइम रौनका अलग की तरह की हुआ करती है रंजीत आगे बताते है के मैंने इस तरह का माहौल देखा है एक ही छत के नीचे सब मिल बाट कर खाते पीते थे आज के टाइम पर लोगो ने अपना अलग ही तरह का स्टेटस बना लिया है उस टाइम पर फ़िरोज़ खान ,संजय खान सब मेरे घर पर आया जाय करते थे और सब बहुत प्यार से मिल जुलकर दोस्ती भी निभाते थे।जितेंदर विनोद मेहरा ऋषि कपूर पैकअप होते ही पीने के लिए पहुंच जाय करते थे।
सुनील दत्त पिता की तरह थे रंजीत की के लिये
रंजीत अपनी सटोरी को शेयर करते हुए बताते है के सुनील दत्त उनको अपना बेटा मानते थे वो हर बात पर उनको समझाया किया करते थे। एक बार रंजीत सुनील दत्त के साथ होलेंड शूटिंग करने के लिए गए सुनील दत्त रंजीत को रेड लाइट एरिया में ले कर गए रंजीत को शर्म आरही थी पर दत्त साहब बोले ज़िंदगी में हर चीज़ को ट्राय करना चाहिए पर कभी किसी चीज़ की आदत नहीं डालना चाहियें।
रंजीत का ओरिजनल नाम क्या था
रंजीत बचपन से ही फ़ुटबाल खेला करते थे और वो एक बेहतरीन गोल कीपर थे यही वजह थी के रंजीत को प्यार से लोग बचपन से ही गोली बुलाया करते थे ये एक सरदार फैमिली से ताल्लुक रखते थे। रंजीत का नाम गोपाल था जो की इनके माता पिता ने रक्खा था।