मुक्काबाज़ और सुपरबॉयज़ ऑफ मालेगांव फिल्म के बाद इस शो को देख कर विनीत कुमार की एक्टिंग के फैन हो जायेंगे प्राइम वीडियो की वेबसीरीज कबीर खान और रजत कपूर और लेखक अमरदीप गल्सिन और आमिर रिज़वी की रंगीन वेबसिरीज को 25 जुलाई 2025 से स्ट्रीम कर दिया गया है। शो में टोटल 9 एपिसोड है और इसके हर एक एपिसोड की लेंथ करीब 40 से 45 मिनट के आस पास की होने वाली है।
कहानी
कहानी आदर्श नाम के इंसान की है जिसके कैरेक्टर में विनीत कुमार है आदर्श एक छोटी न्यूज़ कंपनी चलाते है इनके और इनकी पत्नी के बीच के सम्बन्ध कुछ ज्यादा ठीक नहीं है। काम में व्यस्त होने की वजह से आदर्श अपनी पत्नी नैना को टाइम नहीं दे पाता कहानी जितनी सीधी लग रही है असल में उतनी है नहीं यहाँ ट्विस्ट तब देखने को मिलता है जब आदर्श अपनी पत्नी को एक दिन किसी दूसरे व्यक्ति के साथ देख लेता है नैना पैसे देकर जिगोलो को हायर करती है
मतलब के पैसे ले कर खुशी देने वाले व्यक्ति को इन सब को देख आदर्श को खुद में ऐसा लगने लगता है के शायद मेरे अंदर ही कोई कमी रही होगी शायद मेरे अंदर मर्दानगी नहीं है जो मेरी पत्नी को किसी और इंसान की जरूरत पड़ रही है। आदर्श यही सोचता रहता है के आखिर मेरे अंदर ऐसी कौन सी कमी रह गयी के नैना को एक जिगोलो का सहारा लेना पड़ा। अब आदर्श खुद जिगोलो बनने की कोशिश में लग जाता है इसके आगे शो में क्या होता है ये सब सीरीज को देखने के बाद ही पता करना होगा।
Aayiye iss Rangeen duniya mein kho jayiye🪭
— Viineet Kumar Siingh (@vineetkumar_s) July 24, 2025
जी हाँ, अब आपके हवाले, #रंगीन #RangeenOnPrime, Watch Now@rajshriartist @taaruk #AmirRizvi @AmardeepGalsin @Pranjaldua #KopalNaithani #KabirKhan @Bluemagicmumbai pic.twitter.com/oyfEFYNoua
पॉजिटिव पॉइंट
एक लाइन में अगर इसे कहा जाए तो यह एक मास्टर पीस सीरीज है जिस तरह से विनीत जिगोलो बनता है और अलग अलग तरह की औरतों से मिलकर जिस तरह के डायलॉग बोलता है उसे सुनकर कितना भी कोई सैड परेशान क्यों न हो हंसी उसके चेहरे पर आ ही जाना है। जिगोलो बन कर नयी नयी औरतों से मीटिंग करना उनके साथ मिलकर जिस तरह से यह एक्टिंग करता है उसे देख लगता है विनीत कुमार ज़मीन से जुड़ी एक्टिंग कर रहा है।
क्लाइमेक्स में आदर्श फंसता हुआ दिखता है अब यह खुद को किस तरह इन सब चीजों से बाहर निकालता है यह देखना काफी इंट्रेस्टिंग है कुछ समय पहले नेटफ्लिक्स पर एक सीरीज आयी थी सीए टॉपर नाम की इस सीरीज में लड़के को पैसों की जरूरत होती है तब वह ये काम करता है पर यहाँ विनीत कुमार को खुद को प्रूफ करना है के उसमें दम है,क्या वो लड़कियों को अब भी इम्प्रेस कर सकता है यह जानने के लिए खुद में आत्मविश्वस भरने के लिए ये काम कर रहा है।
कहानी के निगेटिव पॉइंट
कहीं-कहीं पर ऐसा लगने लगता है के सीरीज थोड़ी लंबी है इसके एक दो एपिसोड आसानी से कम किये जा सकते थे। पर पहले दो एपिसोड काफी एंगेजिंग है इसके बाद यह शुरू से लेकर अंत तक खुद से जोड़ने में कामयाब रहती है चौथे एपिसोड के बाद कॉमेडी का स्तर गिरता हुआ दिखाई देता है यहाँ पर रौशनी नाम की महिला दिखाई गयी है वो विनीत कुमार से कहती है के मेरी चप्पल उतारो और साफ करो यह ठीक वैसा ही है जैसा एनिमल फिल्म में रणबीर कपूर तृप्ति डिमरी से कहते हुए दिखाए गए है।
निष्कर्ष
रंगीन परिवार के साथ बैठ कर नहीं देखी जा सकती है क्योंकि यहाँ कुछ ऐसी चीजें देखने को मिलती है जिन्हें परिवार के साथ बैठ कर देखा नहीं जा सकता मेरी नज़र में एक बार यह सीरीज देखी जा सकती है जो मनोरंजन करने के कामयाब रहती है सीजन वन के बाद इसका सीजन 2 भी रिलीज होगा मेरी तरफ से रंगीन को दिए जाते है पांच में से 3.5 स्टार की रेटिंग।
READ MORE
Mahavatar Narsimha Hindi Review:विष्णु अवतार की धमाकेदार एनिमेटेड कहानी का रिव्यू