Rangeen review hindi:विनीत कुमार के जिगोलो बनने का सफर कबीर खान की रंगीन जाने क्या है खास

Rangeen review hindiविनीत कुमार के जिगोलो बनने का सफर कबीर खान की रंगीन जाने क्या है खास

मुक्काबाज़ और सुपरबॉयज़ ऑफ मालेगांव फिल्म के बाद इस शो को देख कर विनीत कुमार की एक्टिंग के फैन हो जायेंगे प्राइम वीडियो की वेबसीरीज कबीर खान और रजत कपूर और लेखक अमरदीप गल्सिन और आमिर रिज़वी की रंगीन वेबसिरीज को 25 जुलाई 2025 से स्ट्रीम कर दिया गया है। शो में टोटल 9 एपिसोड है और इसके हर एक एपिसोड की लेंथ करीब 40 से 45 मिनट के आस पास की होने वाली है।

कहानी

कहानी आदर्श नाम के इंसान की है जिसके कैरेक्टर में विनीत कुमार है आदर्श एक छोटी न्यूज़ कंपनी चलाते है इनके और इनकी पत्नी के बीच के सम्बन्ध कुछ ज्यादा ठीक नहीं है। काम में व्यस्त होने की वजह से आदर्श अपनी पत्नी नैना को टाइम नहीं दे पाता कहानी जितनी सीधी लग रही है असल में उतनी है नहीं यहाँ ट्विस्ट तब देखने को मिलता है जब आदर्श अपनी पत्नी को एक दिन किसी दूसरे व्यक्ति के साथ देख लेता है नैना पैसे देकर जिगोलो को हायर करती है

मतलब के पैसे ले कर खुशी देने वाले व्यक्ति को इन सब को देख आदर्श को खुद में ऐसा लगने लगता है के शायद मेरे अंदर ही कोई कमी रही होगी शायद मेरे अंदर मर्दानगी नहीं है जो मेरी पत्नी को किसी और इंसान की जरूरत पड़ रही है। आदर्श यही सोचता रहता है के आखिर मेरे अंदर ऐसी कौन सी कमी रह गयी के नैना को एक जिगोलो का सहारा लेना पड़ा। अब आदर्श खुद जिगोलो बनने की कोशिश में लग जाता है इसके आगे शो में क्या होता है ये सब सीरीज को देखने के बाद ही पता करना होगा।

पॉजिटिव पॉइंट

एक लाइन में अगर इसे कहा जाए तो यह एक मास्टर पीस सीरीज है जिस तरह से विनीत जिगोलो बनता है और अलग अलग तरह की औरतों से मिलकर जिस तरह के डायलॉग बोलता है उसे सुनकर कितना भी कोई सैड परेशान क्यों न हो हंसी उसके चेहरे पर आ ही जाना है। जिगोलो बन कर नयी नयी औरतों से मीटिंग करना उनके साथ मिलकर जिस तरह से यह एक्टिंग करता है उसे देख लगता है विनीत कुमार ज़मीन से जुड़ी एक्टिंग कर रहा है।

क्लाइमेक्स में आदर्श फंसता हुआ दिखता है अब यह खुद को किस तरह इन सब चीजों से बाहर निकालता है यह देखना काफी इंट्रेस्टिंग है कुछ समय पहले नेटफ्लिक्स पर एक सीरीज आयी थी सीए टॉपर नाम की इस सीरीज में लड़के को पैसों की जरूरत होती है तब वह ये काम करता है पर यहाँ विनीत कुमार को खुद को प्रूफ करना है के उसमें दम है,क्या वो लड़कियों को अब भी इम्प्रेस कर सकता है यह जानने के लिए खुद में आत्मविश्वस भरने के लिए ये काम कर रहा है।

कहानी के निगेटिव पॉइंट

कहीं-कहीं पर ऐसा लगने लगता है के सीरीज थोड़ी लंबी है इसके एक दो एपिसोड आसानी से कम किये जा सकते थे। पर पहले दो एपिसोड काफी एंगेजिंग है इसके बाद यह शुरू से लेकर अंत तक खुद से जोड़ने में कामयाब रहती है चौथे एपिसोड के बाद कॉमेडी का स्तर गिरता हुआ दिखाई देता है यहाँ पर रौशनी नाम की महिला दिखाई गयी है वो विनीत कुमार से कहती है के मेरी चप्पल उतारो और साफ करो यह ठीक वैसा ही है जैसा एनिमल फिल्म में रणबीर कपूर तृप्ति डिमरी से कहते हुए दिखाए गए है।

निष्कर्ष

रंगीन परिवार के साथ बैठ कर नहीं देखी जा सकती है क्योंकि यहाँ कुछ ऐसी चीजें देखने को मिलती है जिन्हें परिवार के साथ बैठ कर देखा नहीं जा सकता मेरी नज़र में एक बार यह सीरीज देखी जा सकती है जो मनोरंजन करने के कामयाब रहती है सीजन वन के बाद इसका सीजन 2 भी रिलीज होगा मेरी तरफ से रंगीन को दिए जाते है पांच में से 3.5 स्टार की रेटिंग।

READ MORE

Sarzameen Movie Review 2025: कश्मीर की सरजमीन पर बाप-बेटे की इमोशनल जंग, इब्राहिम अली खान ने किया कमाल?

Mahavatar Narsimha Hindi Review:विष्णु अवतार की धमाकेदार एनिमेटेड कहानी का रिव्यू

Rate this post

Author

  • Amir Khan

    हाय! मैं आमिर खान, FilmyDrip के लिए लेखक और सिनेमा का दीवाना हूँ। बॉलीवुड की चमक, फिल्मों की कहानियाँ और सितारों का जलवा मुझे बहुत पसंद है। मैं अपने लेखों में लेटेस्ट फिल्म रिव्यू, मनोरंजन की खबरें और मजेदार विश्लेषण लाता हूँ। चाहे ब्लॉकबस्टर मूवी हो या नए सितारों की कहानी, मैं हर लेख को रोचक और सच्चा बनाने की कोशिश करता हूँ। FilmyDrip के साथ, मेरा मकसद है सिनेमा प्रेमियों को मनोरंजन की दुनिया से जोड़े रखना। मेरे लेख पढ़ें और बॉलीवुड के मज़ेदार सफर का हिस्सा बनें!

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now