Ramayan vs Kannappa 2025 Biggest Alteraction:2025 में आने वाली फिल्मों में दो ऐसी फिल्मों के नाम शामिल हो चुके है जिसमें से एक बॉलीवुड की बेस्ट फिल्म होने वाली है तो दूसरी साउथ की बेस्ट फिल्म। बॉलीवुड की इस फिल्म का बजट एक मेगा बजट होने वाला है तो साउथ की इस फिल्म की कहानी एक नए मोड के साथ बहुत ही इंटरेस्टिंग तरीके से बनाई जा रही है।
बॉलीवुड के लगभग सभी बड़े स्टार्स के नाम इस फिल्म के साथ जुड़ चुके है तो साउथ के बेहतरीन सितारे दूसरी फिल्म का हिस्सा होने वाले है और सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि बॉलीवुड की बड़े बजट की फिल्म के बराबरी में बन रही साउथ की इस आने वाली फिल्म में आपको बॉलीवुड के ही एक नंबर वन के स्टार का तेलुगु डेब्यू देखने को मिलने वाला है। दोनों फिल्मों की कहानी लगभग एक ही तरह के प्लॉट पर होने वाली है दोनों फ़िल्में ऐतिहासिक और धार्मिक दोनों तरह से बहुत इम्पोर्टेंस रखती है।
आज इस आर्टिकल में हम जानेंगे इन्ही दोनों फिल्मों से जुड़ी बातें।के क्या खास होने वाला है इन दोनों फिल्मों में कौन कौन से स्टार्स देखने को मिलेंगे और कब तक ये फ़िल्में रिलीज की जाएंगी?
बॉलीवुड की बिग्गेस्ट फिल्म रामायण
रामायण फिल्म बॉलीवुड की आने वाली फिल्मों में से एक जो 2025 में रिलीज की जाएगी और इस फिल्म से लोगों को काफी उम्मीदें भी है क्यूंकि रामायण भारतीय सिनेमा जगत में वो फिल्म है जिसे आदिपुरुष की असफलता के बाद उन सारी कमियों को खत्म करके एक बहुत बड़े लेवल पर बनाया जा रहा है। इस फिल्म की कास्ट टीम से लेकर बजट तक सब कुछ बड़े लेवल का लिया गया है।रामायण बॉलीवुड की दुनिया में एक मेगा बजट फिल्म होने वाली है।
रामायण के डायरेक्टर है नितेश तिवारी और इस फिल्म से अब तक पूरी तरह से जुड़ चुके नामों में रणबीर कपूर,साई पल्ल्वी, सनी देओल, यश,लारा दत्ता और ताज़ा खबर के अनुसार अमिताभ बच्चन और रकुल प्रीत सिंह का नाम भी इस मेगा स्टारर फिल्म के साथ जुड़ चुका है।भारत की इस फिल्म का बजट बहुत बड़ा होने वाला है लगभग 500 करोड़ के बजट में बन रही इस फिल्म के सेट को तैयार करने में केवल 11 करोड़ रूपये लगे है और ये एक मेगा बजट फिल्म होने वाली है जिसकी कहानी वो इंटरस्टिंग और धार्मिक कहानी है जिसे सुनकर हम सब बड़े हुए है।
वहीं इस रामायण फिल्म की टककर में बन रहीं साउथ की एक फिल्म जिसे तेलुगु भाषा में बनाया जा रहा है और इस रामायण की तुलना में बहुत कम बजट में लेकिन एक दम नए और इनट्रेस्टिंग कॉन्टेंट के साथ जो बॉलीवुड के नंबर वन होने के सपने को भी चकनाचूर करने की क्षमता अपने अंदर रखती है। आइये जानते है साउथ की इस फिल्म के बारे में।
तेलुगु फिल्म कन्नप्पा एक दम नया कॉन्टेन्ट –
बॉलीवुड के आगे साउथ की फिल्मों को कम आकना आपके लिए बहुत बड़ी भूल साबित हो सकती है बॉलीवुड चाहे जितना भी आगे निकल जाये लेकिन साउथ को नज़रअंदाज़ करना बॉलीवुड पर भारी पड़ सकता है। जब बॉलीवुड अपनी मेगा बजट फिल्म को मन में श्रद्धा के साथ बनाने में लगा हुआ है इंडस्ट्री के सभी बड़े कलाकारों के साथ वहीं साउथ की इंडस्ट्री में एक ऐसी फिल्म बनने जा रहीं है जो बजट में तो बहुत कम है लेकिन बाकी और सभी चीज़ें इस फिल्म की जैसे कहानी,कलाकार और मेकर्स की टीम तो सब कुछ एक अलग हीं लेवल का है।
फिल्म का बजट तो केवल 100 करोड़ बताया जा रहा है लेकिन जिस तरह की अनोखी और बिलकुल नई तरह की कहानी के साथ फिल्म को बनाया जा रहा है तो ये फिल्म बॉलीवुड का नंबर वन पर आने के सपने को पूरा होने से रोकने की ताकत रखने वाली है ये फिल्म जिसका पोस्टर आपके इंटरेस्ट को एक दम अलग लेवल पर ले जायेगा।हम बात कर रहे है कन्नप्पा फिल्म की जो 2025 में रामायण के साथ रिलीज होने को तैयार होगी और ये फिल्म बॉलीवुड के सपनों पर पानी फेरते हुए खुद को नंबर वन बना सकती है।
क्या होने वाली है कहानी?
कन्नप्पा की कहानी एक पौराणिक कहानी है जिसमें भगवान शिव के भक्त कन्नप्पा को दिखाया गया है के किस तरह जंगलो में रहने वाला नास्तिक कन्नप्पा जिसे धार्मिक जीवन में जरा सा भी इंटरेस्ट नहीं होता है किस तरह शिव जी का सबसे बड़ा भक्त बन जाता है और अपनी एक आंख श्रद्धा के साथ शिव जी के ऊपर कुर्बान कर देता है और दूसरी आंख भी दान करने को तैयार होता है लेकिन तभी शिव जी खुद प्रकट होकर कन्नप्पा की दूसरी आंख को बचाते है।कन्नप्पा पहले आई डोनर की कहानी है जो अपनी आंख कुर्बान कर देता है।इस फिल्म में आपको ब्रह्म विष्णु और महेश एक साथ त्रिमूर्ति के दर्शन होने वाले है और ये फिल्म बॉलीवुड को टककर देने के कॉन्फिडेंस के साथ तैयार की जा रही है।
साउथ की इस बड़ी फिल्म में बॉलीवुड के हीरो करेंगे अपना डेब्यू –
बॉलीवुड के खिलाड़ी नंबर वन अक्षय कुमार भी इस फिल्म में नज़र आएंगे ये फिल्म अक्षय के करियर की पहली तेलुगु फिल्म होने वाली है उसी के साथ प्रभास,विष्णु मांचू, मोहन लाल,नयानतारा,शिवा राजकुमार, क्रिति सनन,आर सराथकुमार,ब्राह्मनंदम और मोहन बाबू जैसे कलाकार नज़र आने वाले है।