ramayan movie cast:बीते दिनों आई एनिमल फिल्म से दर्शकों के दिलों में अपने स्टारडम का डंका बजाने वाले एक्टर रणबीर कपूर की अगली फिल्म ‘रामायण’ की शूटिंग शुरू हो चुकी है जिसके डायरेक्शन की कमान नितेश के हाथ में है। फिल्म के शूटिंग शुरू होने से पहले ही चर्चा में बनी हुई है।
क्योंकि फिल्म का नाम रामायण है जिससे सीधे शब्दों में या पता चलता है की फिल्म की कास्ट काफी बड़ी होगी, हालांकि फिलहाल सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरें जिनमे रणबीर कपूर और साई पल्लवी राम और सीता के अवतार में नजर आ रहे हैं
हालांकि अभी इन फोटोस की ऑफीशियली पुष्टि नहीं की गई है और न ही फिल्म के कलाकारों के बारे में बताया गया है।हालांकि फिल्म में रणबीर कपूर और साई पल्लवी के अलावा भी कई स्टार्स के नाम निकलकर सामने आ रहे हैं।बात करें अगर रणबीर कपूर की तो वह फिल्म में डबल रोल निभाएंगे जिनमे राम और परशुराम दोनों ही शामिल है
रणवीर की रामायण फ़िल्म के किरदार- जितना यह फिल्म रिलीज होने में डिले कर रही है दर्शको के बीच इसकी हाइप, दिन पर दिन बढ़ती जा रही है बात करें इस फिल्म की कास्ट की तो इसमें साउथ के सुपरस्टार यश भी नजर आने वाले हैं
जिन्हें आपने इससे पहले अपनी फिल्म के.जी.एफ के बैड ऐस अंदाज में देखा होगा। और बात करें अगर हनुमान के रोल की तो इस रोल में हमें गदर फिल्म के तारा सिंह यानी सनी देओल नजर आएंगे, वही कैकई के रोल में लारा दत्ता और लक्ष्मण के रोल में रवि दुबे यही विभीषण के रोल में हरमन बवेजा। और बात करें रकुल प्रीत सिंह की तो यह हमे शुर्पडखा नजर आयेगी।
अमिताभ बच्चन की दमदार आवाज- जैसा कि आप जानते हैं बॉलीवुड के महानायक जिन्हें बिग बी के नाम से भी बुलाते हैं हम सबके प्यारे अमिताभ बच्चन भी इस फिल्म का हिस्सा बनेंगे हालांकि बिग बी के फिल्म में जुड़ने का यह बिल्कुल भी मतलब नहीं है
की वह इस फिल्म में कलाकार होंगे अमिताभ बच्चन के रोल की बात करें तो इन्हे जटायु का किरदार दिया गया है जिसमें वह अपनी आवाज का इस्तेमाल करके समय-समय पर फिल्म में सुनाई देते रहेंगे और मुख्य बिंदुओं पर प्रकाश डालेंगे।
कितना है फिल्म का बजट- पौराणिक कहानी पर आधारित फिल्म रामायण का बजट काफी भारी भरकम होने वाला है क्योंकि इसमें लिए गए सभी एक्टर्स हाल ही में काफी बड़ी-बड़ी हिट फिल्में दे चुके हैं।
अगर बात करें रणबीर कपूर की तो बीते दिनों आई उनकी फिल्म ब्रह्मास्त्र जो की सबसे महंगी फिल्मों के श्रेणी में आ गई थी, उस फिल्म को भी पछाड़ते हुए आने वाली फिल्म रामायण का बजट 100 मिलियन डॉलर है अगर इसे इंडियन करेंसी में कन्वर्ट करें तो लगभग 800 करोड रुपए अनुमान लगाया जा रहा है।
READ MORE
ये 6 फिल्मे जो ज़िंदगी की उलझनों को सुलझा कर बनाएगी आपको कमाल का इंसान