Rakhi returns to acting after 22 years at the age of 77:15 अगस्त 1947 को जन्मी फिल्म इंडस्ट्री की एक बहुत ही बेहतरीन एक्ट्रेस जिन्हें बॉलीवुड के गलियारों में करण अर्जुन की मां के नाम से लोग जानते हैं।
जिनका एक बहुत ही फेमस डायलॉग है कि मेरे करण अर्जुन आएंगे, अपने फेमस डायलॉग के अकॉर्डिंग करण अर्जुन के साथ-साथ खुद उनकी मां राखी गुलजार ने भी फिल्मी दुनिया में एक बार फिर से वापसी कर ली है।
लेकिन बहुत लंबे समय के बाद एक्टिंग से दूरी बनाकर रहने वाली अच्छी खासी ऐज होने के बाद राखी गुलजार अपने फैन्स के लिए 77 की उम्र में एक फिल्म में फिर से नजर आएंगी।
सलमान और शाहरुख की ऑन स्क्रीन माँ एक बार फिर से दिखेंगी स्क्रीन पर
बी टाउन के गलियारों से निकली एक खबर जिसने राखी गुलजार के फैंस के दिलों में हलचल मचा दी है। इनसे जुड़ी एक ऐसी खबर सामने आई है जिसे सुनने के बाद फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है।
दरअसल खबर ही कुछ ऐसी है कि पूरे 22 साल के लंबे गैप के बाद राखी गुलजार जैसी बेहतरीन कलाकार अपनी एक्टिंग का टैलेंट लेकर फैंस को एक बेहतरीन तोहफा देने का पूरा मन बना चुकी है। 77 की उम्र में एक्ट्रेस एक्टिंग करती हुई नजर आएंगे।
बंगाली फिल्म से राखी करेंगी वापसी
अपने समय की खूबसूरत अभिनेत्रियों में गिनी जाने वाली टैलेंटेड एक्ट्रेस एक्टिंग की दुनिया में वापसी तो कर रही है लेकिन किसी हिंदी फिल्म से नहीं बल्कि बंगाली फिल्म में काम करती हुई नजर आएंगी राखी गुलजार।
अभी तक इनफॉरमेशन सामने आई है उसके अकॉर्डिंग इस बंगाली फिल्म का नाम है, “हमार बॉस” जिसमें अपनी एक्टिंग का दमखम डालने के लिए राखी जैसी सीनियर सिटीजन ऐक्ट्रेस राखी गुलज़ार तैयार है।
77 साल की राखी ने बच्चों की तरह शूटिंग को किया एंजॉय
राखी,जिन्हें उनकी खूबसूरती और मुस्लिम इफ़ेक्ट वाली खड़ी बोली के लिए जाना जाता है भले ही अपनी अपनी लाइफ के ज़्यादातर पड़ाव को पार कर चुकी है और अब सीनियर सिटीजन में गिनी जाने लगी है लेकिन उन्होंने न सिर्फ अपने टैलेंट को दिखाने के लिए एक्टिंग में वापसी की है बल्कि शूटिंग के दौरान एक्टिंग को बहुत ज़्यादा इंजॉय भी किया है।
शूटिंग के समय लोगों के बीच हंसी खुशी का माहौल बनाने का काम किया है राखी ने। बुढ़ापे की स्टेज पर पहुंच चुकी राखी गुलजार में अपनी शूटिंग बच्चों की तरह इंजॉय किया है।

PIC CREDT INSTAGRAM
नेचर से प्यार ने राखी को बना दिया किसा
आपको बता दें कि 22 साल का लंबा गैप जब राखी एक्टिंग की दुनिया से दूर थी तो उन्होंने खुद को एक किसान की तरह ढाल लिया था जिसके पीछे की वजह नेचर के लिए उनका प्यार है। उन्होंने अपने फार्म हाउस पर कई पालतू जानवरों को पाल रखा है
साथ ही कई तरह की सब्जियां भी वह खुद अपने फार्म हाउस पर उगाती हैं। राखी की बेटी मेघना के अकॉर्डिंग राखी को मुंबई के शोर से बहुत ज्यादा परेशानी थी जिसकी वजह से वह शहरी दुनिया से दूर अपने फार्म हाउस पर जाकर रहने लगी ताकि नेचर के करीब शांति और सुकून के माहौल में रह सकें।
राखी गुलज़ार लास्ट टाइम एक बंगाली फिल्म क्लासमेट में नजर आई थी जिसे 2009 में रिलीज की गई थी जिसके बाद अब बंगाली फिल्म में अपनी एक्टिंग का जादू बिखेरने के लिए 77 की उम्र में तैयार है राखी गुलजार।
READ MORE
कियारा आडवाणी प्रेग्नेंट बॉलीवुड में बढ़ता पेरेंटहुड चलन
Vadakkan:हॉरर और डर का भूतिया खेल दिखाती, जबरदस्त मलयालम फिल्म”