भूल चूक माफ बहुत समय के बाद सिनेमाघर में आखिरकार रिलीज कर दी गई है।पहले इसे प्राइम वीडियो पर रिलीज करने की योजना बनाई गई थी पर अब सिनेमा रन के दो हफ्तों के बाद सीधे ओटीटी पर इसे रिलीज किया जाना है ।
2 घंटे 1 मिनट की यह फिल्म पूरी तरह से आपकी फैमिली को हसायगी गुदगुदायेगी साथ ही एक अच्छा मैसेज भी देगी ।जिस तरह से फ़िल्म के डायलॉग लिखे गए हैं वह किसी के भी चेहरे पर आसानी से हंसी ला सकते हैं। पता करते हैं कि पिछले चार दिनों में भूल चूक माफ ने बॉक्स ऑफिस पर कितना कलेक्शन किया ।
भूल चूक माफ 4th डे बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
भूल चूक माफ ने रिलीज के पहले दिन शुक्रवार को 7 करोड़ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया शनिवार को 9.5 करोड़ रविवार के कलेक्शन में उछाल आया और भूल चूक माफ ने 11.5 करोड रुपए का बॉक्स ऑफिस पर कारोबार किया,

चौथे दिन अर्ली एस्टीमेट की बात की जाए तो इस फिल्म ने 4.75 करोड रुपए का कलेक्शन किया है अगर इन सब का टोटल किया जाए तो यह बनता है 32.75 करोड रुपए जिसे फिलहाल एक डीसेंट कलेक्शन ही माना जाएगा यह डाटा saknilk वेबसाइट के आधार पर है,
भूल चूक माफ को 4000 स्क्रीन पर रिलीज किया गया और इसका टोटल बजट 60 करोड़ का है बोलीमूवीरिव्यू के अनुसार भूल चूक माफ गर 60 करोड रुपए का कलेक्शन करती है तब या फिल्म एक हित की श्रेणी में दर्ज की जाएगी और वहीं अगर उसका कलेक्शन 50 करोड़ के पास रह जाता है तब यह एक एवरेज फिल्म बनेगी
केसरी वीर 4th डे बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
भूल चूक माफ के साथ ही रिलीज हुई केसरी फिल्म के अगर 4 दिन के बॉक्स ऑफिस पर नजर डालें तो उसने पहले दिन पर 25 लख रुपए तो वहीं दूसरे दिन पर 30 लाख तीसरे दिन पर 35 लाख चौथे दिन पर 18 लख रुपए का कलेक्शन किया,
केसरी वीर ने चौथे दिन पर 48.57% का ड्रॉप दिखाया टोटल कलेक्शन बनता है 1.08 करोड़ रुपए बजट को देखते हुए तो केसरी वीर डिजास्टर ही साबित होती दिखाई दे रही है मेकर की ओर से तो इसका बजट 50 करोड़ का दिखाया गया है,
पर फिल्मीड्रीप को लगता है इसका अनुमानित बजट 30 से 35 करोड़ के बीच का ही होगा इसे भारत में 1000 स्क्रीन पर रिलीज किया गया और इसे एक हिट फिल्म का दर्जा लेने के लिए 60 करोड रुपए का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन करना होगा
कपकपी 4th डे बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
तुषार कपूर की फिल्म कपकपी के चौथे दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन निराशाजनक ही रहा है । इसने अपने पहले दिन पर 15 लाख का कलेक्शन किया था, तो वहीं दूसरे दिन पर बीस लाख का कलेक्शन किया कपकपी के तीसरे दिन के कलेक्शन पर नजर डालें तो,
यहां थोड़ी सी वृद्धि देखने को मिला जहां पर इसने शनिवार से अच्छा परफॉर्म करते हुए 25 लाख का नेट कलेक्शन किया अब आते हैं चौथे दिन के इसके कलेक्शन पर तो कपकपी ने चौथे दिन पर 15 लाख का कलेक्शन किया है तुषार कपूर की इस फिल्म को टोटल 1000 स्क्रीन पर रिलीज किया गया है,
अगर यह 35 करोड़ का आंकड़ा पार करती है तो एक हिट फिल्म की श्रेणी में शामिल होगी यदि 25 करोड़ का आंकड़ा पार करती है तो एवरेज फिल्म बनकर रह जाएगी फिल्म का बजट तकरीबन 25 करोड रुपए के करीब है अभी तक इसने टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया है टोटल 75 लख रुपए का ।
READ MORE
Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट
Sonu Sood Spiti Viral Video: लाहौल में सोनू सूद को बाइक चलाना पड़ा भरी,वीडियो हो रहा है वायरल।










