कितनी फीस चार्ज करते है ये “बॉलीवुड एक्टर” लास्ट वाले एक्टर की फीस आपकी आँखे फाड़ देंगी

Rajkumar Rao Shahid Kapoor Thalapathy Vijay Net worth

Rajkumar Rao Shahid Kapoor Thalapathy Vijay Net worth:साउथ और बॉलीवुड के इन बेस्ट एक्टर्स की फीस आपको कर देगी हैरान, कोई है हाईएस्ट पेड तो कोई है लोवेस्ट, यहां जानिए सब कुछ

फ़िल्म इंडस्ट्री मे काम करने वाले बेस्ट एक्टर्स चाहे वो साउथ के हो या फिर बॉलीवुड के कैसे अपनी लाइफ को मैनेज करते है, एक ही काम को करने के लिए किसी को इतनी ज़ादा फीस पे की जाती है तो किसी को बेस्ट होने के बाद भी दूसरे के कमपेरिजन मे बहुत कम।

आज इस आर्टिकल मे हम जानेंगे तीन ऐसे ही एक्टर्स के बारे मे जिनकी फीस मे बहुत ज़ादा डिफरेंस है लेकिन तीनों कलाकार एक्टिंग की दुनिया मे बेस्ट एक्टर्स है।

Untitled 8

PIC CREDIT IMDB

1- Vijay Thalapathy
साउथ के एक्टिंग किंग कहे जाने वाले विजय थलापथी जिनकी एक्टिंग फीस आपके होश उड़ा देगी। इस एक्टर को इनकी एक फ़िल्म के लिए 130-150 करोड़ फीस चार्ज की जाती है।अगर बिजनेस स्टैंर्ड की हाल ही मे जारी की गयी रिपोर्ट की माने तो बॉलीवुड के भाईजान सल्लू भाई अपनी एक फ़िल्म के लिए भी इतनी ही फीस लेते है।

Vijay Thalapathy movies
विजय का पूरा नाम है “जोसेफ विजय चंद्रशेखर थलापथी”।इन्होंने अपने करियर मे कई बेस्ट फ़िल्में कर के फ़िल्म इंडस्ट्री को सपोर्ट किया है जो इस प्रकार है – लिओ, वरिसु, बीस्ट, मास्टर, बिजली, सरकार, बैरवा, थेरी, कट्ठी, पुली, थलाईवा,ठुप्पकी, कुरुवी, नंबन, आथी, सिवाकाशी आदि।

Vijay Thalapathy Endoresment
विजय थलापथी अपनी नेट वर्थ का 5-10 करोड़ कई कम्पनीज के इंडोर्समेंट के द्वारा कमाते है। विजय कोका कोला,टाटा डोकोमो और चेन्नई सुपर किंग्स जैसी कम्पनियो के लिए ब्रांड एम्बेसेडर की तरह काम करते है।

Vijay Thalapathy Car Collection
विजय थलापथी के पास कई बेश कीमती कारों का कलेक्शन है जिनमें BMW X5 and X6, Audi A8 L, Volvo XC90 कारें शामिल है। इसके अलावा Ford Mustang, Rolls Royce Ghost, Range Rover Evoque केयर भी इनके पास मौजूद है। जिससे पता चलता है की विजय को लेवाइश लाइफ बहुत पसंद है। लक्ज़री गाड़ियों को अपने कलेक्शन मे बढ़ाना इनका शौक है।

Vijay Thalapathy Real State Investment
विजय ने खुद को इकोनॉमीकल मजबूत बनाने के लिए बहुत सारा इन्वेस्टमेंट रियल स्टेट मे भी कर रखा है जिसमें उनका लेविश सी साइड बंगला जो चेन्नई मे है शामिल है इसके अलावा खूब सारे अपार्टमेंट, शॉपिंग मॉल और मैरिज हॉल भी रेंट और चलाते है जो इनकी नेट वर्थ का बड़ा हिस्सा है।

Vijay Thalapathy Net Worth
अगर Vijay Thalapathy की सोशल मीडिया फॉलोइंग की बात करें तो X पर 4.8 मिलियन और इंस्टाग्राम अकाउंट पर 9.8 मिलियन है। आगर विजय की टोटल net वर्थ की बात करें तो सारे स्त्रोतों से इनकी नेट वर्थ लगभग 450 करोड़ है।

2 3 2

PIC CREDIT IMDB

2- Rajkumar Rao
 स्त्री 2 जैसी फ़िल्म बनाने वाले एक्टर, जिनकी फ़िल्म ने इंडस्ट्री मे नए रिकॉर्ड्स बनाए है और अब ये फैन्स के चहिते एक्टर्स मे शामिल हो चुके है। आज इस आर्टिकल मे हम जानेंगे राजकुमार राव की फाइनेंसियल डिटेल कि कहाँ से और कैसे उनकी इकम होती है और उनकी चार्ज फीस जो वो अपनी फिलमों के लिए लेते है।उससे पहले जानते है राजकुमार कि फिल्मों के बारे मे।

Rajkumar Rao Movies
राजकुमार ने अपने करियर मे कई बेस्ट फ़िल्में दि है जिन्हें फैन्स का खूब सारा प्यार मिला है। राजकुमार की इन फिल्मों मे स्त्री 1&2, श्रीकांथ, मिस्टर एंड मिसेज माही, मोनिका ओ माय डार्लिंग, हम दो हमारे दो, द वाइट टाइगर, जजमेंटल है क्या, मेड इन चाइना, काई पो छे, रूही, सिटी लाइट जैसी और भी कई फ़िल्में शामिल है।

Rajkumar Rao Cars and Bikes
राजकुमार राव को कारों और बाइक का बहुत शौक है इनके पास लक्सरी गाड़ियों करोड़ो का एक अच्छा संग्रह है जिसमें काई बाइक और कारे शामिल है। इनके पास ऑडी q7, मेरसिडीज बेंज सी एल ए 200, मेरसिडीज बेंज GL S कार है इसके अलावा हार्ले डेविडसन फैट बॉब बाइक भी है। इसके अलावा और ग काई व्हीकल इनके पास है।स्टॉक ग्रो की एक रिपोर्ट की माने तो इनकी कारों और बाइक की टोटल क़ीमत लगभग 2.5 करोड़ है

Rajkumar Rao Brand Endoresment
राजकुमार राव को काई कम्पनीज के ब्रांड एडवरटाइजिंग के लिए भी जान जाता है। इस लिस्ट मे बहुत सारी बड़ी बड़ी कम्पनी के नाम शामिल है जिससे इनकी नेट वर्थ का लगभग 1-2 करोड़ की इनकम होती है।hdfc बैंक, मारुती सुजुकी, सिसका, कोटक लाइफ, केनस्टार, टीचमिनट आदि कम्पनी मे एडवरटाइजिंग के लिए इन्हें जाना जाता है।

Rajkumar Rao Real State Investment
राजकुमार राव मे खुद के फाइनेंसियल इमपावरमेंट के लिए अपना बहुत सारा पैसा रियल स्टेट मे भी इन्वेस्ट किया हुआ है जिसका टर्न ओवर करोड़ो मे इनके हाँथ आता है।जुहू मे राजकुमार राव के पास 44 करोड़ की क़ीमत का एक शानदार घर है इसके अलावा और भी काई जगह पर इनके बंगले. और अपार्टमेंट बने हुए है।

Rajkumar Rao Net Worth
राजकुमार राव स्त्री 2 और श्रीकांथ जैसी फिल्मों के बाद लोगों के चहिते बन चुके है। सोशल मीडिया और इनके फॉलोवर्स की लम्बी लाइन है। अगर X की बात करें तो राजकुमार राव के 1.2 मिलियन फॉलोवर्स है और इंस्टाग्राम पर 7.6 मिलियन।राजकुमार अपनी एक फ़िल्म के लिए 6करोड़ की फीस चार्ज करते है।अलग अलग स्त्रोतों से इनकी टोटल नेट वर्थ है 81 करोड़।

3 11

PIC CREDIT IMDB

3- Shahid Kapoor
बॉलीवुड मे बदमाश कम्पनी और कमीने जैसी फ़िल्में करने के बाद भी फैन्स के दिलों मे विवाह फ़िल्म मे किये गए भोले भाले रोल की तरह अपनी जगह शरीफों की तरह बनाये हुए है। हम बात कर रहे है बॉलीवुड स्टार शाहिद कपूर की।फ़िल्म इंडस्ट्री मे इस कलाकार की अलग अलग सोर्स से कितनी कमाई होती है और इनकी टोटल नेट वर्थ क्या है आज इस आर्टिकल मे हम इससे जुड़ी सारी बातें जानेंगे।

Shahid Kapoor Movies
शाहिद कपूर ने कई हिट और सुपर हिट फ़िल्में की है जिसमें उड़ता पंजाब, किस्मत कनेक्शन, कमीने, बदमाश कम्पनी, फर्ज़ी, हैदर, कबीर सिंह, जर्सी, छुप छुप के, डांस पे चांस, पद्मावती, विवाह, तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया, शानदार आदि फ़िल्में शामिल है। इन फिल्मों से शाहिद कपूर की इनकम का एक बड़ा हिस्सा आता है। शाहिद अपनी एक फ़िल्म के लिए 25-40 करोड़ चार्ज करते है। इसके अलावा और भी कई स्त्रोत है जिनसे इनकी इनकम होती है।

Shahid Kapoor Brand Endoresment
शाहिद कपूर इंडिया की कई बड़ी बड़ी कम्पनी के इंडोर्समेन्ट की तेह काम करते है और इसके बदले उन्हें करोड़ो रूपये भी मिलते है। बात करें अगर शाहिद की इंडोर्समेन्ट कम्पनी के बारे मे तो शाहिद कोलगेट, डुलक्स, रीबुक, सैमसंग, पेप्सी, शेल , यू एंड आई, अमरामस्क, ब्रट जैसी कम्पनी के लिए काम करते है।

Shahid Kapoor Real State Investment
शाहिद कपूर ने रियल स्टेट मे अपने करोड़ो रूपये इन्वेस्ट किये है और अपने एक या दो नहीं बल्कि कई बंगले और शानदार घर बनाये है जिनकी कीमत करोड़ो मे है। शाहिद कपूर का सी फेसिंग अपार्टमेंट जो जुहू मे है

उसकी कीमत 32 करोड़ है इसके आलावा मुंबई के वोरली लोकेशन मे डुप्लेक्स अपार्टमेंट जिसकी कीमत 56 करोड़ है।मुंबई वर्षोंवा मे इनका रेजीडेंस जो 20 करोड़ का है।शाहिद कपूर के पास एक ओपुलेंट हाउस भी है जो मुंबई मे स्थित है और देल्ही मे भी एक फैमिली होम है। जिसकी कीमत 5 करोड़ है। इनके अलावा 11 करोड़ के और भी एसेसट्स शाहिद के पास है।

Shahid Kapoor Car Collection
शाहिद कपूर के पास टोटल 17 करोड़ + का कार्स और बाइक का कलेक्शन है जिसमें उनकी कई कारे शामिल है। शाहिद के पास जैगुआर XKR 5, मरसीडीज मय्बेच GLS 600, मरसीडीज बेंज GL 350, रेंज रोवर वैग, मरसीडीज AMG 5400, पोर्श केयने GTS, हार्ले डेविडसन फैट बॉब, यामाहा MT01 इनके आलावा और भी बहुत से व्हीकल इनके कलेक्शन मे शामिल है।

Shahid Kapoor Net Worth
शाहिद कपूर फ़िल्म इंडस्ट्री के बेहतरीन कलाकार जो करोड़ो के मालिक है, उनकी सोशल मीडिया पर भी अच्छी खासी लम्बी लाइन फैन्स की है।X पर शाहिद कपूर के 15.3 45.2 मिलियन फॉलोवर्स है और इंस्टाग्राम अकाउंट पर 45.2 मिलियन। इस बॉलीवुड स्टार की टोटल सौर्स से नेट वर्थ है 300 करोड़।

आर्टिकल डाटा सोर्स STOCK_GRO इंस्टाग्राम पेज

ये भी पढ़े

क्या 10 अक्टूबर को रिलीज़ हो सकती है जोन अब्राहम की वेदा ?

Rate this post

Author

  • arshi

    दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान और मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ मै २१ वर्ष की आयु से मनोरजन से सम्बंधित सामग्री विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है जिनमे से एक है अमर उजाला मुझे फिल्मे देखना बहुत पसंद है और बॉलीवुड के विभिन्न प्रकार के मुद्दे पर चर्चा करना भी। अभी मै अपनी सभी सेवाये फिल्मी ड्रिप को दे रही हूँ मै आशा करती हूँ के मेरे द्वारा लिखे गए कॉन्टेंट लोगो को पसंद आये धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment