हमारा तो ये मानना है के “राजकुमार राव वो गिरगिट है जो करेक्टर को देख कर खुद को पूरी तहर से बदलने में महारत हासिल कर चुके है राजकुमार राव से हमें मोटिवेट होने की जरुरत है”
Rajkumar interesting journey from Gurgaon to Bollywood:राजकुमार राव अपनी फिल्म स्त्री से एक बार फिर से सुपर स्टार की कैटगरी में आगये है। स्त्री के हिट होते ही इनके पास आप डायरेक्टरों की लाइन लगने लगी है।
राजकुमार का जन्म गुड़गांव के एक बड़ी जॉइंट फैमिली में हुआ था। इनकी फैमिली को भी इन्ही की तरह फिल्मे देखना बहुत पसंद था। संडे की दिन फैमिली के सभी लोग वीसीआर पर बैठ कर फिल्मे देखा करते थे।
यही वजह रही थी के राजकुमार राव पर फ़िल्मी दुनिया का बुखार चढ़ गया था। राजकुमार राव बचपन से ही हीरो की मिमक्री करने लगे थे। इन्होने अपनी पढ़ाई ब्लूबेल मॉर्डन सीनियर सिकेन्डियर स्कूल से की थी।
जैसे ही वो हाईस्कूल में आये तब उन्होंने घर पर बता दिया था के मुझे एक्टर बनना है। राजकुमार राव के फेवरेट हीरो शाहरुख थे और वो इनसे बेहद प्रभावित भी थे। राजकुमार राव का ये मानना था के अगर आपके पास टैलेंट है तो आप बिना किसी कनेक्शन के शाहरुख खान की तरह फ़िल्मी दुनिया में हिट हो सकते है।
राजकुमार रॉव ने आत्मा राम सनातम धर्म दिल्ली से आर्ट की डिग्री ली थी। राजकुमार अपनी एक्टिंग स्किल को डेवलप करने के लिए श्री राम सेंटर जैसे कई अलग-अलग थियेटर में काम करते रहे। राजकुमार ने अपनी एक्टिंग को खुद की मेहनत से इम्प्रोव किया।
जब राजकुमार रॉव दिल्ली से गुड़गांव आते तो बस में उनको बहुत से अलग-अलग लोग मिला करते थे वो उन अलग-अलग लोगो की पर्स्नाल्टी को ऑब्जर्व किया करते थे और उनके नेचर को देख कर सीखा करते थे के लोग किस किस-तरह से बात करते है चलते है। क्यों की दिल्ली ही एक ऐसी जगह है जहा आप को पूरे भारत का आदमी मिल जाता है।
pic credit imdb
यही वजह है के राजकुमार रॉव हर तरह की एक्टिंग को रियलिस्टिक वे में करने में कामयाब है। आर्ट में डिग्री लेने के बाद पुणे के फिल्म टेलीविजन इंस्टिट्यूट आफ इंडिया में इन्होने दाखिला लिया और एक्टिंग की महारत सीखी। कुछ समय के बाद राजकुमार राव मुंबई शिफ्ट हुए पर यहाँ पर कई महीने उन्हें कोई भी किसी भी तरह का रोल ऑफर नहीं हुआ।
हर जगह से उनको निराश होकर ही वापस आना पड़ा लगभग डेढ़ साल तक राजकुमार राव के पास कोई भी काम नहीं था। पर इस बीच राजकुमार ने हार नहीं मानी और पूरी लगन से ऑडिशन देते रहे। फिर वो दिन आया जिसका इनको इंतज़ार था 2010 में रण नाम की फिल्म में इनको न्यूज़ रीडर का काम मिला इस रोल से इनकी किस्मत चमक गयी।
इसके बाद लव सेक्स और धोखा फिल्म से राजकुमार लोगो की नज़रो में आना शुरू होगये इनकी रियल स्टोरी के लोग दीवाने हो गए और इनकी फैन फॉलोविंग बढ़ने लगी
ढेर सारे अवार्ड जितने के बाद तब से लेकर आज तक राजकुमार अब किसी सुपर स्टार से कम नहीं है
ये भी पढ़े
इन 6 वजह से देखे Tumbbad