सुपरस्टार रजनीकांत की आने वाली फिल्म ‘कुली‘ जल्द ही रिलीज़ होने वाली है जिसकी तैयारियां जोरों शोरों से चल रही है। लोकेश कनगराज जैसे धांसू डायरेक्टर के साथ ये प्रोजेक्ट पहले से ही सुर्खियां बटोर रहा है।
आज हम बात करेंगे कुली फिल्म की शूटिंग लोकेशन्स के बारे में,की कहां-कहां हुई है फिल्म की शूटिंग और क्यों हैं ये जगहें इतनी स्पेशल? चलिए जानते हैं।
‘कुली’ फिल्म का बैकग्राउंड:
कुली रजनीकांत की 171वीं फिल्म है जो एक एक्शन-ड्रामा होने वाली है। इसमें रजनीकांत एक कुली के रोल में नजर आएंगे, लेकिन स्टोरी में गोल्ड स्मगलिंग का ट्विस्ट भी डाला गया है। लोकेश कनगराज, जो ‘मास्टर’ और ‘विक्रम’ जैसी हिट्स फिल्में दे चुके हैं, उन्होंने इसे निर्देशित किया है।
फिल्म की शूटिंग जुलाई 2024 में शुरू हुई थी और अब साल 2025 में कुली रिलीज़ के लिए एक दम तैयार है। सन पिक्चर्स प्रोडक्शन के तहत बनी ये मूवी 14 अगस्त 2025 के दिन सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।
रजनीकांत के फैंस तो पहले से ही इसे लेकर काफी एक्साइटेड हैं, क्योंकि इसमें श्रुति हासन, नागार्जुन और सुनील जैसे स्टार्स के साथ साथ बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान भी हैं।
हैदराबाद से चेन्नई तक का सफर
अब आते हैं मुख्य पॉइंट पर कुली फिल्म की शूटिंग कहां हुई है? लेटेस्ट अपडेट्स के मुताबिक, फिल्म की ज्यादातर शूटिंग हैदराबाद में हुई है। यहाँ स्थित रामोजी फिल्म सिटी, जो दुनिया की सबसे बड़ी फिल्म स्टूडियोज में से एक है, यहीं कुली के बड़े-बड़े एक्शन सीक्वेंस शूट किए गए हैं।
साल 2025 के शुरूआती महीनो में रजनीकांत ने यहां कई दिनों की शूटिंग कंपलीट की है।
क्यों हैदराबाद? क्योंकि यहां की फैसिलिटीज टॉप क्लास हैं इनमे- विशाल सेट्स, एडवांस टेक्नोलॉजी और वहां का मौसम भी फिल्ममेकिंग के लिए परफेक्ट रहता है। इसके अलावा चेन्नई भी एक बड़ा लोकेशन है, रजनीकांत का होमटाउन होने के नाते यहां पर भी कुछ इमोशनल सीन शूट किये गए हैं।
चेन्नई के पुराने पोर्ट एरिया और लोकल मार्केट्स को भी फिल्म में अच्छे से इस्तेमाल किया गया है, जो कुली की थीम से एक दम मैच करता है। हाल ही में, Vizag (विशाखापट्टनम) में भी शूटिंग का शेड्यूल कंपलीट किया गया था। वहां के बीच और पोर्ट साइड लोकेशन्स ने फिल्म को एक रियल फील दिया है। ये लोकेशन्स न सिर्फ फिल्म को खूबसूरती दे रही हैं, बल्कि वहां की लोकल इकॉनमी को भी बूस्ट कर रही हैं जहाँ हजारों लोगों को रोजगार मिल रहा है।
चुनौतियां और मजेदार किस्से
शूटिंग के दौरान क्या-क्या हुआ ? रजनीकांत, जो 74 साल के हैं फिर भी वह फिल्मों में एक्शन सीन खुद ही करते हैं। हैदराबाद में कुली का एक बड़ा फाइट सीक्वेंस शूट हुआ था, जहां उन्होंने कई खतरनाक स्टंट्स किए थे। इस दौरान भले ही फैंस की तालियां बज रही थीं लेकिन उनके लिए कई कड़ी चुनौतियां भी थीं।
एक ऐसा दिन भी देखने को मिला था जब मौसम की वजह से VIZAG में शूटिंग एक दिन लेट हुई थी,हालाँकि बाद में टीम ने इसे मैनेज कर लिया था। लोकेश कनगराज ने एक इंटरव्यू में कहा है कि ये लोकेशन्स स्टोरी के लिए परफेक्ट थीं, क्योंकि फिल्म में स्मगलिंग का एंगल है और असली पोर्ट्स इसे ऑथेंटिक बनाते हैं। साथ ही सेट पर भी सेफ्टी का पूरा ध्यान रखा जा रहा था, खासकर रजनीकांत की हेल्थ को देखते हुए।
फैंस की एक्साइटमेंट?
रजनीकांत के फैंस सोशल मीडिया पर कुली फिल्म की लोकेशन्स की फोटोज शेयर कर रहे हैं। लोग कह रहे हैं कि ये फिल्म ‘जेलर’ से भी बड़ी हिट साबित होगी। अगर आप रजनीकांत के फैन हैं, तो चेन्नई या हैदराबाद घूमने का प्लान बनाएं और कुली की असल शूटिंग लोकेशंस का मज़ा लें।
‘कुली’ क्यों है स्पेशल?
कुली की शूटिंग लोकेशन्स फिल्म को एक नया आयाम दे रही हैं। हैदराबाद, चेन्नई और Vizag जैसे स्पॉट्स इसे ग्राउंडेड और एक्शन-पैक्ड बना रहे हैं। आने वाले गुरुवार १४ अगस्त को फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी और रजनीकांत का जादू फिर से चलेगा,हालाँकि इस फिल्म की सीधी टक्कर वॉर 2 से है, क्योंकि ये दोनों ही फिल्में एक ही दिन पर रिलीज़ होंगी।
FAQ
कुली फिल्म की रिलीज़ डेट क्या है?
कुली फिल्म 14 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी। यह रजनीकांत की 171वीं फिल्म है और इसमें एक्शन-ड्रामा के साथ गोल्ड स्मगलिंग का ट्विस्ट शामिल है। हालांकि, इसकी सीधी टक्कर बॉलीवुड फिल्म ‘वॉर 2’ से होगी, क्योंकि दोनों एक ही दिन रिलीज़ हो रही हैं।
कुली फिल्म की शूटिंग कहां-कहां हुई है?
फिल्म की ज्यादातर शूटिंग हैदराबाद के रामोजी फिल्म सिटी में हुई, जहां बड़े एक्शन सीक्वेंस शूट किए गए। इसके अलावा, चेन्नई के पुराने पोर्ट एरिया और लोकल मार्केट्स में इमोशनल सीन फिल्माए गए, जबकि विशाखापट्टनम (Vizag) के बीच और पोर्ट साइड लोकेशन्स ने फिल्म को रियल फील दिया। ये जगहें स्टोरी की कुली और स्मगलिंग थीम से मैच करती हैं।
कुली फिल्म में रजनीकांत का रोल क्या है?
रजनीकांत फिल्म में एक कुली के रोल में नजर आएंगे, लेकिन स्टोरी में गोल्ड स्मगलिंग का ट्विस्ट जोड़ा गया है। 74 साल की उम्र में भी वे खुद एक्शन स्टंट्स कर रहे हैं, जो उनके फैंस के लिए स्पेशल है।
कुली फिल्म के डायरेक्टर कौन हैं और उनका बैकग्राउंड क्या है?
फिल्म को लोकेश कनगराज ने डायरेक्ट किया है, जो ‘मास्टर’ और ‘विक्रम’ जैसी हिट फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा कि शूटिंग लोकेशन्स स्टोरी के लिए परफेक्ट हैं, खासकर स्मगलिंग एंगल के लिए असली पोर्ट्स का इस्तेमाल।
कुली फिल्म की कास्ट में कौन-कौन से स्टार्स हैं?
रजनीकांत के अलावा, श्रुति हासन, नागार्जुन, सुनील और बॉलीवुड के आमिर खान फिल्म में हैं। यह मल्टी-स्टारर प्रोजेक्ट सन पिक्चर्स प्रोडक्शन के तहत बनाया गया है।
कुली फिल्म की शूटिंग कब शुरू हुई और कितने समय लगी?
शूटिंग जुलाई 2024 में शुरू हुई और 2025 के शुरूआती महीनों में कंपलीट हुई। हैदराबाद, चेन्नई और Vizag में शेड्यूल चले, जिसमें मौसम की वजह से Vizag में एक दिन की देरी भी हुई, लेकिन टीम ने इसे मैनेज कर लिया।
कुली फिल्म की शूटिंग लोकेशन्स क्यों स्पेशल हैं?
हैदराबाद की रामोजी फिल्म सिटी टॉप क्लास फैसिलिटीज (विशाल सेट्स, एडवांस टेक्नोलॉजी) के लिए जानी जाती है। चेन्नई रजनीकांत का होमटाउन है, जहां पोर्ट और मार्केट्स कुली थीम से मैच करते हैं। Vizag के बीच और पोर्ट्स फिल्म को ऑथेंटिक और खूबसूरत बनाते हैं, साथ ही लोकल इकॉनमी को बूस्ट देते हैं।
कुली फिल्म की शूटिंग के दौरान क्या चुनौतियां आईं?
रजनीकांत ने हैदराबाद में खतरनाक फाइट सीक्वेंस खुद किए, जो उनकी उम्र को देखते हुए चुनौतीपूर्ण था। Vizag में मौसम की वजह से शूटिंग एक दिन लेट हुई। हालांकि, सेट पर सेफ्टी का पूरा ध्यान रखा गया, खासकर रजनीकांत की हेल्थ को प्राथमिकता दी गई।
कुली फिल्म को देखने के बाद शूटिंग लोकेशन्स घूमने का प्लान कैसे बनाएं?
अगर आप रजनीकांत के फैन हैं, तो हैदराबाद (रामोजी फिल्म सिटी), चेन्नई (पोर्ट एरिया) या Vizag (बीच और पोर्ट्स) घूम सकते हैं। फैंस सोशल मीडिया पर इन लोकेशन्स की फोटोज शेयर कर रहे हैं, और ये जगहें फिल्म की रियल फील को जीवंत बनाती हैं।
कुली फिल्म ‘जेलर’ से कैसे अलग या बेहतर होगी?
फैंस का मानना है कि कुली ‘जेलर’ से भी बड़ी हिट साबित होगी, क्योंकि इसमें लोकेश कनगराज का डायरेक्शन, मल्टी-स्टारर कास्ट और रियल लोकेशन्स का कम्बिनेशन है। स्टोरी ग्राउंडेड है, एक्शन-पैक्ड और स्मगलिंग ट्विस्ट के साथ स्पेशल।
READ MORE
War 2 Shooting Location: 3 से भी ज़्यादा देशों में, शूट हुई है फिल्म वॉर 2
Su From So: सिर्फ 3 करोड़ के बजट में बनी फिल्म जिसने कमाए 42 करोड़