एक्टर को होगया डिप्रेशन छोड़ना पड़ा देश ,कोई मिल गया में राकेश रोशन ने रोल काटा

Rajat Bedi said Rakesh Roshan cuts role in Koi Mil Gaya

रजत बेदी जिनको हमने कोई मिल गया में प्रीति ज़िंटा और ऋतिक रोशन के साथ देखा था फिल्म ब्लॉकबस्टर हुई थी पर रजत को इस फिल्म के प्रमोशन से भी दूर रक्खा गया था ऐसा रजत बेदी ने खुद एक इंटरव्यू में बताया उन्होंने कहा के इंडस्ट्री में हमेशा से पक्ष पात होता रहा है हमने इतनी मेहनत से इस फिल्म का निर्माण किया था पर जैसा रजत ने सोचा था वैसा हुआ नहीं रजत बताते है ।

के उन्होंने एक जायद खान के साथ फिल्म की थी फिल्म का नाम था रोकी और इस फिल्म में रजत बेदी का काफी रोल था पर जब फिल्म रिलीज़ हुई तब रजत ने पाया के उनका रोल छोटा कर दिया है और फिल्म पर जायद खान ही हावी नज़र आरहे थे इसकी वजह रजत बेदी ये बताते है के रोकी फिल्म के एडिटर जायद खान के पापा थे और उन्होंने ऐसा अपने बेटे के करियर को चमकाने के लिए किया था इन्ही सब बातो से रजत धीरे धीरे एंजाइटी की तरफ बढ़ने लगे और इनका स्वास्थ भी खराब रहने लगा ।

क्या राकेश रोशन की वजह से रजत बेदी को छोड़ना पड़ा था अपना देश

कोई मिल गया फिल्म रिलीज़ हुई और इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बहुत बड़ी सक्सेस भी हासिल की एन डी टीवी की एक खबर की मुताबिक कोई मिल गया का बजट था 28 करोड़ रूपये और इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 83 करोड़ का कलेक्शन किया था पर रजत का कहना था के फिल्म में राकेश रोशन ने ऋतिक के सीन बढ़ाये थे और मेरे बहुत से अच्छे सीन काट दिए थे जिसकी वजह से इस फिल्म की सफलता से रजत को कोई फायदा न मिल सका रजत ने इसके बाद बहुत सी फिल्मे की पर फिल्मो से उतना पैसा नहीं मिल पा रहा था रजत ने एक इंटरव्यू में ये भी बोला के उनके कई चेक जो प्रोडूसर के द्वारा दिये जा रहे थे एक के बाद एक बाउंस होते गए रजत की आर्थिक स्थिति सामान्य नहीं थी।

रजत डिप्रेशन में चले गए थे तभी वो अपनी फैमिली को लेकर कैनेडा चले गए

रजत बेदी बॉलीवुड से परेशांन होकर कैनाडा चले गए और इन्होने वहा पर रियल स्टेट का बिजनेस किया और उसमे ये सक्सेस फुल भी रहे रजत कैनाडा पहले भी सन्नी देओल और अक्षय कुमार की फिल्म इंटरनेशनल खिलाडी और द हीरो की शूटिंग के लिए जा चुके थे। अब रजत एक सक्सेस फुल बिजनेस मैन है और इंडिया में भी वो बहुत सी पंजाबी फिल्मे और सीरियल को प्रोडूस कर रहे है।

रजत बेदी को मिला था सलमान की राधे में काम करने का मौका

रजत बेदी को सलमान खान की राधे में काम करके बॉलीवुड में कमबैक करने का मौका मिला था और उनका इस फिल्म के लिए सिलेक्शन भी कर लिया गया था पर सलमान खान ने रजत को फोन कर के अपने घर बुलाया और कहा के रजत तेरे लिए मै कुछ और सोच रहा हूँ तू इस रोल को मत कर तूने अपनी बॉडी और पर्सनलटी को अच्छे से मेंटेन किया है मै तेरा कमबैक अच्छी फिल्म में करवाता हूँ रजत और सलमान के बीच घरेलु रिश्ते है और रजत ने सलमान की बात मान ली रजत के पापा और सलमान के पाप सलीम खान बहुत अच्छे दोस्तों हुआ करते थे।

तब्बू ,कृति सेनन,करीना कपूर के अनसुने किस्से

Rate this post

Author

  • amir khan

    हेलो दोस्तों मेरा नाम आमिर खान है और मैंने मॉस कॉम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है । मै बॉलीवुड से जुडी हुई न्यूज़ पब्लिश करता हूँ ये न्यूज़ मै इंस्टाग्राम और अलग अलग शोशल नेटवर्किंग साईट से निकालता हूँ ताकि आप लोगो तक बॉलीवुड से जुडी खबर सबसे पहले पंहुचा सकूँ मेरे द्वारा लिखी गई कोई भी न्यूज़ अभी तक फ़र्ज़ी साबित नहीं हुई है मै यही कोशिश करता हूँ के अपने पाठको तक सही खबर ही पहुचाऊं धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment