Raid 2 Story:क्या रेड 3 भी आएगी? डायरेक्टर ने दिया बड़ा बयान।

Raid 2 Story And Raid 3 Update by director Rajkumar Gupta Raid 2 Story

Raid 2 Story And Raid 3 Update by director Rajkumar Gupta Raid 2 Story:अजय देवगन की आने वाली नई फिल्म रेड 2 जो 2025 में अजय की दूसरी फिल्म होगी। जोकी काफी लंबे समय से चर्चा में बनी हुई है, जिसका मुख्य कारण Raid 2 का पिछला पार्ट रेड है जिसे दर्शकों द्वारा खास पसंद किया गया और अब फाइनली रेड 2 को 1 मई 2025 के दिन सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा।

फिल्म के ट्रेलर को जिस तरह से ऑडियंस का रिस्पांस मिला वह काबिले तारीफ है,जिसे यूट्यूब पर अब तक 5 करोड़ से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। रेड 2 का निर्देशन डायरेक्टर राजकुमार गुप्ता ने किया है, जिन्होंने इसकी पिछली कड़ी का निर्देशन भी किया था।

Raid 2 की कहानी इस बार भी इसकी पिछली फिल्म की तरह ही मनोरंजन और थ्रिलर सीक्वेंस से भरी हुई होगी। हालांकि इस बार पिछली रेड की तरह फिल्म में ताऊ जी तो नजर नहीं आएंगे, पर कहानी में कुछ नए कैरेक्टर्स की एंट्री होगी,आइए जानते हैं।

कैसी होगी रेड 2 की कहानी डायरेक्टर की जुबानी (Raid 2 director told about raid 2 story):

डायरेक्टर राजकुमार गुप्ता जिन्होंने इस फ्रेंचाइजी की पिछली फिल्म रेड को भी डायरेक्ट किया, इसी क्रम में वे इस बार raid 2 को भी डायरेक्ट करते हुए नजर आए।

साथ ही डायरेक्टर ने कई बातें साझा की जोकी फिल्म से जुड़ी हुई हैं, जिसमें राजकुमार ने बताया कि वह रेड फ्रेंचाइजी की अगली फिल्म को बनाना तो चाहते थे पर एक शानदार कहानी के साथ, क्योंकि उनकी टीम का मुख्य फोकस फिल्म की यूनिक पटकथा पर था ना की फिल्म की लोकप्रियता भुनाने पर।

रेड 2 में इस बार खलनायक की भूमिका में रितेश देशमुख नजर आएंगे जो कि सत्ताधारी चोला पहने वह बहरूपिया है, जोकि “कुत्ते की खाल मे भेड़िया है”। ऐसे भ्रष्ट राजनेता को किस तरह से अमय पटनायक जेल की सलाखों के पीछे पहुंचायेगा यह देखना काफी दिलचस्प होगा।

क्या रेड 3 बन रही है (Is Raid 3 come):

पिंक विला से बातचीत के दौरान डायरेक्टर राजकुमार गुप्ता ने रेड 3 के बारे में डिस्कस किया और बताया फिलहाल Raid 3 को बनाने का विचार मेकर्स के मन में नहीं है पर अगर रेड 2 जबरदस्त हिट साबित रही तो वह जल्द ही फिल्म रेड 3 को बनाने के बारे में भी विचार करेंगे।

साथ ही राजकुमार ने कहा कि फिलहाल वे अपनी आने वाली नई फीचर फिल्म पर काम करना शुरू करेंगे, जिसको कंप्लीट करने के बाद ही वह अन्य नए प्रोजेक्ट पर काम करने का सोचेंगे।

READ MORE

Paresh Rawal Urine Drinking statment:परेश रावल के जीवन का वो दौर, जब चोट सही करने के लिए लगातार 15 दिन पीना पड़ा यूरिन

Rate this post

Author

  • Movie Reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है मैने अपनी ब्लॉगिंग की शुरवात न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी अभी के टाइम पर मै कई मीडिया संस्थानों के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ उनमे से एक फिल्मीड्रीप है मै हिंदी इंग्लिश तमिल तेलगु मलयालम फिल्मो का रिव्यु लिखता हूँ । आशा करता हूँ के मेरे द्वारा दिए गए रिव्यु से आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now