राहुल फाजिलपुरिया पर गुरुग्राम में भारी गोलीबारी

गुरुग्राम में राहुल फाजिलपुरिया पर गोलीबारी

14 जुलाई 2025 के दिन दिल्ली के गुरुग्राम इलाके के सदर्न पेरिफेरल रोड (SPR) पर राहुल फाजिलपुरिया की थार गाड़ी पर कुछ अनजान हमलावरों ने लगातार गोलीबारी की और राहुल को जान से मारने की कोशिश की, राहुल उस वक्त अपनी सफेद थार में थे और फाजिलपुर गांव से करीब एक किलोमीटर दूर थे।

हमलावर टाटा पंच या हैरियर गाड़ी में सवार थे और उन्होंने कई राउंड फायर किए हालांकि राहुल ने तेजी से गाड़ी भगाकर अपनी जान बचा ली है। पुलिस ने जांच शुरू की है लेकिन अभी तक हमलावरों की पहचान या मकसद का पता नहीं चला सका है। कुछ सूत्रों के मुताबिक STF को पहले ही किसी सिंगर पर हमले का इनपुट मिला था। राहुल की सुरक्षा हाल ही में हटाई गई थी जिसने इस घटना को जनम दिया है।

राहुल फाजिलपुरिया कौन हैं?

राहुल फाजिलपुरिया जिनका असली नाम राहुल यादव है,जोकि हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री में काफी फेमस सिंगर और रैपर माने जाते हैं, राहुल का जन्म 10 अप्रैल साल 1990 को गुरुग्राम के फाजिलपुर गांव में हुआ। उन्होंने 2014 में “लड़की ब्यूटीफुल कर गई चुल” गाने से शोहरत हासिल की, जो फिल्म “कपूर एंड संस” में भी शामिल हुआ था, राहुल के अन्य सुपर हिट गानों की बात करें तो इनमे, “32 बोर” “जिमी चू” और “हरियाणा रोडवेज” ने उन्हें यांग ऑडियंस के बिच काफी फेमस बनाया दिया है । उनकी देसी स्टाइल और हरियाणवी स्वैग ने उन्हें खास पहचान दी है।

कितने अमीर हैं राहुल?

राहुल की संपत्ति की सटीक जानकारी सार्वजनिक नहीं है, लेकिन उनकी नेटवर्थ करोड़ों में मानी जाती है। उनकी कमाई का मुख्य स्रोत गाने, म्यूजिक वीडियो, लाइव शो और सोशल मीडिया ब्रांड डील्स हैं। 2024 में उन्होंने जननायक जनता पार्टी (JJP) से गुरुग्राम लोकसभा चुनाव लड़ा, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति का अंदाजा लगता है। उनकी लग्जरी गाड़ियां और उनकी लाइफस्टाइल राहुल की कामयाबी को दर्शाती हैं।

एल्विश यादव से रिश्ता

राहुल और यूट्यूबर एल्विश यादव की गहरी दोस्ती है, दोनों हरियाणा से हैं और कई म्यूजिक वीडियो में साथ नजर आए। 2023 में सांप के जहर और रेव पार्टी विवाद में दोनों का नाम आया था और इस कांड में एल्विश ने जांच में यह भी बताया था कि सांप राहुल ने अरेंज किए थे। साथ ही साल 2024 में ED ने मनी लॉन्ड्रिंग केस में राहुल से पूछताछ की और उनकी कुछ संपत्ति कुर्क की, फिर भी उनकी दोस्ती आज भी कायम है।

READ MORE

kang seo ha की सभी फिल्मों और शो की लिस्ट मिलेगी यहाँ

Bigg Boss 19 की कंटेस्टेंट लिस्ट में आया Shraddha Arya का नाम कुंडली भाग्य की प्रीता को दिया गया ऑफर

Rate this post

Author

  • Movie Reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है, मैने अपने ब्लॉगिंग करियर की शुरवात साल 2023 में न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी। वर्तमान समय मे,भारत की सबसे तेज़ी से बढ़ती हुई डेडीकेटेड हिंदी एंटरटेंमंट वेबसाइट,फिल्मीड्रीप के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ। मुख्य तौर पर मै फिल्मों और एंटरटेनमेंट से जुड़ी हुई ट्रेंडिंग और वायरल खबरों का एक्सपर्ट हूं। आशा करता हूँ की मेरे द्वारा दी गई हर एक जानकारी सटीक और भरोसेमंद हो,जिसे पढ़ कर आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे, धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now