बॉलीवुड की क्वीन एकता कपूर हमेशा से ही दर्शकों को सरप्राइज देती रही हैं। उनकी पॉपुलर फिल्म “रागिनी एमएमएस” के दो पार्ट्स ने खूब धमाल मचाया था, और अब तीसरा पार्ट आने की खबरें जोरों पर हैं। इस बार एकता ने इसे हॉरर से हटाकर कॉमेडी की तरफ मोड़ने का प्लान बनाया है। चलिए, इस प्रोजेक्ट के बारे में विस्तार से जानते हैं।
तमन्ना भाटिया बनीं लीड एक्ट्रेस
पिंकविला की एक एक्सक्लूसिव रिपोर्ट के मुताबिक, एकता कपूर ने साउथ की स्टार तमन्ना भाटिया को रागिनी एमएमएस 3 के लिए साइन कर लिया है। तमन्ना जो अपनी बोल्ड और वर्सेटाइल परफॉर्मेंस के लिए जानी जाती हैं, इस प्रोजेक्ट से काफी एक्साइटेड हैं।
#TamannaahBhatia to lead #RaginiMMS3 for #EktaKapoor. The idea was locked during their discussions on the sets of Vann.#Bollywood #HorrorThriller #sidk #siddharthkannan pic.twitter.com/1UKSTsaTJR
— Siddharth R Kannan (@sidkannan) August 22, 2025
हालही में एकता ने तमन्ना को स्क्रिप्ट सुनाई, जिसमें हॉरर एलिमेंट्स के साथ कॉमेडी का तड़का है। तमन्ना ने इसे सुनकर कहा कि ये उनके लिए एक नया चैलेंज है, पिछली फिल्मों में राजकुमार राव और सनी लियोन जैसे स्टार्स थे, लेकिन इस बार तमन्ना की एंट्री इसे और ग्लैमरस बना सकती है।
हॉरर-कॉमेडी में रीब्रैंडिंग का प्लान
रागिनी एमएमएस फ्रेंचाइजी की शुरुआत 2011 में हुई थी, जब पहला पार्ट राजकुमार राव और कैनाज मोतीवाला के साथ रिलीज हुआ था। फिर 2014 में आया इसका दूसरा पार्ट, जिसमें सनी लियोन का ‘बेबी डॉल’ सॉन्ग सुपरहिट रहा।
एकता अब इसे हॉरर-इरोटिका से अलग हॉरर-कॉमेडी जॉनर में लेकर जा रही हैं। इसमें एक स्पेशल आइटम नंबर भी प्लान्ड है, जो दर्शकों को हंसाएगा भी और डराएगा भी। ये चेंज इस फ्रेंचाइजी को नई दिशा देगा और इसे सबसे बड़ी इंस्टॉलमेंट बनाने की तैयारी है।
#TamannahBhatia is going to be the main lead of #RaginiMMS3 pic.twitter.com/O8R04g8Azw
— Hìfi Talkìes (@HiFiTalkies) August 22, 2025
शूटिंग और रिलीज की अपडेट्स
फिल्म की शूटिंग 2025 के अंत तक शुरू होने की उम्मीद है, अगर सब कुछ प्लान के मुताबिक चला तो 2026 में ये सिनेमाघरों में आ सकती है। हालांकि मेकर्स ने अभी ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं किया है, लेकिन इंडस्ट्री इंसाइडर्स का कहना है कि ये प्रोजेक्ट एकता की सबसे यादगार फिल्मों में से एक होगा। पिछली फिल्मों की तरह ये भी फाउंड-फुटेज स्टाइल में हो सकती है लेकिन कॉमेडी ऐड करके इसे फ्रेश रखा जाएगा।
तमन्ना भाटिया की बिजी शेड्यूल
तमन्ना भाटिया इन दिनों काफी डिमांड में हैं। वो हाल ही में ‘वेदा’ में जॉन अब्राहम के साथ नजर आईं और अब सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ ‘वन’ की शूटिंग कर रही हैं। इसके अलावा, रोहित शेट्टी की अपकमिंग फिल्म में भी उनका अहम रोल है। 2025 तमन्ना के लिए बंपर साल होगा और रागिनी एमएमएस 3 उनकी लिस्ट में एक और हिट ऐड कर सकती है। अगर शूटिंग टाइम पर शुरू हुई, तो ये फिल्म उनके करियर को नई ऊंचाई देगी।
READ MORE
Kalvan Movie Review: क्या होगा जब एक चोर को देनी पड़े लाखों की रिश्वत, क्या पूरी होगी नौकरी की तलाश?
ब्लैक रैबिट: जूड लॉ और जेसन बेटमैन की एक्शन क्राइम थ्रिलर सीरीज 18 सितंबर से नेटफ्लिक्स पर