Raghav Joyal left staple dancing to move towards acting:एक छोटे से शहर से मुंबई आ कर अपना सपना हर कोई पूरा नहीं कर पाता पर राघव जोयल भी उन्ही लोगो मे से एक है जिनको हर हाल में कामयाब होना होता है।
अगर आप नहीं जानते हैं राघव जोयल कोन है तो आपको बता दे राघव जोयल एक इंडियन डांस, कोरियोग्राफर और एक्टर हैं।राघव देहरादून के रहने वाले हैं और राघव ने अपने करियर की शुरुआत ज़ी टीवी के लोकप्रिय शो डांस इंडिया डांस 3 से की थी।
एक बड़ी सफलता के लिए राघव ने लिया एक बड़ा स्टेप
हाल ही में राघव के एक इंटरव्यू में राघव ने कुछ ऐसी बात बताई जो उनकी प्रोफेशनल लाइफ से जुड़ी हुई थी।
राघव ने बताया कि कैसे अनहोने टीवी से ब्रेक लिया और कुछ दिन के लिए गायब हो गए।दरसल राघव अपने इंटरव्यू में बताते हैं कि उनकी जिंदगी काफी अच्छी चल रही थी डांसर बनने आए थे वो भी सपना पूरा हो गया और फिर राघव अपनी कॉमेडी से बतौर ऐंकर भी काफी अच्छा काम कर रहे थे।पर अचानक उनके मन में आया कि कुछ बढ़ा ट्राई करना है दरसल राघव फिल्म इंडस्ट्री में आना चाहते थे उनको खुद पर भरोसा था कि वो ये कर सकते हैं।और इसीलिये अनहोन टीवी शो को अलविदा कहने का फैसला लिया,हालांकी मेकर्स नहीं चाहते थे कि वे शो छोर कर जाए।
“किल” फिल्म से मिली एक अलग पहचान
दोस्तो राघव ने सबसे पहले अपने स्लो मोशन डांस से सबका दिल जीता उसके बाद उनकी कॉमेडी ने सबको एंटरटेन किया। और फिर राघव ने कुछ फिल्में भी की लेकिन ” किल” फिल्म में राघव ने एक विलेन का किरदार निभाया जो कि काबिले तारीफ था।राघव बताते हैं कि जब लोगों को पता चला कि राघव एक विलेन का किरदार निभाने वाले हैं तो लोगों ने उन्हें ट्रोल किया है उनका कहना था लोगों को मुझसे खुस खास उम्मीद नहीं थी पर जब फिल्म रिलीज हुई तो सब हेरान रह गये।
यहां तक कि उनके घर उनके परिवार को लोग जा कर मुबारक बाद दे रहे थे।और राघव कहते हैं कि लोगो का नजरिया मुझे ले कर अब काफी बदला है।
पैसों को लेकर भी आयें इशू
राघव बताते हैं कि जब उन्होंने टीवी को अलविदा कहा तो कुछ वित्तीय समस्या भी हुई, पर उनको खुद पर ब्लीफ था और वे ये सोचते थे कि कुछ पाने के लिए लिये कुछ खोना पढ़ता है।राघव कहते हैं कि काफी समय लगा मैंने धैर्य के साथ काम लिया और आखिरकार मेरी फिल्म ने अच्छा रिस्पॉन्स दिया।
ऐसा शो जिसे अगर एक बार देख लिया तो फिर कभी नहीं फंसेंगे प्रॉपर्टी स्कैमर्स के जाल में