Rachita Ram: कन्नड़ की ‘डिंपल क्वीन’ रचिता राम ने ‘कूली’ से तमिल सिनेमा में जमाया असर

Rachita Ram COOLIE MOVIE

Rachita Ram Coolie: कन्नड़ फिल्मों की मशहूर एक्ट्रेस “रचिता राम” जिन्हें सब ‘डिंपल क्वीन’ कहकर बुलाते हैं,उन्होंने अब तमिल सिनेमा में कदम रख दिया है। लोकेश कनगराज की फिल्म ‘कूली’ में वो रजनीकांत के साथ नजर आईं हैं। रचिता ने इसमें विलेन का रोल प्ले किया है इनके किरदार का नाम है कल्याणी, जोकी लोगों को ये काफी पसंद आ रहा है। ये उनका कोलिवुड में डेब्यू है, और लगता है कि ये सफर शानदार शुरू हुआ है।

स्टार्स से भरपूर है ‘कूली’

रजनीकांत के अलावा नागार्जुन, उपेंद्रा, श्रुति हासन, शौबिन शबीर, सत्यराज और यहां तक कि आमिर खान भी हैं। फिल्म की रिलीज से पहले रचिता के रोल के बारे में ज्यादा कुछ पता नहीं था, लेकिन अब सब उनकी तारीफ कर रहे हैं कि कैसे उन्होंने इस नेगेटिव कैरेक्टर को इतना दमदार तरीके से निभाया है। ये मूवी न सिर्फ अपनी कास्ट की वजह से सुर्खियां बटोर रही है बल्कि ‘वार 2’ के साथ क्लैश होने की वजह से भी काफी चर्चा में है।

रचिता राम का फिल्मी सफर (Rachita Ram Coolie)

रचिता की जर्नी की बात करें तो उन्होंने 2012 में टीवी सीरियल ‘अरासी’ से एक्टिंग की शुरुआत की थी। फिर 2013 में कन्नड़ सुपरस्टार दर्शन के साथ ‘बुल बुल’ से फिल्मों में एंट्री की। अब तक वो 20 से ज्यादा फिल्में कर चुकी हैं और किच्चा सुदीप, गणेश, उपेंद्रा जैसे स्टार्स के साथ भी काम किया है। यहां तक कि पुनीत राजकुमार के साथ भी स्क्रीन शेयर की है। और हां, वो एक ट्रेंड भारतनाट्यम डांसर भी हैं, 50 से ज्यादा शो कर चुकी हैं।

शूटिंग के दौरान बरती गोपनीयता

‘कूली’ की शूटिंग के दौरान अफवाहें उड़ रही थीं कि रचिता लोकेश की किसी फिल्म में हैं, लेकिन उन्होंने कुछ नहीं बोला। वो कहती हैं कि ऐसी चीजें फिल्ममेकर्स को ही अनाउंस करनी चाहिए। फिल्म में उनका कैरेक्टर कल्याणी शौबिन शबीर के दयाल के साथ पार्टनरशिप में है और स्टोरी में ये काफी अहम रोल प्ले करता है।

दूसरी इंडस्ट्री में विस्तार

रचिता ज्यादातर कन्नड़ सिनेमा में काम करती रही हैं लेकिन 2022 में उन्होंने तेलुगु फिल्मों में ट्राई किया था। हालाँकि वो ज्यादा असर नहीं छोड़ पाया, लेकिन अब तमिल इंडस्ट्री में उनका ये कदम काफी स्मार्ट लगता है।

READ MORE

Taarak Mehta New Family: तारक मेहता में आया नया परिवार, जानें कौन हैं बिंजोला फैमिली

Thama:मैडॉक फिल्म्स का हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स और ‘थामा’ का आगमन एक अनोखी वैम्पायर प्रेम कहानी

5/5 - (1 vote)

Author

  • Movie Reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है, मैने अपने ब्लॉगिंग करियर की शुरवात साल 2023 में न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी। वर्तमान समय मे,भारत की सबसे तेज़ी से बढ़ती हुई डेडीकेटेड हिंदी एंटरटेंमंट वेबसाइट,फिल्मीड्रीप के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ। मुख्य तौर पर मै फिल्मों और एंटरटेनमेंट से जुड़ी हुई ट्रेंडिंग और वायरल खबरों का एक्सपर्ट हूं। आशा करता हूँ की मेरे द्वारा दी गई हर एक जानकारी सटीक और भरोसेमंद हो,जिसे पढ़ कर आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे, धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now