Race 4 confirmation: एक बार फिर race 4 की भागदौड़ के लिए अब्बास मस्तान के साथ हो जाइये तैयार

Race 4 confirmation

Race 4 confirmation:रेस 4 जिसके लिए लगभग पिछले 6 सालों से सुनते आरहे है आखिर उस फिल्म की कन्फर्मेशन रमेश दुर्रानी ने कर दी है।फिल्म के प्रोडूसर ने साल 2018 में ही जब रेस 3 रिलीज़ हुई थी तब ये कह दिया था की इसके आगे का पार्ट बहुत जल्द फैंस के लिए रिलीज किया जायेगा और आखिर कई सालों के लम्बे इंतज़ार के बाद अब फैंस को रेस फ्रैंचाइज़ी का फोर्थ पार्ट देखने को मिलने वाला है इस बड़ी खबर की कन्फर्मेशन खुद फिल्म के मेकर्स ने की है।


Filmycj के एक अपडेट के अनुसार रेस फोर में आपको सलमान खान, सैफ अली खान, आदित्य राय कपूर और दीपिका पादुकोण देखने को मिलने वाली है और इस फिल्म को डायरेक्शन देंगे इंडस्ट्री के बेहतरीन डायरेक्टर जिन्होंने कई हिट फिल्में जैसे अजनबी,सोल्जर, हमराज़ जैसी फिल्मे बनाई है, अब्बास मस्तान साहब जिनको वाइट गोल्ड के नाम से भी जाना जाता है और इस जोड़े को सबसे जादा उलझी हुई कहानियो वाली फिल्मे बनाने के लिए जाना जाता है जिनकी फिल्मों में आपको सस्पेंस और कॉमेडी एक साथ देखने को मिलती है।

अब तक की रेस ने किया है कितना कलेक्शन –

रेस फ्रैंचाइज़ी जिसके 3 पार्ट्स रिलीज हो चुके है और 4th पार्ट बहुत जल्द दर्शकों के लिये रिलीज कर दिया जायेगा। आइये जानते है अब तक रेस मूवी के 3 पार्ट्स ने बॉक्सऑफिस पर क्या कमाल किया है –

Race 1-

28 मार्च 2008 को रिलीज हुई फिल्म रेस जिसके डायरेक्टर है अब्बास मस्तान और इस फिल्म के मुख्य कलाकार है सैफ अली खान, अक्षय खन्ना, अनिल कपूर,कतरीना कैफ, बिपासा बासु,समीरा रेड्डी जोंनि लीवर आदि।ये एक एक्शन थ्रीलर फिल्म है जिसकी कहानी दो सौतेले भाइयों पर आधारित दिखाई गई है जिसमें दोनों को एक ही लड़की से प्यार हो जाता है और दोनों एल दूसरे के दुश्मन हो जाते है।
फिल्म को 46 करोड़ के बजट के साथ बनाया गया था जिसने बॉक्सऑफिस पर 103.45 करोड़ की कमाई की थी।

Race 2-

Race 2 में आपको कलाकारों की लिस्ट में काफी बदलाव देखने को मिलेगा इस फिल्म के मुख्य कलाकार के रूपये में आपको अक्षय खन्ना, अनिल कपूर और अमीशा पटेल, जेकलीन,बिपासा और दीपिका नज़र आयी थी फिल्म के डायरेक्टर थे अब्बास मस्तान और बजट की बात करें तो 94 करोड़ का बजट था और इस फिल्म ने बॉक्सऑफिस पर 173.36 करोड़ का कारोबार किया था और एक हिट फिल्म साबित हुई थी।

Race 3 –

15 जून 2018 को रिलीज हुई फिल्म रेस 3 जिसमे आपको सलमान खान,अनिल कपूर, बॉबी देओल,जेकलीन, डेज़ी शाह आदि कलाकर देखने को मिलेंगे और इस फिल्म के डायरेक्टर है Remo D Souza और फिल्म में आपको 185 करोड़ का बजट देखने को मिलेगा। जिसने बॉक्सऑफिस पर 295-303 करोड़ की कमाई की थी।और एक हिट फिल्म साबित हुई थी जिसकी फिल्मों ने दर्शकों को खूब एंटरटेनमेंट किया था और अब इसका चौथा पार्ट एक बार फिर अब्बास मस्तान जैसे डायरेक्टर के साथ एन्जॉय के लिए तैयार है हम सब।

आगे जो भी रेस 4 से रिलेटेड जानकारी आती है आपके साथ शेयर की जाएगी।

Bade Miyan Chote Miyan PROMOTION ,इतना बड़ा प्रमोशन

Untitled design 49 1
Rate this post

Author

  • amir khan

    हेलो दोस्तों मेरा नाम आमिर खान है और मैंने मॉस कॉम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है । मै बॉलीवुड से जुडी हुई न्यूज़ पब्लिश करता हूँ ये न्यूज़ मै इंस्टाग्राम और अलग अलग शोशल नेटवर्किंग साईट से निकालता हूँ ताकि आप लोगो तक बॉलीवुड से जुडी खबर सबसे पहले पंहुचा सकूँ मेरे द्वारा लिखी गई कोई भी न्यूज़ अभी तक फ़र्ज़ी साबित नहीं हुई है मै यही कोशिश करता हूँ के अपने पाठको तक सही खबर ही पहुचाऊं धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment