Raat jawan hai:सोनी लिव के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 10 अक्टूबर को एक नई वेब सीरीज रिलीज की गई है जिसका नाम ‘रात जवान है’ है।इसके जॉनर की बात करें तो यह कॉमेडी ड्रामा है,जिसमें 8 एपिसोड्स देखने को मिलते हैं जिनकी लेंथ 35 से 40 मिनट की है ।
“सिरीज़ का डायरेक्शन ‘सुमित व्यास’ ने किया हैं,जिन्हे आपने इससे पहले साल 2015 में आए एक चर्चित ओटीटी शो टीवीएफ पिचर्स में योगी के कैरेक्टर में देखा होगा” । इन्होंने इसके बाद कई सारे वेब सीरीज में काम किया है जिनके नाम टीवीएफ़ ट्रिपलिंग, परमानेंट रूममेट,जुगाड़िस्तान हैं।
रात जवान है के सभी पार्ट:-
पार्ट १-फिल्म देखने चलें।
पार्ट २-बाप की बापता।
पार्ट ३-फाइंडिंग सुनीता।
पार्ट ४-अब्बदब्बा इश्यूज।
पार्ट ५-जाले तो नही लग गए।
पार्ट ६-मर्करी रेट्रोग्रेड।
पार्ट ७ -वर्स्ट बर्थडे एवर।
पार्ट ८-साबूदाना खिचड़ी।
कहानी- इसकी कहानी राधिका (अंजली आनंद) अविनाश (बरून शोभित) और सुमन (प्रिया बापट) की जिंदगी पर आधारित है ।
रिश्ते से ये तीनो अच्छे दोस्त है जो शादी होने के बाद भी कभी कभी आपस में मिलते हैं और चिल करते है।सीरीज हमे रोज़ मर्रह की परेशानियों से रूबरू कराती है जिससे एक शादी शुदा जोड़ा हर रोज गुजरता है । पहले शादी उसके बाद बच्चे बाद में उनकी पढ़ाई इन्ही सब छोटी छोटी चीजों में मां बाप उलझ के रह जाते है और खुद के लिए वक्त नही निकाल पाते।
क्रिएटर सुमित व्यास ने बहुत सी चीज़ों पर अच्छे से काम किया है जिसके कारण हम इसकी कहानी से इमोशनली कनेक्ट कर पाते हैं।जिसके एक एस्पेक्ट में इसका कैरेक्टर डेवलपमेंट भी आता है।
टेक्निकल एस्पेक्ट- जैसा कि आप जानते हैं यह वेब सीरीज अप्लॉज प्रोडक्शन में बनी है जिसके कारण शो की प्रोडक्शन क्वालिटी काफी दमदार है। बात करें इसके बैकग्राउंड म्यूजिक की तो यह भी प्रीमियम लेवल का है।
खामियां- वेब सीरीज की सबसे बड़ी कमी इसकी लेंथ है जो की बहुत ही ज्यादा है, कहानी के पेसिंग के हिसाब से इसे 6 पाठ में ही खत्म कर देना चाहिए था। कहानी काफी स्लो मूविंग है जिसके कारण कई बार आप स्क्रीन से भटक सकते हैं।
फाइनल वर्डिक्ट-इस वेब सीरीज का डिसएडवांटेज यह है कि, यूथ कैटेगरी को इसकी कहानी पसंद नहीं आएगी, जो कि इसके लिए एक बड़ा ड्रॉबैक साबित होगा। वहीं इसके उलट यह सीरीज मेच्योर ऑडियंस को पसंद आएगी। क्योंकि इसकी कहानी में हमें शादीशुदा जोड़ों की मैरिज लाइफ को दिखाया गया है। सीरीज की लेंथ थोड़ी ज्यादा है जिसे अगर आप हज़म कर सकते हैं तो यह सिर्फ आपके लिए है।
इस वेब सिरीज़ को मेरी तरफ से 5/2* की रेटिंग दी जाती है।
ये भी पढिये
Who Is Succha Singh Soorma : कैसे बना सुच्चा सिंह, सुच्चा सिंह से सूरमा?? यहां जानिए सब कुछ
Bhool Bhulaiyaa 3 Trailer Breakdown ओवर एक्टिंग की दुकान जल्दी का काम शैतान का
Sabari Movie Review In Hindi : एक माँ, जिसकी बेटी के है दो बाप,क्यों और कैसे देखिये इस फिल्म में
अलग-अलग कहानियों का एक संगम,क्या यह वेब सिरीज़ आपका दिल जीत पाएगी?
Extra ordinary:कॉमेडी और हॉरर का परफेक्ट मिश्रण,क्या यह फिल्म आपको डराने में कामयाब होगी?