Queen Of Tears:नेटफिलिक्स पर 100 करोड़ लोगो ने देखा इस सीरीज को।

Published: Wed Oct, 2024 12:59 PM IST
Queen Of Tears Review hindi by filmydrip

Follow Us On

Queen Of Tears Review hindi by filmydrip:क्वीन आफ टीयर्स ने बहुत से रिकॉर्ड तोड़ दिए है इस सीरीज को एक बिलियन से अधिक लोगो ने अभी तक देखा है। अगर आप भी इस शो को देखना चाहते है तो नेटफिलिक्स के स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म पर जाकर इसके 17 एपिसोड को देख सकते है बहुत से लोगो को ये सीरीज मास्टर पीस लगी होगी बहुत से लोग इस शो को अपने जीवन का एक हिस्सा मान बैठे है। कुछ लोग तो इस शो के बिना जी भी नहीं पा रहे है एक एपिसोड को कई-कई बार देख रहे है। पर आप अगर इंडियन दर्शक है तो ये शो आपको एवरेज ही लगने वाला है क्यों के हम इंडियन का टेस्ट थोड़ा सा अलग होता है।

अगर आपके पास टाइम है तो इस शो को आप देख सकते है एक ठीक ठाक सा टाइम पास हो जायेगा आपका अगर कहे ये शो हमारी इंडियन ऑडियंस को ऑउटस्टैंडिंग लगने वाला है तो ऐसा बिलकुल भी नहीं है। कहानी की बात की जाये तो कोई खास कहानी नहीं है और बहुत सी चीज़ो को इस सीरीज में 16 एपिसोड तक रिवील नहीं किया गया है जिसका कोई मतलब नहीं बनता था । फिल्म के राइटर ने फिल्म में बहुत सी कमिया छोड़ दी है जिसे अगर आप धयान से देखेगे तब समझ आएगा।

बात करे अगर इस सीरीज के प्रोडक्शन की तो वो भी कुछ ख़ास नहीं है फिल्म में भर-भर के पैसा खर्चा किया गया है पर फिर भी बहुत सी जगहों को आकर्षित बनाने के लिए vfx का इस्तेमाल किया गया है।इस कोरियन सीरीज को डायरेक्टर ने इतना लेंथी बना दिया है के कही-कही पर ये ड्रामा आपको बहुत बोर भी कर देता है।

अगर आपके अंदर रोमांस ज़िंदा है तब आप इसके मेंन एक्टर के रोमांस दोनों के बीच बनने वाली कैमिस्ट्री को देख कर आकर्षित होने वाले है। सीरीज की एंडिंग को बहुत अच्छे से हमारे सामने प्रजेंट किया गया है एक दम फरफेक्ट तरीके से हमें फिल्म का क्लाइमेक्स देखने को मिलता है। जिस तरह से इस सीरीज की कहानी को शुरू किया गया है कुछ उसी तरह से इस का अंत भी किया जाता है।

अगर आपको एक सॉफ्ट रोमांटिक ड्रामा सीरीज देखने का शौक है तो आप इस सीरीज को देख सकते है आपको पसंद आएगी। यहाँ हम एक बात फिर से क्लियर करते है के अगर आपको रोमांस में ज़रा भी इंट्रेस्ट है या आप किसी से प्यार करते है तो समझिये ये फिल्म आपके लिए ही बनाई गई है आप बिलकुल भी इस फिल्म को मिस ना करे।

अगर आप एक मॉस मसाला इंटरटेनमेंट फिल्मे देखने के शौक़ीन है तब ये फिल्म आपके लिए नहीं बनाई गयी है आप इस फिल्म से दूर रहे क्यों के ये सीरीज आपको पसंद आने वाली नहीं है।

A Taxi Driver Review hindi by filmydrip

Author

  • Amir Khan

    हाय! मैं आमिर खान, FilmyDrip के लिए लेखक और सिनेमा का दीवाना हूँ। बॉलीवुड की चमक, फिल्मों की कहानियाँ और सितारों का जलवा मुझे बहुत पसंद है। मैं अपने लेखों में लेटेस्ट फिल्म रिव्यू, मनोरंजन की खबरें और मजेदार विश्लेषण लाता हूँ। चाहे ब्लॉकबस्टर मूवी हो या नए सितारों की कहानी, मैं हर लेख को रोचक और सच्चा बनाने की कोशिश करता हूँ। FilmyDrip के साथ, मेरा मकसद है सिनेमा प्रेमियों को मनोरंजन की दुनिया से जोड़े रखना। मेरे लेख पढ़ें और बॉलीवुड के मज़ेदार सफर का हिस्सा बनें!

    View all posts

Also Read

Leave a Comment