Pyaar Testing:बीती रात 13 फरवरी 2025 के दिन Zee5 ने अपना एक नया शो रिलीज किया, जिसका नाम “प्यार टेस्टिंग” है। इसका फुल हिंदी रिव्यू हमारी वेबसाइट पर पहले ही उपलब्ध करा दिया गया है। पर प्यार टेस्टिंग शो के रिलीज होने के बाद भी लोगों में काफी कन्फ्यूजन बना हुआ है।
जोकि इसकी अच्छी कहानी या फिर खराब राइटिंग के लिए नहीं बल्कि इसके आने वाले अगले एपिसोड के लिए है। क्योंकि जिस तरह से प्यार टेस्टिंग को 7 एपिसोड्स में ही खत्म कर दिया गया वह अनकंप्लीट है। जिसे देखकर साफ तौर पर कहा जा सकता है
कि जल्द ही हमें इसका अगला एपिसोड भी देखने को मिलेगा पर यह अगला एपिसोड कब आएगा इसे लेकर दर्शकों के बीच काफी टेंशन का माहौल है। दर्शकों की इसी कन्फ्यूजन को दूर करने के लिए, आइए बात करते हैं इसके अगले एपिसोड कब देखने को मिलेंगे।
प्यार टेस्टिंग के अब तक आए एपिसोड्स की संख्या-
1 एपिसोड: रिश्ता कन्फर्म्ड या रिजेक्टेड।
2 एपिसोड: शादी पेंडिंग लिव इन ट्रेडिंग।
3 एपिसोड: बच गए पर फंस गए।
4 एपिसोड: प्यार का डबल शॉट।
5 एपिसोड: दिल या डील।
6 एपिसोड: क्या प्यार अभी बाकी है।
7 एपिसोड: टी एंड सी रिमूव्ड प्यार अप्रूव्ड।
प्यार टेस्टिंग एपिसोड 8 रिलीज डेट-
इस वेब सीरीज की कहानी को जिस तरह से बीच से ही खत्म कर दिया गया है उसे देखकर साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि इसकी कहानी 7 एपिसोड में कंप्लीट नहीं हुई है। और अगर बात करें इसके आने वाले आठ वें एपिसोड की,तो यह हमें अगले शुक्रवार यानी 21 फरवरी 2025 के दिन रात 12:00 बजे देखने को मिलेगा।
1,2,3,4,5,6,7 एपिसोड की कहानी संक्षिप्त में-
Zee5 कि यह वेब सीरीज मुख्य तौर से काफी जटिल मुद्दे पर आधारित है। जिससे कभी ना कभी हर एक इंसान गुजरता है। जोकि शादी से पहले अपनी वाइफ के साथ लिव इन में रहने के विचार को दर्शाती है। और यह सब इसलिए, की शादी से पहले लड़का और लड़की एक दूसरे को जान सके और समझ सकें।
ताकि शादी होने के बाद लड़ाई झगड़ा नाम और दोनों के रिश्ते की बॉन्डिंग लाइफ टाइम तक बनी रहे। हालांकि जिस तरह से इसके निर्देशक शिव वर्मा और सप्तराज चक्रवर्ती ने कहानी को एग्जीक्यूट किया है वह स्क्रीन पर उतना ज्यादा प्रभावशाली नहीं नज़र आता, जितना होना चाहिए था।
निष्कर्ष-
यदि आपको प्यार टेस्टिंग वेब सीरीज अच्छी लगी है और इसके अगले एपिसोड का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं तो आपको करना होगा आने वाले शुक्रवार का इंतजार। हालांकि फिलहाल इस बात की पुष्टि नहीं की गई है, कि आने वाले शुक्रवार, इसका एक एपिसोड रिलीज किया जाएगा या फिर एक से अधिक।
READ MORE
Dhoom Dhaam Review: नेटफ्लिक्स की थ्रिलर-रोमांस फिल्म, प्रतीक गांधी और यामी गौतम के साथ।
Pyaar Testing:80 साल की दादी की लव स्टोरी से लेकर, लिव इन तक का सफर।
किचन की उथल पुथल वाली मिसेज़ मूवी देखने से पहले जाने फ़िल्म के बारे मे यह 5 बाते।