pushpa2 alluarjun kids promotion:जैसा कि आप सभी जानते हैं अल्लू अर्जुन की नई फिल्म ‘पुष्पा 2’ चर्चाओं में बनी हुई है, जो कि इस थर्सडे रिलीज होने वाली है।इसके रिलीज से पहले इनकी पूरी टीम ज़ोरो शोरो से फिल्म के प्रमोशन में लगी हुई है।
बीते दिनों पुष्पा 2 की पूरी टीम हैदराबाद में इसके प्रमोशन के लिए गई थी जिसमें पूरी टीम के साथ-साथ अल्लू अर्जुन का बेटा अयान और बेटी अरहा भी शामिल हुए।
फ़िल्म पुष्पा दा राइजिंग की सक्सेस के बाद अब पुष्पा 2 फिल्म की चर्चाएं देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी काफी फैली हुई है।अल्लू अर्जुन के वो फैंस जो बाहरी मुल्कों में रहते हैं वह भी उनकी फिल्म पुष्पा 2 को देखने के लिए काफी एक्साइटेड दिखाई दे रहे हैं।
pic credit instagram
हैदराबाद के अलावा भारत के बिहार प्रदेश में भी पुष्पा 2 फ़िल्म का प्रमोशनल इवेंट ऑर्गेनाइज किया गया था। जहां पर बिहार के लोगों द्वारा भी पुष्पा 2 को काफी सराहा गया और काफी प्यार दिया । इसके बाद भारत के और भी अलग-अलग राज्यों में फिल्म के प्रमोशनल इवेंट्स को ऑर्गेनाइज किया गया जिनमे मुंबई और चेन्नई भी शामिल है।
अल्लू अर्जुन के लाडले ने लिया हिस्सा-
जैसे कि आप जानते हैं बहुत सारी फिल्मों के रिलीज होने से पहले इनके प्री रिलीज इवेंट भी रखे जाते हैं ऐसा ही पुष्पा 2 के साथ भी किया गया जिसमे परेड ग्राउंड में ऑर्गेनाइज किया गया जिसमे फिल्म के डायरेक्टर के साथ-साथ सभी एक्टर भी शामिल थे लेकिन इस इवेंट के खास मेहमान इसके एक्टर और डायरेक्टर नहीं बल्कि अल्लू अर्जुन के बच्चे थे जोकि शो की जान के रूप में नजर आए और खूब धमाल मचाया।
पुष्पा के सिगनेचर स्टेप-
स्टेज पर जब अल्लू अर्जुन के बच्चों अयान और अरहा को बुलाया गया तो उन्होंने अपने पिता के सिगनेचर स्टेप को दर्शकों के सामने रखा जो की पुष्पा का वह फेमस डायलॉग है “झुकेगा नहीं साला” जिसे देखकर अल्लू अर्जुन काफी इमोशनल भी होते हुए दिखाई दिए।
हालांकि इससे पहले भी पुष्पा के रिलीज के समय भी अल्लू अर्जुन के बच्चे फिल्म के प्रमोशनल इवेंट्स में शामिल हुए थे पर पहली बार है कि वह अपने इस अंदाज में अपने पिताजी के डायलॉग बोलते हुए भी नजर आए हैं।
इन सभी मोमेंट्स को कैप्चर करते हुए रश्मिका और साथ-साथ जनता ने भी खूब मजे लिए।
READ MORE
UI The Movie Warner Release:जीने की चाहत हो जाएगी खत्म,UI के अनुसार सरवाइव करना होगा इतना कठिन