Pushpa 2:अल्लू अर्जुन की इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्म जिसकी एडवांस बुकिंग ने देश और विदेश में तहलका मचा दिया है 5 दिसंबर 2024 को थिएटर में रिलीज के लिए तैयार है। तेलुगु भाषा की यह फिल्म जिसका डायरेक्शन सुकुमार ने किया है।
और इसके बजट की बात की जाए तो 400 से 500 करोड़ में बनाई गई यह तेलुगू लैंग्वेज में रिलीज के लिए तैयार है। फिल्म का प्रोडक्शन माइथ्री मूवी मेकर्स,ए आर फिल्म स्टूडियो और मुत्तमसेट्टी मीडिया के द्वारा किया गया है।
फिल्म की कहानी क्राइम एक्शन थ्रिलर ड्रामा पर बेस्ड है, जिसमें आपको खूब सारे मार काट वाले एक्शन सीन्स देखने को मिलेंगे।फ़िल्म के मुख्य कलाकार है अल्लू अर्जुन, फहद फाजिल, रश्मिका मंदना,श्री लीला, दयानंद रेड्डी,राव रमेश आदि जैसे बेहतरीन कलाकार इस फ़िल्म में आपको देखने को मिलेंगे।
फिल्म की एडवांस बुकिंग से जुड़े जो आंकड़े सामने आए हैं वह आपको पूरी तरह से हैरान कर देंगे। यह फिल्म इस साल की बेस्ट फिल्म होने वाली है।जिस तरह 2023 में एनिमल, पठान, जवान मूवी ने नए रिकॉर्ड बनाए थे उसी तरह यह फिल्म इस साल पहले से बने हुए सभी रिकार्ड्स को तोड़ने वाली है।
पुष्पा 2 एडवांस्ड बुकिंग ने USA में मचाया धमाल –
अल्लू अर्जुन सभी फिल्म मेकर्स की फर्स्ट चॉइस बन चुके हैं जिस तरह उनकी फिल्म एडवांस बुकिंग के लिए परफॉर्म कर रही है उस तरह से तो यही लग रहा है कि हर फिल्म मेकर अपनी फिल्म में अल्लू अर्जुन को ही हीरो लेना चाहेगा। फिल्म की रिलीज से पहले ही फिल्म का पूरा बजट निकलने की पूरी उम्मीद है।
अल्लू अर्जुन की इस आने वाली फिल्म ने ना सिर्फ इंडिया बल्कि और भी कई देशों में एडवांस बुकिंग में नए रिकॉर्ड बना दिये है।
USA के डिस्ट्रीब्यूटर्स के अकॉर्डिंग अभी तक अल्लू अर्जुन की इस फिल्म ने एडवांस बुकिंग में 1 मिलियन डॉलर की कमाई कर ली है जिसे अगर इंडियन रुपीस में देखी जाए तो लगभग 8 करोड रुपए है। जो अब तक की पहली भारतीय फिल्म है किसी अन्य देश में इतने बड़े लेवल पर प्री सेलिंग करने वाली।
कनाडा और नॉर्थ अमेरिका में भी रहा अच्छा परफॉरमेंस –
सिर्फ USA ही नहीं बल्कि एडवांस बुकिंग खुलते ही कनाडा और नॉर्थ अमेरिका में भी इस फिल्म ने प्री सेलिंग के नए रिकॉर्ड बना दिए हैं। दोनों ही देश में धड़ल्ले से इस फिल्म के टिकट बिक रहे हैं।
इंडिया में फैन्स को है फ़िल्म से बड़ी उम्मीदे –
भले ही इंडिया में अभी फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू नहीं हुई है लेकिन जिस तरह का कलेक्शन प्री सेलिंग से इस फ़िल्म ने किया है उससे फैन्स और मेकर्स को पूरी उम्मीद है कि ये तेलुगु लैंग्वेज की फिल्म 1000 करोड़ से ऊपर की कमाई करके भारत में नए रिकॉर्ड बनाएगी।
तेलुगू लैंग्वेज की इस फिल्म की धूम न सिर्फ भारत में बल्कि अंतर्राष्ट्रीय लेवल पर भी यह फिल्म अपनी एडवांस बुकिंग से तहलका मचाए हुए है जिसने सभी को हैरानी में डाल दिया है।
जिस तरह फिल्म के एडवांस बुकिंग चल रही है यह फिल्म अपने रिलीज के पहले दिन ही कई नए चौकाने वाले रिकॉर्ड बनाकर खड़े कर देगी। अभी फिल्म के प्रीमियर के कई दिन बाकी है और फिल्म ने अपनी एडवांस बुकिंग से 10 करोड़ का आंकड़ा लगभग पूरा ही कर लिया है।
बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में रहेगा कहानी का अहम रोल –
पहले से इस फिल्म का जितना ज्यादा बज बना हुआ हो उससे कोई फर्क नहीं पड़ता। फ़िल्म कामयाब तभी होगी जब इस फिल्म की कहानी भी खुद में दमदार होगी, ऑडियंस को खुद के साथ रिलेट करने वाली और लास्ट तक इंगेज रखने वाली। जैसा की फिल्म का ट्रेलर आया है।
उस हिसाब से फिल्म में काफी कुछ हो सकता है ऑडीयंस को खुद से बांध के रखने वाला। लेकिन यह सब तो हमें 5 दिसंबर 2024 को फिल्म की रिलीज होने के बाद ही पता चलेगा।तब तक करना होगा थोड़ा इंतजार।