Pushpa 2 Actor Suffering From ADHD: पुष्पा 2 के विलेन का दिमाग हुआ आउट ऑफ़ कंट्रोल

Pushpa 2 Actor Suffering From ADHD

इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्म जिसका बज्ज बहुत जादा बना हुआ है फैन्स इस फिल्म की रिलीज का इंतज़ार बेसबरी से कर रहे है ऐसे में फिल्म के एक्टर की खतरनाक बीमारी को लेकर ऐसी खबर सामने आना फैन्स के लिए एक बहुत बड़े झटके की बात हो सकती है।पुष्पा 2 अल्लू अर्जुन स्टारर फिल्म जो इस साल की एक बड़ी फिल्म होने वाली है, फिल्म के विलेन भंवर सिंघ का किरदार कर रहे एक बेहतरीन कलाकार फहद फासिल उम्र के इस पड़ाव पर एक खतरनाक बीमारी से जूझ रहे है जिसका इलाज होना नामुमकिन है। जबसे ये खबर सामने आयी है फैन्स को एक तगड़ा झटका लगा है।

आखिर किस बीमारी से जूझ रहे है फहद फासिल?

पुष्पा 2 के भंवर सिंह 41 साल की उम्र में एक ऐसी बीमारी से लड़ रहे है जिसका इलाज इस उम्र में होना नामुमकीन है। दरअसल फहद फासिल को ADHD नाम की बीमारी है जिसका फुल फॉर्म है अटेंश डेफिसिट हाइपरएक्टिविटी डिसऑर्डर।इस बीमारी में रोगी का खुद पर मेन्टली कंट्रोल पूरी तरह से खत्म हो जाता है।

अगर ये बीमारी कम उम्र में होती है तो एक सामान्य स्टेज मानी जाती है और इसका इलाज भी मुमकिन होता है लेकिन जिस तरह पुष्पा 2 विलेन भंवर सिंह को ये बिमारी 41 की उम्र में हुई है तो इसकी स्टेज काफी सीरियस है।


आप इस बीमारी को लाइलाज की केटेगरी में रख सकते है। क्यूंकि इस उम्र में ADHD नाम की इस बीमारी का इलाज सम्भव नहीं है।

खुद फहद फासिल ने किया अपनी बीमारी का खुलासा –

एक इवेंट के दौरान कोठामंगलम के पीस वैली चिल्ड्रेन विलेज में अपनी इस खतरनाक बीमारी की बात आम की।आपको बात दे फहद फासिल एक बहुत ही बेहतरीन एक्टर है और हाल ही में उनकी फिल्म आवेशम रिलीज हुई है जिसकी चर्चाओं के बीच फहद फासिल की बीमारी की चर्चा ने भी तूल पकड़ लिया है।


दरअसल ये एक लाइलाज बीमारी है और खुद फहद फासिल ने इसका खुलासा भी किया है। इवेंट के दौरान गाँव में घूमते हुए एक डॉक्टर से बात चीत करते हुए फहद ने पूछा कि ADHD बीमारी क्या है और क्या अगर इसका पता 41 कि उम्र में चले तो क्या इसपर कंट्रोल किया जा सकता है?


इसके जवाब में डॉक्टर ने बताया कि ADHD एक न्यूरोडेवलपमेंट डिसऑर्डर है जिससे ग्रस्त होने पर आपकी कॉन्शीसनेस , बिहेवियर और इपल्सिव सिस्टम सबसे जादा प्रभावित हो जाता है और आपका दिमाग पूरी तरह से आपके कंट्रोल से बाहर हो जाता है ये तब और भी जादा सीरियस बीमारी साबित होती है जब 41जैसी जादा उम्र में होती है अगर बचपन में हो तो इस बीमारी को खत्म किया जा सकता है।

Panchayat Season 3 Review in hindi: अनलिमिटेड फन, पॉलिटिक्स और इमोशंस से भरी होगी इस बार की पंचायत

Rate this post

Author

  • amir khan

    हेलो दोस्तों मेरा नाम आमिर खान है और मैंने मॉस कॉम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है । मै बॉलीवुड से जुडी हुई न्यूज़ पब्लिश करता हूँ ये न्यूज़ मै इंस्टाग्राम और अलग अलग शोशल नेटवर्किंग साईट से निकालता हूँ ताकि आप लोगो तक बॉलीवुड से जुडी खबर सबसे पहले पंहुचा सकूँ मेरे द्वारा लिखी गई कोई भी न्यूज़ अभी तक फ़र्ज़ी साबित नहीं हुई है मै यही कोशिश करता हूँ के अपने पाठको तक सही खबर ही पहुचाऊं धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment