जानिये क्या यह ‘पब्लिक डिसऑर्डर’ बनेगी आपकी पसंदीदा क्राईम सीरीज

Public Disorder Review Hindi

Public Disorder Review Hindi:नेटफ्लिक्स पर “पब्लिक डिसऑर्डर” नाम की इटालियन वेब सीरीज को रिलीज़ कर दिया गया है जो कि आपको हिंदी में देखने को मिल जाएगी यह एक क्राईम ड्रामा सीरीज है। जिसके सभी एपिसोड 40 से 60 मिनट के बीच के देखने को मिलेंगे आइये जानते हैं कैसी है यह सीरीज।

कहानी

एक प्रदर्शन में हुए हादसे के कारण इस दंगे को जो नियंत्रित कर रहे हैं उन सदस्यों की टीम में आपस में तनाव पैदा हो जाता है। यह सभी दंगा नियंत्रण सदस्य अपने काम और जिंदगी को किस तरह से संतुलन में करने में लगे हैं यही इस सीरीज का आधार है

मेकर के द्वारा सीरीज में यह दिखाया गया कि इस तरह की पुलिस वाली जॉब में किन-किन तरह की परेशानियां और कठनाईया उठानी पड़ती हैं जिसे आम जनता नहीं समझती। पूरी सीरीज में हमें पुलिस वालों की जिंदगी मैं चल रहे उतार चढ़ाव को डिटेल में समझाया गया है। अगर आपके पास इस हफ्ते देखने लायक कुछ भी नहीं है तब टाइम पास करने के लिए आप इस सीरीज को एक बार देख सकते हैं।

Public Disorder Review Hindi

PIC CREDIT X

पॉजिटिव और नेगेटिव पॉइंट

सीरीज हाई बजट होने के बावजूद अपने वीएफएक्स कलर ग्रेडिंग और सिनेमैटोग्राफी में कही पीछे दिखाई पड़ती है यह पूरी डार्क थीम पर फिल्माई गई है अगर आपको कलरफुल सीरीज या फिल्में देखना पसंद है तब आप इस शो से दूर ही रहे क्योंकि यहां आपको कलर के मामले में सिर्फ निराशा ही हासिल होने वाली है।इसका कैमरा वर्क काफी अच्छा है।

जो भी दंगे के सीन और पुलिस सेटअप को फिल्माया गया है वह एक फ्रेश हो रियल फील देने वाला है। कहानी में हमें बहुत कुछ नया देखने को मिलता है जिसे देखकर काफी मजा आता है। हर एक एपिसोड को इस तरह से खत्म किया जाता है कि आपके अंदर आगे के शो को देखने की उत्सुकता जागे।

अगर आपको सीरीज के अंदर ड्रामा देखना पसंद नहीं है तो यहां पर आपको थोड़ी बोरियत हो सकती है सीरीज को टोटल 6 एपिसोड में डिवाइड करके रिलीज किया गया है।

पब्लिक डिसऑर्डर के किसी भी किरदार से आप इमोशनली रूप से कनेक्ट नहीं कर पाते हैं जो की सबसे बड़ी डिसएप्वाइंटिंग चीज है हर पुलिस ऑफिसर की जिंदगी में कुछ न कुछ प्रॉब्लम चल रही है पर आप उन प्रॉब्लम से बिल्कुल भी जुड़ाव महसूस नहीं करते।

निष्कर्ष

अगर आपको लंबे क्राईम ड्रामा शो देखना पसंद है तब आप अपना टाइम इसे दे सकते हैं कैरेक्टर के प्रेजेंटेशन फैमिली और फ्रेंडशिप को जिस तरह से प्रेजेंट किया गया है वह देखने में काफी शानदार है इसे फिल्मीड्रिप की तरफ से से दिए जाते हैं पांच में से ढाई स्टार

READ MORE

Paatal Lok 2:हाथी राम चौधरी के नए अवतार से मिलें इस दिन।

कैसे ‘संक्रांतिकी वस्तुनम’ वेंकटेश की एक बड़ी हिट साबित होगी

Author

  • amir khan

    हेलो दोस्तों मेरा नाम आमिर खान है और मैंने मॉस कॉम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है । मै बॉलीवुड से जुडी हुई न्यूज़ पब्लिश करता हूँ ये न्यूज़ मै इंस्टाग्राम और अलग अलग शोशल नेटवर्किंग साईट से निकालता हूँ ताकि आप लोगो तक बॉलीवुड से जुडी खबर सबसे पहले पंहुचा सकूँ मेरे द्वारा लिखी गई कोई भी न्यूज़ अभी तक फ़र्ज़ी साबित नहीं हुई है मै यही कोशिश करता हूँ के अपने पाठको तक सही खबर ही पहुचाऊं धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment